विज्ञापन
This Article is From Aug 21, 2020

Covid-19 वैक्सीन के प्रोडक्शन के लिए भारत से पार्टनरशिप करना चाहता है रूस: अधिकारी

रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष के मुख्य कार्यकारी अधिकारी किरिल दमित्रिएव ने गुरुवार को कहा कि रूस कोविड-19 के टीके स्पूतनिक-5 के उत्पादन के लिए भारत के साथ साझेदारी पर विचार कर रहा है.

Covid-19 वैक्सीन के प्रोडक्शन के लिए भारत से पार्टनरशिप करना चाहता है रूस: अधिकारी
कोविड वैक्सीन Sputnik-5 के प्रोडक्शन के लिए भारत-रूस की पार्टनरशिप? (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष (RDIF) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) किरिल दमित्रिएव (Kirill Dmitriev) ने गुरुवार को कहा कि रूस के कोविड-19 के टीके (Covid-19 vaccine) स्पूतनिक-5 (Sputnik-5) के उत्पादन के लिए भारत के साथ साझेदारी पर विचार कर रहा है. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने घोषणा की थी कि उनके देश ने कोविड-19 का दुनिया का पहला टीका बना लिया है जो 'काफी प्रभावी' तरीके से काम करता है और इस बीमारी के खिलाफ 'स्थिर प्रतिरक्षा' (Stable Immunity) देता है.

स्पूतनिक-5 का विकास गामालेया महामारी रोग और सुक्ष्मजीव विज्ञान शोध संस्थान और आरडीआईएफ मिलकर कर रहे हैं. इस टीके के तीसरे चरण का परीक्षण या बड़े पैमाने पर नैदानिक परीक्षण नहीं हुआ है. एक ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए दमित्रिएव ने कहा कि लैटिन अमेरिकी, एशिया और पश्चिम एशिया के कई देश टीके के उत्पादन में इच्छुक हैं.

उन्होंने कहा, 'इस टीके का उत्पादन बेहद महत्वपूर्ण मुद्दा है और फिलहाल हम भारत के साथ साझेदारी की उम्मीद कर रहे हैं. यह कहना बेहद महत्वपूर्ण है कि टीके के उत्पादन के लिये होने वाली यह साझेदारियां हमें मांग को पूरा करने में सक्षम बनाएंगी.' दमित्रिएव ने कहा कि रूस अंतरराष्ट्रीय सहयोग की उम्मीद कर रहा है.

दमित्रिएव ने कहा, 'हम बस रूस में ही नहीं, UAR, सऊदी अरब, और शायद ब्राज़ील और भारत में भी क्लीनिकल ट्रायल करेंगे. हम पांच देशों में यह वैक्सीन बनाने की योजना बना रहे हैं. एशिया, लैटिन अमेरिका, इटली और दुनिया के दूसरे कई देशों में वैक्सीन की डिलीवरी को लेकर मांग दिख रही है.'

Video: रूस की वैक्सीन के फेज-3 ट्रायल और सेफ्टी को लेकर सवाल

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com