विज्ञापन
This Article is From Oct 28, 2014

चक्रवात नीलोफर : करीब 30,000 लोगों को हटाया जाएगा

चक्रवात नीलोफर : करीब 30,000 लोगों को हटाया जाएगा
अहमदाबाद:

चक्रवाती तूफान के मद्देनजर बुधवार को गुजरात के तटीय इलाकों से करीब 30,000 लोगों को कच्छ जिले के सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जाएगा।

इस तूफान के गुजरात की ओर रुख करने के बाद प्रशासन ऐहतियाती कदम उठा रहा है। कच्छ के जिलाधीश ने प्रशासन से कहा है कि आठ तहसीलों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने काम शुरू किया जाए।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार नीलोफर के आगामी एक नवंबर के कच्छ के नालिया गांव के निकट दस्तक देने की उम्मीद है। पहले 31 अक्तूबर का पूर्वानुमान लगाया गया था।

कच्छ के कलेक्टर महेश पटेल ने कहा, 'हमने आठ तहसीलों के 128 गांवों में करीब 30,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जाएगा। ये सभी गांवों तट के निकट है। मौसम विभाग के आखिरी पूर्वानुमान के आधार पर हम कल से इन गांवों को खाली कराने का काम शुरू करेंगे।'

उधर, भारतीय तटरक्षक बल नीलोफर के कारण पैदा होने वाली किसी भी स्थिति को निपटने के लिए तैयारी कर रहा है। कमांडर, तटरक्षक बल (उत्तर पश्चिम क्षेत्र) कुलदीप सिंह शेरांव ने कहा, 'तटरक्षक बल चक्रवाती तूफान के कारण पैदा होने वाली किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए तैयार है।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नीलोफर, नीलोफर तूफान, चक्रवात, गुजरात तट, Cyclone Nilofar, Gujarat Coast, Nilofar, Gujarat
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com