विज्ञापन
This Article is From Oct 16, 2016

BRICS बैठक में बोले पीएम मोदी- आतंकवाद की 'मदर शिप' है भारत का पड़ोसी देश

BRICS बैठक में बोले पीएम मोदी- आतंकवाद की 'मदर शिप' है भारत का पड़ोसी देश
गोवा में ब्रिक्स नेताओं से वार्ता करते पीएम मोदी
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ब्रिक्स बैठक में पीएम मोदी ने आतंकवाद को खत्म करने की जरूरत पर जोर दिया
हमारी आर्थिक खुशहाली के लिए प्रत्यक्ष खतरा आतंकवाद से है : पीएम मोदी
आतंकवाद और इसके समर्थकों को पुरस्कृत नहीं, दंडित किया जाना चाहिए : पीएम
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोवा में आयोजित ब्रिक्स सम्मेलन में सदस्य देशों के नेताओं के साथ बैठक की, जहां उन्होंने आतंकवाद को खत्म करने की जरूरत पर जोर दिया. पीएम मोदी ने पाकिस्तान की तरफ इशारा करते हुए कहा कि दुनिया भर के आतंकवाद के माड्यूल भारत के पड़ोसी देश से जुड़े हैं.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट में पीएम मोदी के हवाले से लिखा, 'हमारी आर्थिक खुशहाली के लिए प्रत्यक्ष खतरा आतंकवाद से है, त्रासदपूर्ण है कि इसका मुख्य केंद्र (मदर-शिप) भारत का पड़ोसी देश है.'

ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के 'सीमित' सत्र के दौरान रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग, दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जुमा और ब्राजीलियाई नेता माइकल टेमर को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि दुनिया में आतंकवाद के मॉड्यूल इस 'जन्मभूमि' से जुड़े हुए हैं. उन्होंने कहा, 'हमारे अपने क्षेत्र में आतंकवाद ने शांति, सुरक्षा और विकास के लिए गंभीर खतरा पैदा किया है. दुखद है कि इसकी जन्मभूमि भारत के पड़ोस में एक देश है. दुनिया भर में आतंकवाद का मॉड्यूल इसी जन्मभूमि से जुड़ा हुआ है.'

पीएम मोदी ने कहा, यह देश (पाकिस्तान) ना सिर्फ आतंकवादियों को पनाह देता है, बल्कि ऐसी मानसिकता को परवान चढ़ाता है, जो दावा करती है कि राजनीतिक लाभ के लिए आतंकवाद उचित है. ब्रिक्स को इस खतरे के खिलाफ एक सुर में बोलना चाहिए. पीएम मोदी ने कहा कि हम सब का यह मानना है कि आतंकवाद और इसके समर्थकों को पुरस्कृत नहीं, दंडित किया जाना चाहिए.

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने ब्रिक्स सम्मेलन से इतर बातचीत में इस बात पर सहमति जताई कि आतंकवाद इस क्षेत्र के लिए खतरा है, हालांकि चीन ने पाकिस्तान या आतंकी मसूद अजहर के खिलाफ कदम उठाने को लेकर कोई प्रतिबद्धता नहीं दिखाई.

भारत ने शनिवार को चीन से स्पष्ट तौर पर कहा कि आतंकवाद से मुकाबले के मुद्दे पर देशों के बीच मतभेद नहीं हो सकते. भारत ने जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र की ओर से प्रतिबंधित करने की राह में बीजिंग की ओर से अटकाए जा रहे रोड़े पर भी अपनी चिंताएं चीन के सामने रखीं. हालांकि चीन ने इसे लेकर आश्वासन नहीं दिया.

चीन का यह रुख रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बिल्कुल उलट है, जिन्होंने शनिवार दिन में पीएम मोदी से हुई वार्ता के दौरान उरी हमले की निंदा की थी, जिसमें पाकिस्तानी आतंकियों के हमले में भारत के 19 जवान शहीद हो गए थे.

विदेश मंत्रालय ने बताया कि भारत और चीन ने मुख्य मुद्दे के तौर पर आतंकवाद की पहचान की. चीन में भारतीय दूत विजय गोखले ने कहा, पीएम मोदी और राष्ट्रपति शी चिंनफिंग इस बात पर सहमत हुए कि आतंकवाद क्षेत्र के लिए अभिशाप है. विदेश मंत्रालय ने कहा, संयुक्त राष्ट्र में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी मसूद अजहर पर प्रतिबंध लगवाने के लिए आगे बढ़ने के संबंध में हम चीन से बातचीत कर रहे हैं. हमें उम्मीद है कि चीन को इसमें तार्किकता दिखेगी.

इससे पहले शनिवार को रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ पीएम मोदी की मुलाकात के बाद जारी साझा बयान में कहा गया कि 'आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई जैसे मुद्दों पर दोनों देशों का रुख समान है.' वहीं भारत ने उरी में सैन्य बेस पर आतंकी हमले की रूस द्वारा पुरजोर निंदा किए जाने की सराहना की है.

पीएम मोदी ने भारत-रूस संबंधों को इंगित करते हुए कहा, 'एक पुराना दोस्त दो नए दोस्तों से बेहतर है.' उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति पुतिन और वह आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करने पर सहमत हुए हैं.

भारत और रूस ने 39,000 करोड़ रुपये के रक्षा सौदों सहित 16 समझौते किए हैं, जिसमें मास्को से बेहद उन्नत विमानभेदक रक्षा प्रणाली एस-400 ट्रायंफ और भारत में ही कामोव हेलीकॉप्टर बनाने के लिए सौदे शामिल हैं. (एजेंसी इनपुट के साथ)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ब्रिक्स, ब्रिक्स सम्मेलन, गोवा, आतंकवाद, आतंकवाद की पनाहगाह, BRICS, PM Modi, BRICS Summit 2016, Goa, Xi Jinping, Terrorism, Pakistan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com