भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) के नए मामलों में आज कमी देखने को मिली है. पिछले कुछ दिनों से 16,000 के पार आ रहे नए मामले अब 12,000 पर आ गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 12,286 नए COVID-19 केस दर्ज किए गए हैं. देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1.11 करोड़ हो गई है. वहीं, बीते 24 घंटे यानी एक दिन में वायरस की वजह से 91 लोगों की मौत हुई है. भारत में अब तक 1,57,248 लोग कोरोनावायरस के चलते जान गंवा चुके हैं.
मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 12,464 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं. अब तक कुल 1,07,98,921 मरीज खतरनाक वायरस को मात देने में सफल रहे हैं. दैनिक आधार पर, नए मामलों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक होने से एक्टिव केस की संख्या में कमी दर्ज की गई है. देश में अब एक्टिव केसों की संख्या 1,68,358 रह गई है यानी इतने मरीजों का अभी इलाज चल रहा है.
देश में टेस्टिंग की बात की जाए तो इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के मुताबिक, एक मार्च को 7,59,283 कोरोना टेस्ट किए गए हैं. अब तक देश में कुल 21,76,18,057 नमूनों का परीक्षण किया गया है.
बता दें कि कोरोना संकट के बीच देश में कोरोनावायरस टीकाकरण का दूसरा दौर एक मार्च से शुरू हो चुका है. इस चरण में 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों और कई बीमारी से ग्रस्त 45 साल के ऊपर के लोगों को वैक्सीन दी जा रही है. देश में कुछ जगहों पर वैक्सीनेशन के रजिस्ट्रेशन को लेकर दिक्कत होने की खबरें सामने आई हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं