रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर का फाइल फोटो...
पणजी:
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने शनिवार को दावा किया कि केंद्र के नोटबंदी के कदम से मुंबई में सुपारी लेकर हत्या करने, हत्या, जबरन वसूली और मादक पदार्थों की तस्करी समेत अपराध के दर में भारी कमी आई है.
उत्तरी गोवा के अल्डोना क्षेत्र में भाजपा की संकल्प रैली को संबोधित करते हुए पर्रिकर ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया फैसला ऐतिहासिक है. कालाधन, भ्रष्टाचार का धन, आतंक का वित्तपोषण और मादक पदार्थों से मिलने वाले धन को गहरा झटका लगा है'.
उन्होंने दावा किया, 'मुंबई से मेरे एक मित्र बता रहे थे कि सुपारी लेकर की जाने वाली हत्याएं वहां घट गई हैं. सुपारी देने वालों की कमी नहीं है, लेकिन देने के लिए पैसा नहीं है. पिछले 20 दिनों में मुंबई में हत्या की दर आधी हो गई है'. उन्होंने कहा, 'मुंबई में जबरन वसूली की घटनाएं भी कम हो गई हैं. अगर कोई किसी बिल्डर के पास जाता है और धन वसूली का प्रयास करता है तो वह धन देने को तैयार है, लेकिन उस धन का कोई मूल्य नहीं है, क्योंकि वो पुराने नोट हैं. इसकी वजह से जो जबरन वसूली करना चाहते थे, उन्होंने भी इसे रोक दिया है. यहां तक कि गोवा में भी बिल्डरों से जबरन वसूली के प्रयास रूक गए हैं'. पर्रिकर के अनुसार, मुंबई में मादक पदार्थों की आवाजाही धन के अभाव में रूक गई है.
उन्होंने कहा, 'शुक्र है कि नोटबंदी की वजह से मुंबई में अपराध का ग्राफ कम हो गया है. मोदी ने मादक पदार्थ माफियाओं, आतंक का वित्तपोषण करने वालों, जाली नोट और कालेधन वालों का सफाया कर दिया है'.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
उत्तरी गोवा के अल्डोना क्षेत्र में भाजपा की संकल्प रैली को संबोधित करते हुए पर्रिकर ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया फैसला ऐतिहासिक है. कालाधन, भ्रष्टाचार का धन, आतंक का वित्तपोषण और मादक पदार्थों से मिलने वाले धन को गहरा झटका लगा है'.
उन्होंने दावा किया, 'मुंबई से मेरे एक मित्र बता रहे थे कि सुपारी लेकर की जाने वाली हत्याएं वहां घट गई हैं. सुपारी देने वालों की कमी नहीं है, लेकिन देने के लिए पैसा नहीं है. पिछले 20 दिनों में मुंबई में हत्या की दर आधी हो गई है'. उन्होंने कहा, 'मुंबई में जबरन वसूली की घटनाएं भी कम हो गई हैं. अगर कोई किसी बिल्डर के पास जाता है और धन वसूली का प्रयास करता है तो वह धन देने को तैयार है, लेकिन उस धन का कोई मूल्य नहीं है, क्योंकि वो पुराने नोट हैं. इसकी वजह से जो जबरन वसूली करना चाहते थे, उन्होंने भी इसे रोक दिया है. यहां तक कि गोवा में भी बिल्डरों से जबरन वसूली के प्रयास रूक गए हैं'. पर्रिकर के अनुसार, मुंबई में मादक पदार्थों की आवाजाही धन के अभाव में रूक गई है.
उन्होंने कहा, 'शुक्र है कि नोटबंदी की वजह से मुंबई में अपराध का ग्राफ कम हो गया है. मोदी ने मादक पदार्थ माफियाओं, आतंक का वित्तपोषण करने वालों, जाली नोट और कालेधन वालों का सफाया कर दिया है'.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मनोहर पर्रिकर, नोटबंदी, मुंबई, गोवा, अपराध घटे, Manohar Parrikar, Note Ban, Demonetisation, Mumbai, Goa, Crime Decreased