New Coronavirus Cases: कोरोना के मामलों में एक बार फिर इजाफा देखने को मिल रहा है. गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 2,11,298 नए मामले सामने आए हैं जबकि 3847 मरीजों की मौत हुई है. मंगलवार को संक्रमितों की संख्या 2 लाख से कम दर्ज की गई थी जबकि बुधवार को यह 2.08 लाख रही थी. राहत की बात ये है कि इस दौरान संक्रमण मुक्त होने वालों की तादाद दैनिक मामलों से ज्यादा है. गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 2 लाख 83 हजार 135 मरीज ठीक हुए हैं, जिसके बाद कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 25 लाख से नीचे सरककर 24 लाख 19 हजार 907 हो गई है.
Read Also: भारत में कोरोना से मौत की सही संख्या कितनी होगी?
अब अगर कुल संक्रमितों की बात करें तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2.73 करोड़ से ज्यादा हो गए हैं, ठीक होने वालों की कुल तादाद 2.46 करोड़ से पर वपहुंच गई है वहीं कोरोना के कारण मरने वालों का आंकड़ा 3 लाख 15 हजार 235 हो गया है. मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में लगातार तीसरे दिन नमूनों के संक्रमित पाए जाने की दर 10 प्रतिशत से कम है. संक्रमण की साप्ताहिक दर भी कम होकर 10.93 प्रतिशत हो गई है.
Read Also: संबित पात्रा ने केजरीवाल पर साधा निशाना, बोले- आप हर दिन वैक्सीन पर राजनीति कर रहे हैं
तमाम राज्यों में वैक्सीन की किल्लत के बीच टीकाकरण अभियान भी तेज होता दिखाई दे रहा है, पिछले 24 घंटों में 18 लाख 85 हजार 805 लोगों को कोरोना टीके की खुराक दी गई है, जबकि वैक्सीन लाभार्थियों की कुल संख्या 20 करोड़ 26 लाख 95 हजार 874 हो गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं