विज्ञापन
This Article is From Jun 15, 2012

माकपा ने प्रणब को दी बधाई, समर्थन पर फैसला बाद में

नई दिल्ली: मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने शुक्रवार को राष्ट्रपति पद के संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) के उम्मीदवार वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रणब मुखर्जी को बधाई दी लेकिन कहा कि उन्हें समर्थन देने का फैसला अन्य वाम दलों के साथ विमर्श के बाद लिया जाएगा।

माकपा नेता वृंदा करात ने कहा, "बधाई देना हमारे शिष्टाचार में शामिल है। जहां तक समर्थन देने की बात है, इसके लिए हमें अन्य वाम दलों से विमर्श करना होगा।" उन्होंने बताया कि वाम दलों की बैठक शनिवार को होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
माकपा, CPI (M), प्रणब मुखर्जी, Pranab Mukherjee