भाजपा विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल की बेटी साक्षी मिश्रा और उनके पति अजितेश को पुलिस सुरक्षा प्रदान की गई. दरअसल, अदालत कक्ष से बाहर निकलते समय कुछ वकीलों ने उनके साथ मारपीट की थी. इसके बाद साक्षी और उनके पति अजितेश ने राजेश मिश्रा से अपनी जान को खतरा बताते हुए अदालत से सुरक्षा का अनुरोध किया था. दंपति ने कहा था कि वे अपने शांतिपूर्ण जीवन में किसी तरह की दखलंदाजी नहीं चाहते हैं. एक वकील ने बताया कि अदालत के इस आदेश की तामील, आदेश की प्रति पर हस्ताक्षर होने के बाद और इसे जिला प्रशासन को मुहैया कराने के बाद होगी.
साक्षी मिश्रा और अजितेश को राहत: इलाहाबाद HC ने शादी को बताया वैध, अजितेश के साथ की गई मारपीट
साक्षी और उसका पति आज हुई सुनवाई के समय अदालत में मौजूद थे. न्यायमूर्ति सिद्धार्थ वर्मा ने साक्षी और उसके पति को सुरक्षा मुहैया कराने का आदेश दिया. दंपति ने दलील दी थी कि अजितेश के दलित होने के कारण राजेश मिश्रा उनके विवाह से नाखुश हैं. अदालत के फैसले के बावजूद दंपति जब सुनवाई के बाद अदालत कक्ष से बाहर निकला तो कुछ वकीलों ने उनके साथ मारपीट की. इस बीच अदालत परिसर से बाहर एक दंपति का अपहरण होने की घटना से सनसनी फैल गई और लोगों को लगा कि साक्षी और अजितेश का अपहरण हो गया है. (इनपुट- भाषा से भी)
VIDEO: बरेली के MLA की बेटी साक्षी की कहानी उन्हीं की जुबानी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं