उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक मामला ऐसा आया, जिसमें कथित तौर पर अंतिम संस्कार के लिए ले जाते समय कथित तौर पर दो कोरोनावायरस (COVID-19) रोगियों के शरीर का बदलाव हो गया. न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इनमें से एक मृतक की बेटी ने इस मामले में बयान दिया है.
उसने बताया कि दिल्ली के एम्स अस्पताल में मेरी मां भर्ती थीं और वह 5 जुलाई को गुजर गईं. अगली सुबह ही अंतिम संस्कार हो गया था. उस दिन शाम को हमें स्टॉफ मेंबर की तरफ से कॉल आया कि मेरे मां का शव अभी भी शवगृह में रखा हुआ है.
On that evening we got a call from a staff member who informed us that my mother's body was still in the mortuary. The body that was handed over to us earlier was of a Muslim woman. Today we did our mother's last rites: Mohini, daughter of a COVID19 patient who passed away (8/7) https://t.co/W5CP1yr39z
— ANI UP (@ANINewsUP) July 8, 2020
न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए मृतक की बेटी ने आगे बताया कि जो शव पहले हमें दिया गया था वह किसी मुस्लिम महिला का था. बेटी ने जानकारी दी कि बुधवार को उन्होंने अपने मां का अंतिम संस्कार किया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं