विज्ञापन
This Article is From Jun 12, 2020

Covid -19: सिर्फ तीन दिन में पहुंचा 7 हजार से 8 हजार मृतकों का आंकड़ा, पहले हजार होने में लगे 48 दिन

भारत के अंदर इस खतरनाक वायरस ने किस तरह अपने पैर फैलाएं यह इस बात से समझा जा सकता है कि जहां एक हजार मौतोंं का आंकड़ा पहुंचने में हमें 48 दिनों का वक्त लगा था, वहीं अब इसमें सिर्फ तीन दिनों का वक्त लगा

Covid -19:  सिर्फ तीन दिन में पहुंचा 7 हजार से 8 हजार मृतकों का आंकड़ा, पहले हजार होने में लगे 48 दिन
COVID-19 से पहली 1,000 मौत 48 दिन में हुईं, अब सिर्फ तीन दिन लगे
नई दिल्ली:

भारत में कोविड-19 तेजी से अपने पैर पसार रहा है, संक्रमितों की संख्या तीन लाख के करीब पहुंच चुकी है तो वहीं मृतकों का आंकड़ा भी 9 हजार के आंकड़े के करीब पहुंच चुका है. भारत के अंदर इस खतरनाक वायरस ने किस तरह अपने पैर फैलाएं यह इस बात से समझा जा सकता है कि जहां एक हजार मौतोंं का आंकड़ा पहुंचने में हमें 48 दिनों का वक्त लगा था, वहीं अब इसमें सिर्फ तीन दिनों का वक्त लगा. भारत में कोरोना वायरस की वजह से पहली मौत 12 मार्च को हुई थी. इसके बाद मृतकों की संख्या 1000 पहुंचने में 48 दिन का समय लगा. 29 अप्रैल को जब स्वास्थ्य मंत्रालय ने आंकड़े जारी किए तो यह संख्या 1008 पहुंच चुकी थी.

COVID-19 से पहली 1,000 मौत 48 दिन में हुईं, अब सिर्फ तीन दिन लगे
तिथिमौतसमय लगा
12 मार्चपहली मौत-
29 अप्रैल1,00848 दिन
10 मई2,10911 दिन
18 मई3,0298 दिन
25 मई4,0217 दिन
31 मई5,1646 दिन
4 जून6,0754 दिन
8 जून7,1354 दिन
11 जून8,1023 दिन

पहली हजार मौतों के बाद कोरोना का कहर बढ़ता हुआ नजर आया था, दूसरे हजार के आंकड़े तक पहुंचने में कोविड-19 को सिर्फ 11 दिनों का समय लगा. 10 मई को भारत ने दो हजार मौतों का आंकड़ा देख लिया था. इसके बाद अगले 8 दिनों में एक हजार मौतों के साथ 18 मई को भारत तक भारत में 3029 लोगों की मौत हो चुकी थी. इसके बाद यह सिलसिला तेजी से बढ़ा. 25 मई को मृतकों की संख्या 4021 पहुंच गई जहां 8 दिनों में 1000 लोगों की मौत हुई. 31 मई तक मृतकों की संख्या 5164 पर पहुंच गई जिसमें 6 दिनों में 1000 लोगों की मौत हुई. अगले 4 दिनों में 1000 लोगों की मौत के साथ 4 जून तक भारत में मृतकों की संख्या 6075 पर पहुंच गई. 8 जून तक 7135 मौतें और 11 जून को यह संख्या 8102 पर पहुंच गई.

बताते चलें कि कोरोनावायरस के मामलों के हिसाब से भारत ने बृहस्पतिवार को ब्रिटेन को पीछे छोड़ दिया और दुनिया का चौथा सबसे प्रभावित देश बन गया. पिछले 24 घंटे के दौरान नए मरीज़ों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी के बाद भारत में कोरोनावायरस से पीड़ितों की कुल तादाद तीन लाख के करीब पहुंच गई है. पिछले 24 घंटों में सबसे ज़्यादा 10,956 नए मरीज़ सामने आए हैं, और एक दिन में सबसे ज़्यादा 396 मरीज़ काल के गाल में समा गए हैं. भारत में कुल मरीज़ों का आंकड़ा 2,97,535 हो गया है, जिनमें से 1,47,195 लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं, जिसकी बदौलत भारत में रिकवरी रेट 49.47 प्रतिशत हो गया है. इस वक्त देश में कुल 1,41,842 सक्रिय COVID-19 मामले हैं, और भारत में अब तक कुल 8,498 लोग COVID-19 का शिकार होकर जान गंवा चुके हैं. 

Video: कोरोना ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, 24 घंटे में सबसे ज्यादा मामले और मौतें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com