विज्ञापन
This Article is From Jul 27, 2021

BJP से लड़ने को TMC के साथ हाथ मिलाने को तैयार है माकपा, बिमान बोस ने दिया संकेत

माकपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘नीतिगत मामलों में इस तरह के बदलाव के लिए पार्टी को अपनी राज्य समिति की बैठक में इस मुद्दे को उठाने के बाद एक प्रस्ताव पारित करना होगा.’’

BJP से लड़ने को TMC के साथ हाथ मिलाने को तैयार है माकपा, बिमान बोस ने दिया संकेत
बिमान बोस ने कहा कि हम किसी भी भाजपा विरोधी पार्टी के साथ काम करने के लिए तैयार हैं. (फाइल फोटो)
कोलकाता:

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Elections) के बाद अपने रुख में बदलाव करते हुए माकपा ने संकेत दिया है कि वह राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा से लड़ने के लिए तृणमूल कांग्रेस (TMC) के साथ हाथ मिलाने के लिए तैयार है. माकपा राज्य विधानसभा चुनाव में खाता खोलने में विफल रही थी. माकपा के नेतृत्व वाले वाम मोर्चा, कांग्रेस और नवगठित इंडियन सेक्युलर फ्रंट (आईएसएफ) ने एक गठबंधन बनाया था और विधानसभा चुनाव लड़ा था. इन पार्टियों ने घोषणा की थी कि टीएमसी और भाजपा दोनों ही उनके प्रमुख दुश्मन हैं. वाम दल की तरह, कांग्रेस भी राज्य विधानसभा चुनाव में कोई सीट नहीं जीत पायी थी, हालांकि आईएसएफ एक सीट पर विजयी हुई थी.

तृणमूल कांग्रेस ने प्रसार भारती के पूर्व CEO जवाहर सरकार को राज्यसभा के लिए नामित किया

संवाददाताओं द्वारा पूछे गए इस सवाल पर कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को सत्ता में आने से रोकने के लिए क्या माकपा टीएमसी के साथ रहेगी, माकपा पोलित ब्यूरो के सदस्य बिमान बोस ने कहा, ‘‘हम किसी भी भाजपा विरोधी पार्टी के साथ काम करने के लिए तैयार हैं. कश्मीर से कन्याकुमारी तक विभाजनकारी ताकतों के खिलाफ किसी बड़े आंदोलन के लिए जब भी जरूरत पड़ी है, हमारा यही रुख रहा है.'' पश्चिम बंगाल वाम मोर्चा के अध्यक्ष बोस रविवार को पूर्वी मेदिनीपुर जिले के तामलुक में एक बैठक से इतर पत्रकारों से बात कर रहे थे. माकपा के शीर्ष सूत्रों ने हालांकि कहा कि बोस की टिप्पणी पार्टी के रुख में तत्काल बदलाव का संकेत नहीं देती है क्योंकि उन्होंने एक पत्रकार के सवाल के जवाब में यह बयान दिया था.

टीएमसी सांसद ने ''जासूसी'' मुद्दे पर नियम 267 के तहत चर्चा के लिए राज्यसभा में नोटिस दिया

माकपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘नीतिगत मामलों में इस तरह के बदलाव के लिए पार्टी को अपनी राज्य समिति की बैठक में इस मुद्दे को उठाने के बाद एक प्रस्ताव पारित करना होगा.''कांग्रेस के साथ गठबंधन जारी रखने के मुद्दे पर बोस ने कहा, ‘‘जहां तक ​​हमारा संबंध है, हम किसी से संबंध नहीं तोड़ रहे हैं.''

मॉनसून सत्र : संसद में हंगामा, नहीं चल सके दोनों सदन

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com