विज्ञापन
This Article is From May 16, 2021

तूफान तौकते ने ली 3 की जान, गुजरात में धारण करेगा प्रचंड रूप, तस्वीरों में देखें मंजर

Cyclone ​​Tauktae Alert: आईएमडी के अनुसार, तौकते तूफान के 17 (मई) की शाम तक गुजरात तट पर पहुंचने की संभावना है. यह 18 मई को तड़के पोरबंदर और भावनगर जिले में महुवा के बीच से गुजरात के तट को पार करेगा.

तूफान तौकते ने ली 3 की जान, गुजरात में धारण करेगा प्रचंड रूप, तस्वीरों में देखें मंजर
Cyclone ​​Tauktae
नई दिल्ली:

गुजरात के तटीय इलाकों में पहुंचे चक्रवाती तूफान ‘तौकते' (CycloneTauktae) ने जानमाल को नुकसान पहुंचाया है. कर्नाटक में एक और महाराष्ट्र में दो की मौत हुई है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि तौकते अगले 24 घंटे में प्रचंड रूप धारण कर सकता है इसका असर गुजरात के तटीय इलाकों में दिखाई देगी. गुजरात और महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में तमाम अस्पतालों से कोरोना के मरीजों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने रविवार को ये चेतावनी जारी की है. आईएमडी के अनुसार, तौकते तूफान के 17 (मई) की शाम तक गुजरात तट पर पहुंचने की संभावना है. यह 18 मई को तड़के पोरबंदर और भावनगर जिले में महुवा के बीच से गुजरात के तट को पार करेगा. गुजरात और दमन एवं दीव के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया गया है. तस्वीरों में देखिए तूफान का कहर...

महाराष्ट्र के जलगांव के आंचलवाडी में तूफान के कारण एक पेड़ गिरने से दो सगी बहनें इसकी चपेट में आ गई, जिनकी मौत हो गई. 

meahsm78

Maharashtra Cyclone Tauktae Jalgaon Impact

पुणे की खेड तहसील में तूफान के कहर से दो आंगनवाड़ी कार्यालय समेत 70 के करीब घर क्षतिग्रस्त हो गए. 

g9afv9jg

Pune Cyclone Tauktae Impact

गुजरात में तूफान को लेकर गश्त के दौरान लोगों को अलर्ट करती इंडियन कोस्ट गार्ड की टीम

q4qrivco

Indian Coast Guard Alerting People In Gujarat

साइक्लोन तौकते के कारण क्षतिग्रस्त हुए अस्थायी ढांचे

kh6394to

केरल के अलपुझा जिले के कई इलाकों में घरों के भीतर घुसा बाढ़ का पानी. तूफान तौकते के बाद केरल में पिछले दो दिनों से भारी बारिश हो रही है.

qf3kcrd

Kerala Alpuzha Cyclone Tauktae Flood

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com