
Coronavirus Pandemic: दक्षिण दिल्ली के महरौली (Mehrauli) इलाके में कोरोना की महामारी के बीच जरूरतमंदों को खाना बांटने वाले 2 लोग 'पॉजिटिव' पाए गए है. दोनों पहलवान ढाबे के आसपास जरूरतमंदों को खाना बांटते थे. ये दोनों आम आदमी पार्टी (AAP) के वॉलिंटियर्स हैं. जानकारी के अनुसार, कुल 3 लोगों के टेस्ट हुए थे जिसमें से 2 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. रिपोर्टसामने आने के बाद प्रशासन एहतियातन इन दोनों युवकों से सम्पर्क कर यह पता लगाने में जुटा है कि किन-किन इलाकों में उन्होंने खाना बांटा था.
गौरतलब है कि देश में अब तक कोरोना वायरस के संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 27,892 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,396 नए मामले सामने आए हैं और 48 लोगों की मौत हुई है. राहत वाली बात यह है कि इस बीमारी से अब तक 6,185 मरीज ठीक को चुके हैं. पिछले 24 घन्टे में ही 381 लोग ठीक हुए हैं. मरीजों की ठीक होने की दर बढ़ते हुए 22.17 प्रतिशत हो गई है.
देश के मुंबई और दिल्ली में कोरोना के केसों की संख्या अच्छी-खासी है. मायानगरी मुंबई में कोरोना के केसों की संख्या पांच हजार को पार कर गई है. देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के 2900 से अधिक केस अब तक सामने आए हैं, इसमें सक्रिय केसों की संख्या 1987 है जबकि 877 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. दिल्ली में कोरोना वायरस के कारण अब तक 54 लोगों को जान गंवानी पड़ी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं