विज्ञापन
This Article is From Sep 12, 2016

दल खालसा ने ‘पवित्र शहर दर्जा’ टिप्पणी को लेकर केजरीवाल पर साधा निशाना

दल खालसा ने ‘पवित्र शहर दर्जा’ टिप्पणी को लेकर केजरीवाल पर साधा निशाना
अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
चंडीगढ़: दल खालसा ने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर आप के सत्ता में आने पर अमृतसर को पवित्र शहर का दर्जा प्रदान करने की बात करने के लिए आज निशाना साधते हुए कहा कि यह ‘सोचा समझा प्रयास’ है जिसका उद्देश्य 2017 के पंजाब विधानसभा चुनाव में वोटों के लिए सिखों की भावनाओं का लाभ उठाना है.

पार्टी के पूर्व अध्यक्ष एचएस धामी ने कहा कि अमृतसर के लिए पवित्र शहर दर्जा की मांग पहली बार 1980 के दशक में उठी थी जिसे न केवल तत्कालीन सरकार ने खारिज कर दिया था बल्कि भाजपा सहित अन्य हिंदूवादी समूहों ने उसे ‘साम्प्रदायिक रंग देते हुए’ उसका विरोध भी किया था.

उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में केजरीवाल सहित अन्य नेता यदि यह सोचते हैं कि वे ऐसी ‘चुनावी चालबाजियों’ से सिखों का दिल जीत लेंगे तो वे बहुत ही गलत समझ रहे हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दल खालसा, टिप्पणी, अरविंद केजरीवाल, Dal Khalsa, Comment, Arvind Kejriwal