विज्ञापन
This Article is From Nov 28, 2016

लोकसभा और राज्यसभा में नोटबंदी के विरोध में विपक्ष ने किया हंगामा

लोकसभा और राज्यसभा में नोटबंदी के विरोध में विपक्ष ने किया हंगामा
राज्यसभा में विरोध प्रदर्शन (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: नोटबंदी के विरोध में विपक्ष ने दोनों सदनों में हंगामा किया. राज्यसभा की कार्यवाही जहां स्थगित हो गई, वहीं लोकसभा में विपक्ष ने खूब हंगामा किया और फिर अपनी बात रखी. इससे पहले भी विपक्ष के हंगामे के बाद लोकसभा की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा था.

इससे पहले सुबह नोटबंदी को लेकर संसद की कार्यवाही में आज भी विपक्ष ने हंगामा किया. राज्यसभा की कार्यवाही आरंभ होते ही विपक्षी नेताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी थी.

पीठासीन अधिकारी उपसभापति पीजे कुरियन के लगातार आग्रह के बाद भी विपक्षी दलों के नेता बैठने को तैयार नहीं थे और वह लगातार नारेबाजी करते रहे.

बता दें कि देश में नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा 500 और 1000 के नोटों को बंद करने के बाद विपक्ष ने लोगों की समस्या के मद्देनजर विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. देश के लगभग सभी इलाकों में लोगों को नोटबंदी के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
संसद, राज्यसभा, लोकसभा, नोटबंदी, Parliament, Rajya Sabha, Lok Sabha, Note Ban