विज्ञापन
This Article is From Dec 06, 2015

नरेंद्र दाभोलकर के परिजन का आरोप, किरेन रिजिजू ने संसद को गुमराह किया

नरेंद्र दाभोलकर के परिजन का आरोप, किरेन रिजिजू ने संसद को गुमराह किया
केंद्रीय मंत्री रिजिजू
नई दिल्ली: नरेंद्र दाभोलकर के परिजन ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरेन रिजिजू पर आरोप लगाया है कि उन्होंने अपना यह बयान देकर संसद को गुमराह किया है कि तर्कवादी दाभोलकर, कन्नड़ लेखक एम एम कलबुर्गी और वामपंथी नेता गोविंद पानसरे की हत्या के मामलों में कोई संबंध नहीं है।

दिवंगत तर्कवादी और महाराष्ट्र अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति (एमएएनएस) के संस्थापक रहे दाभोलकर के बेटे हामिद दाभोलकर ने कहा कि तीनों हत्याकांडों के बीच ‘‘बहुत कुछ मिलता-जुलता’’ है।

उन्होंने कहा, ‘‘यह बयान तथ्यों पर आधारित नहीं है और संसद को गुमराह किया जा रहा है। तीनों हत्याकांडों को अंजाम देने का तरीका एक जैसा है जिसकी अनदेखी नहीं की जा सकती।’’
एमएएनएस के राज्य अध्यक्ष अविनाश पाटिल और हामिद दाभोलकर ने कहा, ‘‘इन तीनों हत्याकांडों की जांच एजेंसी ने कहा है कि हत्या किसी आपसी रंजिश की वजह से नहीं हुई बल्कि विचारों के विरोध के कारण हुई जिसके लिए तीनों वरिष्ठ लोग अपने-अपने क्षेत्रों में लड़ रहे थे।’’

उन्होंने दावा किया कि पानसरे के परिवार की ओर से दाखिल एक रिट याचिका में यह रिकॉर्ड पर आया है कि रुद्र पाटिल नाम के एक शख्स की पानसरे हत्याकांड में कुछ भूमिका थी। रुद्र गोवा बम धमाका मामले में भी आरोपी है। उन्होंने कहा कि रुद्र पाटिल की पत्नी अदालत में समीर गायकवाड़ की पैरवी कर रही है। समीर पानसरे हत्याकांड में गिरफ्तार किया जा चुका है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र दाभोलकर, किरेन रिजिजू, हामिद दाभोलकर, Narendra Dabholkar, Kiren Rijiju, Hamid Dabholkar