विज्ञापन
This Article is From Aug 09, 2015

क्रिकेटर भुनवेश्वर कुमार और उनके पिता को मिली जान से मारने की धमकी

क्रिकेटर भुनवेश्वर कुमार और उनके पिता को मिली जान से मारने की धमकी
भुवनेश्वर कुमार की फाइल फोटो
मेरठ: भारतीय टीम के साथ श्रीलंका दौरे पर गए तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और उनके पिता को जमीन के खरीद फरोख्त से जुड़े एक मामले में जान से मारने की धमकी दी गई है। मेरठ पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जिला पुलिस प्रवक्ता ने भुवनेश्वर के पिता किरणपाल सिंह द्वारा मेरठ के इंचौली थाने में दी गई तहरीर के आधार पर आज यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किरणपाल सिंह ने बुलंदशहर के गांव बरारी निवासी रणवीर सिंह से 80 लाख रुपये में जमीन का सौदा किया था।

पुलिस के मुताबिक, भुवनेश्वर के पिता ने यह राशि इंटरनेट बैंकिंग से जमा कराई। इसका बैनामा अप्रैल में होना था, लेकिन हत्या के एक मामले में बुलंदशहर जेल में कैद रणबीर ने बैनामा पर हस्ताक्षर नहीं किए।

भुवनेश्वर के पिता ने आरोप लगाया है कि रणवीर सिंह और उसका परिवार उक्त जमीन का बैनामा करने से इनकार कर रहे हैं। यही नहीं आरोपी पैसा लौटाने के लिए भी तैयार नहीं हैं। जब धनराशि लौटाने के लिए कहा गया तो आरोपी ने भुवनेश्वर और उनके पिता को जान से मारने की धमकी दी।

किरणपाल सिंह ने अब रणवीर सिंह समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस जांच में जुटी है। भुवनेश्वर अपने परिवार के साथ मेरठ के थाना इंचौली क्षेत्र के गंगानगर इलाके में रहते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भुवनेश्वर कुमार, भुवनेश्वर कुमार को धमकी, जान से मारने की धमकी, Bhuwaneshar Kumar, Life Threats, Meerut
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com