विज्ञापन
This Article is From Mar 04, 2021

भारत में कोरोनावायरस : नए केसों में उछाल, पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 17,407 नए केस, 89 की मौत

New COVID-19 Cases : 24 घंटे में 89 लोगों की मौत हुई है. अब कुल भारत में कोरोनावायरस के कुल मामलों की संख्या 11,156,923 पहुंच गई है. वहीं, सक्रिय केसों की संख्या अभी 173413 है.

भारत में कोरोनावायरस : नए केसों में उछाल, पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 17,407 नए केस, 89 की मौत
Coronavirus Cases in India : प्रतिकात्मक तस्वीर.
नई दिल्ली:

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 17,407 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,11,56,923 हो गई. देश में करीब एक महीने बाद 17 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इससे पहले 29 जनवरी को 24 घंटे में वायरस के 18,855 नए मामले सामने आए थे. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 89 और मरीजों की संक्रमण से मौत हुई और मृतक संख्या बढ़कर 1,57,435 हो गई है.

आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी 1,73,413 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.55 प्रतिशत है. देश में 1,08,26,075 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 97.03 प्रतिशत हो गई. वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.41 प्रतिशत है.

VIDEO : दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने अपने माता-पिता के साथ लगवाई कोविड वैक्सीन

देश में पिछले साल सात अगस्त में संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे.

महाराष्ट्र में Coronavirus के 9000 से ज्यादा नए मामले, 42 और मरीजों की मौत

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में तीन मार्च तक 21,91,78,908 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है. इनमें से 7,75,631 नमूनों की जांच बुधवार को की गई थी.

Video : भारत बायोटेक ने ‘कोवैक्सीन' के तीसरे ट्रायल के अंतरिम नतीजे जारी किये

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com