विज्ञापन
This Article is From Jun 15, 2012

'दादा' ने मांगा 'दीदी' का समर्थन

नई दिल्ली:
राष्ट्रपति पद के संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन के उम्मीदवार के रूप में केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी  को अपनी छोटी बहन बताते हुए उनसे समर्थन मांगा। साथ ही उन्होंने खुद को उम्मीदवार बनाए जाने पर कहा कि वह इससे सम्मानित महसूस कर रहे हैं।

अपनी उम्मीदवारी की घोषणा के बाद पहली बार मीडिया से मुखातिब प्रणब ने कहा कि मैं इसके लिए संप्रग के सभी सहयोगी दलों को धन्यवाद देता हूं। खासकर सोनिया जी का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने मेरी उम्मीदवारी की घोषणा की। मैं इस प्रस्ताव को स्वीकार करता हूं।

मुखर्जी ने कहा कि हमने सभी राजनीतिक दलों से अपील की है कि वे अपना समर्थन दें। अपने लम्बे राजनीतिक करियर के दौरान मुझे सभी पार्टियों और उनके नेताओं का समर्थन और प्यार मिला है। अगले कुछ हफ्तों तक मैं सभी से समर्थन मांगूंगा।

यह पूछे जाने पर क्या वह ममता बनर्जी से भी समर्थन मांगेंगे, उन्होंने कहा कि मैं उनसे भी समर्थन मांगूगा, वह मेरी छोटी बहन जैसी है। उन्होंने कहा कि उनके बाद वित्त मंत्री की जिम्मेदारी कौन सम्भालेगा, यह प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह तय करेंगे।

उल्लेखनीय है कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की ओर से प्रणब मुखर्जी को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुने जाने की घोषणा की गई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ममता बनर्जी, प्रणब मुखर्जी, राष्ट्रपति पद, Pranab Mukherjee, Mamta Banerjee, President Of India