विज्ञापन
This Article is From Jan 09, 2022

दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल कोरोना से हुए ठीक, बोले-'मैं वापस आपकी सेवा में हाजिर हूं'

केजरीवाल ने ठीक होने की जानकारी ट्वीट कर के दी. उन्होंने कहा है कि वह दोबारा काम पर फिर से वापस लौट रहे हैं.

दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल कोरोना से हुए ठीक, बोले-'मैं वापस आपकी सेवा में हाजिर हूं'
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल कोरोना से हुए ठीक
नई दिल्ली:

कोरोना के मामले देश में तेजी से बढ़ रहे हैं. इसी बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी कोरोना पॉजिटिव हो गए थे. लेकिन अब वह पूरी तरह से ठीक हो गए हैं. उन्होंने इस बात की जानकारी ट्वीट कर के दी है. उन्होंने कहा है कि वह दोबारा काम पर फिर से वापस लौट रहे हैं. उन्होंने ट्वीट किया, "कोरोना से ठीक होकर मैं वापिस आपकी सेवा में हाजिर हूं. " 

बता दें कि दिल्ली में कोरोना के मामले शनिवार को 20 हजार का भी आंकड़ा पार कर गए. दिल्ली में 20,181 नए कोरोना मामले मिले थे. जबकि पॉजिटिविटी रेट भी 20 फीसदी के करीब पहुंच गया था, जो असल में 19.60% पॉजिटिविटी रेट है. 5 मई के बाद 1 दिन में सबसे ज्यादा शनिवार को नए मामले मिले थे. वहीं 9 मई के बाद सबसे ज्यादा पॉजिटिविटी रेट दर्ज किया गया था. वहीं देश में पिछले 24 घंटे में रविवार को कोरोना के 1,59,632 नए मामले दर्ज किए गए हैं. पॉजिटिविटी रेट 10% के पार पहुंच चुका है. अब तक 151.58 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है. भारत में एक्टिव केस वर्तमान में 5,90,611 हैं.

दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू, गैरजरूरी सामान की सभी दुकानें बंद

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com