राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में राष्ट्रपति भवन के सामने लगभग 30 साल उम्र के एक दंपती ने प्रवेश की इजाजत न मिलने पर खुद को निर्वस्त्र कर दिया। यह जानकारी पुलिस ने सोमवार को दी।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दंपती राष्ट्रपति भवन के मुख्य द्वार पर पहुंचे और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मिलने की मांग की, जब सुरक्षाकर्मियों ने उनके जाने की वजह पूछी, तो वे वजह बताने में नाकाम रहे और उन्होंने खुद को निर्वस्त्र कर लिया। हैरान सुरक्षाकर्मियों ने फौरन उन्हें कुछ कपड़े पहनाए।
पुरुष को जो धोती पहनाई गई थी, उसे उसने उतार दी और वह रायसिना हिल की तरफ दौड़ पड़ा, पुलिस ने उसका तेजी से पीछा किया।
पुलिस की जीप ने उसे रोका और जीप में बिठा लिया। जोड़े को संसद मार्ग पुलिस थाने ले जाया गया। पुलिस उनसे इस घटना के पीछे का कारण जानने की कोशिश कर रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं