विज्ञापन
This Article is From Aug 20, 2020

कोविड-19 : IIT खड़गपुर का एक छात्र संक्रमित, सभी छात्रावास सील

एक अधिकारी ने बताया कि लॉकडाउन के कारण यहां फंसे छात्रों को संस्थान ने जून में कहा था कि वे 30 जून तक परिसर खाली कर दें और अगले सेमेस्टर के लिए दो महीने बाद लौटें.

कोविड-19 : IIT खड़गपुर का एक छात्र संक्रमित, सभी छात्रावास सील
प्रतीकात्मक तस्वीर
कोलकाता:

आईआईटी खड़गपुर के परिसर में रहने वाले एक छात्र के बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि के बाद संस्थान ने अपने सभी छात्रावास सील कर दिए हैं. एक अधिकारी ने बताया कि लॉकडाउन के कारण यहां फंसे छात्रों को संस्थान ने जून में कहा था कि वे 30 जून तक परिसर खाली कर दें और अगले सेमेस्टर के लिए दो महीने बाद लौटें. लेकिन फिर भी कुछ छात्र यहां रूके रहे. एक अधिकारी ने अपना नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमित हुआ छात्र उन्हीं में से है.

विस्तृत जानकारी दिए बगैर अधिकारी ने कहा, ‘‘छात्र को कोलकाता भेजा गया है.'' उन्होंने बताया कि छात्र जिस छात्रावास में रह रहा था उसे संक्रमण मुक्त किया जा रहा है. संस्थान के प्रबंधन ने एक नोटिस जारी किया है, ‘‘परिसर में रह रहे सभी छात्र अपने-अपने हॉल (छात्रावास) अंतिम 23 अगस्त, 2020 तक खाली कर दें और अपने-अपने घर चले जाएं.''

भारत में कोरोनावायरस से एक दिन में सबसे ज़्यादा 1,092 मौत, 64,531 नए COVID-19 केस

VIDEO:शहरों के बाद अब गांवों में तेजी से फैल रहा है कोरोना वायरस

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com