
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को CRPF जवान का संदेश
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पैरामिलिट्री फोर्सेज के जवानों से होता है भेदभाव
न पेंशन और न एक्स सर्विस मैन का कोटा
जवान ने कहा-दुख को समझने वाला कोई नहीं
कहा जा रहा है कि यह वीडियो 16 अक्टूबर 2016 का है. 2004 के बाद से पैरा मिलिट्री फोर्सेज के जवानों को पेंशन नहीं दी जाती और न ही आतंकवादी कार्रवाई में मरने के बाद शहीद का दर्जा दिया जाता है.
हमारे साथ भेदभाव क्यों किया जाता है
देश के पीएम मोदी तक एक संदेश पहुंचाना चाहता हूं. हम लोग सीआरपीएफ वाले इस देश में कौन-सी ड्यूटी है, जो नहीं करते. लोकसभा चुनाव से लेकर पंचायत चुनाव तक और मंदिर से लेकर मस्जिद तक ड्यूटी करते हैं. भारतीय सेना और अर्द्धसैनिक बलों को मिलने वाली सुविधाओं में इतना अंतर है कि आप सुनेंगे तो हैरान रह जाएंगे. हमारे दुख को समझने वाला कोई नहीं है. सेना को पेंशन मिलती है, हमारी पेंशन भी बंद है. 20 साल बाद नौकरी छोड़कर जाएंगे तो क्या करेंगे. एक्स सर्विस मैन का कोटा, कैंटीन और मेडिकल की सुविधा भी नहीं है. सेना को मिल रही सुविधाओं से हमें ऐतराज नहीं है, उन्हें मिलनी चाहिए. लेकिन हमारे साथ भेदभाव क्यों हो रहा.
CRPF जवान जीत सिंह का वीडियो यहां देखें
बीएसएफ जवान ने लिखी गृहमंत्रालय को चिट्ठी
BSF जवान तेजबहादुर यादव के शिकायती वीडियो का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि एक और BSF जवान की चिट्ठी सामने आई है, जिसने नए सिरे से कई सवाल खड़े कर दिए हैं. नौ पन्नों की यह गोपनीय चिट्ठी केंद्रीय गृहमंत्री को संबोधित कर लिखी गई है, और इस खत में जवान ने खाने से लेकर, कपड़े, रहने की सुविधा, और ड्यूटी के घंटों पर सवाल उठाए हैं.
बीएसएफ जवान तेज बहादुर ने उठाया था खाने को लेकर सवाल
इससे पूर्व बीएसएफ के जवान तेज बहादुर का एक वीडियो सामने आया था जिसमें उन्होंने सीमा पर जवानों को मिल रहे खाने पर सवाल उठाया था. इस मामले को लेकर जांच चल रही है. वहीं केंद्र ने सीमा से लगी पोस्टों पर डाइटिशियन भेजने का फैसला किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआरपीएफ जवान का वीडियो, नरेंद्र मोदी, अर्द्धसैनिक बलों से भेदभाव, जीत सिंह, CRPF, CRPF Jawan Video, Narendra Modi, Jeet Singh