विज्ञापन
This Article is From Nov 13, 2021

Covid-19 : 274 दिनों में कोरोना के सबसे कम एक्टिव केस, 24 घंटे में 11,850 नए मामले दर्ज

Covid-19 : देश में बीते 24 घंटे के दौराना 11,850 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही देश में इस दौरान 12,403 लोग ठीक हुए हैं. इसके बाद देश में कोरोना से ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 3,38,36,483 हो गई है.

Covid-19 : 274 दिनों में कोरोना के सबसे कम एक्टिव केस, 24 घंटे में 11,850 नए मामले दर्ज
देश में अब 1,36,308 एक्टिव मामले ही बचे हैं. यह पिछले 274 दिनों में सबसे कम हैं. (फाइल)

Covid-19: देश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 11,850 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही देश में इस दौरान 12,403 लोग ठीक हुए हैं. इसके बाद देश में कोरोना से ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 3,38,36,483 हो गई है. वहीं देश में अब 1,36,308 एक्टिव मामले ही बचे हैं. यह पिछले 274 दिनों में सबसे कम हैं. इसके साथ देश में सक्रिय मामले कुल मामलों का एक फीसद से भी कम बचे हैं. देश में अब 0.40 फीसद मामले बचे हैं. यह मार्च 2020 के बाद से सबसे कम हैं. इसी अवधि के दौरान देश में 555 लोगाों को भी अपनी जान गंवानी पड़ी है. 

दूसरी ओर दैनिक पॉजिटिविटी रेट 0.94 फीसद हो गई है और पिछले 40 दिनों से यह 2 फीसद से कम बनी हुई है. इसके साथ ही देश में साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 1.05 फीसद है, जो कि पिछले 50 दिनों से 2 फीसद से नीचे है. 

देश में बीते 24 घंटे के दौरान 58,42,530 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है, जिसके बाद देश में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के दौरान अब तक 111.40 करोड़ डोज लगाई जा चुकी है. 

केरल में 6,674 नए मामले आए सामने, 59 की मौत 
केरल में शुक्रवार को कोविड.19 के 6,674 नए मामले सामने आए हैं. वहीं कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 50,48,756 हो गई है जबकि 59 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद बढ़कर 35,511 हो गई. कर्नाटक में कोविड.19 के 227 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 29,91,369 हो गई. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com