गुजरात के तटीय इलाकों में पहुंचे चक्रवाती तूफान ‘तौकते' (CycloneTauktae) ने जानमाल को नुकसान पहुंचाया है. कर्नाटक में एक और महाराष्ट्र में दो की मौत हुई है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि तौकते अगले 24 घंटे में प्रचंड रूप धारण कर सकता है इसका असर गुजरात के तटीय इलाकों में दिखाई देगी. गुजरात और महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में तमाम अस्पतालों से कोरोना के मरीजों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने रविवार को ये चेतावनी जारी की है. आईएमडी के अनुसार, तौकते तूफान के 17 (मई) की शाम तक गुजरात तट पर पहुंचने की संभावना है. यह 18 मई को तड़के पोरबंदर और भावनगर जिले में महुवा के बीच से गुजरात के तट को पार करेगा. गुजरात और दमन एवं दीव के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया गया है. तस्वीरों में देखिए तूफान का कहर...
महाराष्ट्र के जलगांव के आंचलवाडी में तूफान के कारण एक पेड़ गिरने से दो सगी बहनें इसकी चपेट में आ गई, जिनकी मौत हो गई.
पुणे की खेड तहसील में तूफान के कहर से दो आंगनवाड़ी कार्यालय समेत 70 के करीब घर क्षतिग्रस्त हो गए.
गुजरात में तूफान को लेकर गश्त के दौरान लोगों को अलर्ट करती इंडियन कोस्ट गार्ड की टीम
साइक्लोन तौकते के कारण क्षतिग्रस्त हुए अस्थायी ढांचे
केरल के अलपुझा जिले के कई इलाकों में घरों के भीतर घुसा बाढ़ का पानी. तूफान तौकते के बाद केरल में पिछले दो दिनों से भारी बारिश हो रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं