विज्ञापन
This Article is From Mar 30, 2021

कोविड बेड के लिए अस्‍पताल नहीं, 'वार रूम्‍स' के जरिये होगा आवंटन : मुंबई के लिए योजना

BMC की ओर से जारी सर्कुलर में कहा गया है, 'मुंबई के निजी अस्‍पतालो में तत्‍काल प्रभाव से कोरोना मरीजों से लिए 2269 बेड, इसमें 360 ICU शामिल, बढ़ाए जाएंगे.'

कोविड बेड के लिए अस्‍पताल नहीं, 'वार रूम्‍स' के जरिये होगा आवंटन : मुंबई के लिए योजना
इस सप्‍ताह के आखिर तक मुंबई में कोरोना मरीजों के लिए करीब 7000 बेड का लक्ष्‍य रखा गया है
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पिछले कुछ दिनों में मुंबई में कोरोना के केस तेजी से बढ़े हैं
इसे ध्‍यान में रखकर अस्‍पतालों में बेड्स की संख्‍या बढ़ा रही बीएमसी
मुंबई में सोमवार को कोरोना के 5,888 नए केस दर्ज किए गए
मुंबई:

New corona cases In Mumbai: महानगर मुंबई में कोविड-19 केसों में आए उछाल के बीच बृहन्‍नमुंबई म्‍युनिसिपल कार्पोरेशन (BMC) ने अस्‍पतालों में बेड की संभावित कमी दूर करने के लिए तैयारी शुरू कर दी है. कोविड-19 मरीजों के लिए न केवल बेड की संख्‍या बढ़ाई जा रही है बल्कि अब ऐसे मरीजों के लिए अधिक बेड रिजर्व रखे जा रहे हैं. प्राइवेट अस्‍पतालों में सभी आईसीयू बेड और कुल कोविड बेड के 80 फीसदी को स्‍थानीय निकाय के 'वार्ड वार रूम्‍स' के अंतर्गत केंद्रीयकृत अलाटमेंट के लिए रिजर्व रखा जाएगा. इस सप्‍ताह के आखिर तक मुंबई में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए करीब 7000 बेड उपलब्‍ध कराने का लक्ष्‍य रखा गया है, इन मरीजों को अस्‍पताल में भर्ती कराने की जरूरत पड़ सकती है. सोमवार को मुंबई में कोरोना के 5,888 नए केस दर्ज किए गए जबकि 12 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के चलते हुई. महाराष्‍ट्र देश का कोरोना से सबसे ज्‍यादा प्रभावित राज्‍य है.

देश में कोविड-19 के केस तेजी से बढ़ने की स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बताई वजह...

BMC की ओर से जारी सर्कुलर में कहा गया है, 'मुंबई के निजी अस्‍पतालो में तत्‍काल प्रभाव से कोरोना मरीजों से लिए 2269 बेड, इसमें 360 ICU शामिल, बढ़ाए जाएंगे.' BMC कमिश्‍नर इकबाल सिंह ने न्‍यूज एजेंसी ANI को बताया, 'अस्‍पतालों की ओर से कोई भी बेड सीधे आवंटित नहीं किया जा सकेगा. हॉस्पिटल बेड्स के सभी अलॉटमेंट केवल 24 वार्ड वार रूम्‍स के जरिये किए जाएंगे, इसलिए किसी को भी टेस्टिंग लैब से सीधे पॉ‍जिटिव कोविड रिपोर्ट हासिल करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए.' गौरतलब है कि नए बेड उन 3000 बेड्स के अतिरिक्‍त होंगे जो इस समय मुंबई में कोविड-19 पेशेंट्स के लिए उपलब्‍ध है. इन 3000 बेड्स में से 450 प्राइवेट हॉस्पिटल्‍स में हैं. 

दिल्ली: कोरोना के बढ़ते केसों के चलते कुछ बड़े निजी अस्पतालों में ICU-वेंटिलेटर बेड्स की हुई कमी

गौरतलब है कि महाराष्‍ट्र में कोरोना के केसों में इजाफे के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे(Uddhav Thackrey) ने रविवार को कोविड टॉस्क फोर्स के सदस्यों के साथ बैठक की थी. सूत्रों के मुताबिक,  बैठक में सीएम ठाकरे ने कहा कि कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन नही हो रहा है, इसलिए लॉकडाउन (Maharashtra Lockdown) की तैयारी करें.सरकार ने मंत्रालय और सरकारी कार्यालयों में आम जनता के प्रवेश पर पाबंदी का निर्देश भीदिया है. बैठक में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, स्वास्थ्य मंत्री डॉ राजेश टोपे, मुख्य सचिव सीताराम कुंटे, टॉस्कफोर्स से जुड़े वरिष्ठ डॉक्टर और सरकार के बड़े अधिकारी उपस्थित थे. स्‍वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि अगर लोग नियमों का पालन नही कर रहे हैं तो हम लॉकडाउन की तरफ बढ़ रहे हैं.स्वास्थ्य प्रधान सचिव डॉ प्रदीप व्यास ने बताया कि वर्तमान में 3 लाख 75 हजार आइसोलेशन बेड में से 1 लाख 7 हजार भर चुकी हैं, बाकी भी तेजी से भर रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com