विज्ञापन
This Article is From May 24, 2021

साइक्लोन यास : रेलवे ने बिहार समेत कई राज्यों की 25 ट्रेनें रद्द कीं, जानिए कौन सी ट्रेनें कब रहेगी कैंसल

Indian Railways Cancelled Trains List :रेलवे ने साइक्लोन यास (Yaas) को देखते हुए बिहार समेत कई राज्यों की 25 ट्रेनें रद्द कर दी हैं. आप भी जानिए कौन सी ट्रेनें कब कैंसल रहेगी.

साइक्लोन यास : रेलवे ने बिहार समेत कई राज्यों की 25 ट्रेनें रद्द कीं, जानिए कौन सी ट्रेनें कब रहेगी कैंसल
Eastern Railway ने चक्रवाती तूफान यास को देखते हुए कैंसल ट्रेनों की पूरी लिस्ट जारी की है
नई दिल्ली:

ईस्टर्न कोस्टल रेलवे ने साइक्लोन यास (Cyclone Yaas) को देखते हुए बिहार समेत कई राज्यों की 25 ट्रेनें रद्द कर दी हैं. आप भी जानिए कौन सी ट्रेनें कब कैंसल रहेगी. पूर्वी तटीय रेलवे (Eastern Coastal Railway) ने इसके लिए 25 ट्रेनों की एक सूची जारी की है, जिसमें विवरण है कि चक्रवाती तूफान यास के कारण कौन सी ट्रेन कब तक कैंसल (Cyclone Yaas Trains Cancelled) रहेगी. रेलवे ने जिन राज्यों के स्थानों की ट्रेनें कैंसल की हैं, उनमें बिहार, असम, बंगाल, कर्नाटक औऱ तमिलनाडु समेत कई राज्य शामिल हैं. रेलवे ने कहा है कि तूफान यास के कारण रेल यात्रियों को कोई परेशानी न हो, लिहाजा ट्रेनें को लेकर पहले ही शेड्यूल जारी किया गया है. जो ट्रेनें इन रूटों पर निर्धारित रेलवे समयसारिणी (Railway Cancelled Trains List) के अनुसार चलने वाली हैं भी, उनके लिए भी रेल यात्रियों को शेड्यूल देखने के बाद ही घर से रेलवे स्टेशन रवाना होने की सलाह दी है. तूफान की वजह से कैंसल ट्रेनों की सूची नीचे दी गई है.

रेलवे ने इससे पहले साइक्लोन ताउते के दौरान भी तटीय इलाकों की 56 ट्रेनों को रद्द किया था. इनमें महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक और केरल से संबंधित रेलगाड़ियां शामिल थीं. तूफान ताउते के दौरान इन राज्यों में भारी बारिश, तेज हवाओं का कहर देखने को मिला था. रेलवे की तैयारियों से यात्रियों को भी ऐन मौके पर ट्रेन रद्द होने की असहज स्थिति का सामना नहीं करना पड़ा था. साइक्लोन यास इस बार पश्चिम बंगाल और ओडिशा पर कहर बरपा सकता है. 26 मई को ये प्रचंड रूप लेकर बंगाल और ओडिशा के तटीय इलाकों में तूफानी हवाओं और भारी बारिश लेकर आएगा.

ट्रेन नंबर-प्रस्थान-गंतव्य-तारीख
02510-गुवाहाटी-बेंगलुरु कैंट- 24-25 मई
05228-मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर- 24 मई
02643-एर्नाकुलम-पटना- 24,25 मई
05930-न्यू तिनसुकिया-तांबरम-24 मई
02254-भागलपुर-यशवंतपुर-26 मई 
02376-जसदीह-तांबरम-26 मई
02507-त्रिवेंद्रम सेंट्रल-सिलचर-26 मई
02552-कामाख्या-यशवंतपुर-26 मई
02611-चेन्नई सेंट्रल-न्यू जलपाईगुड़ी-26 मई
08419-पुरी-जयानगर-27 मई
08540-पटना-पुरी-25 मई
02249-केएसआर बेंगलुरु-न्यू तिनसुकिया-25 मई
02509-बेंगलुरु कैंट-गुवाहाटी-27,28 मई
02508-सिलचर त्रिवेंद्रम सेंट्रल-27 मई
05929-तांबरम-न्यू तिनसुकिया-27 मई
02250-न्यू तिनसुकिया-बेंगलुरु-28 मई
02551-यशवंतपुर-कामाख्या-29 मई
02612-न्यू जलपाईगुड़ी-चेन्नई -28 मई
02644-पटना-एर्नाकुलम-27,28 मई
02516-अगरतला-बेंगलुरु केंट-25 मई
02515-बेंगलुरु केंट-अगरतला-25 मई
02253-यशवंतपुर-भागलपुर-29 मई
06578-गुवाहाटी-यशवंतपुर-24 मई
07029-गुवाहाटी-सिकंदराबाद-26 मई
02375-तांबरम-जसीदीह-29 मई

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com