विज्ञापन
This Article is From Sep 09, 2015

कुमार मंगलम बिड़ला ने 425 करोड़ रुपये में खरीदा मुंबई का मशहूर जटिया हाउस

कुमार मंगलम बिड़ला ने 425 करोड़ रुपये में खरीदा मुंबई का मशहूर जटिया हाउस
मुंबई: देश के प्रमुख उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला ने मुंबई के मालाबार हिल इलाके में स्थित मशहूर जटिया हाउस खरीद लिया है। उन्होंने यह मकान 425 करोड़ रुपये में खरीदा है और इस तरह से यह अपनी तरह का सबसे महंगा जमीन-जायदाद सौदा है।

समुद्र की तरफ खुलने वाला यह दो मंजिला बंगला 25000 वर्ग फीट से अधिक क्षेत्र में फैला है। आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन ने इसे व्यक्तिगत इस्तेमाल के लिए खरीदा है। बाजार सूत्रों ने बताया कि यह सौदा नीलामी के जरिए हुआ, जिसमें पांच बोलीदाता थे। उद्योगपति अजय पिरामल भी इसे खरीदने की दौड़ में थे।

मुंबई में यह अपनी तरह का सबसे बड़ा मकान सौदा है। इससे पहले, जेएसडब्ल्यू ग्रुप के सज्जन जिंदल ने 2011 में मुंबई के नेपियन सी रोड पर माहेश्वरी हाउस 400 करोड़ रुपये खरीदा था, जो उस वक्त तक का सबसे बड़ा सौदा था।

आदित्य बिड़ला समूह के प्रवक्ता ने इस बारे में टिप्पणी से इनकार किया। वहीं यह सौदा कराने वाली एक अंतरराष्ट्रीय परामर्श कंपनी जोन्स लांग लासाले (जेएलएल) ने बिक्री की पुष्टि की। कंपनी ने यह भी कहा कि उद्योगपति इस संपत्ति का व्यक्तिगत उपयोग करेंगे।

जटिया परिवार से इस बारे में संपर्क नहीं किया जा सका। पीडब्लयूसी के कार्यकारी निदेशक शशांक जैन ने सौदे के आकार को उचित बताते हुए कहा कि जब संपत्ति व्यक्तिगत उपयोग के लिए खरीदी जाती है तो वाणिज्यिक मूल्यांकन को ध्यान में नहीं रखा जाता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्मू कश्मीर चुनाव को लेकर महिलाओं में कैसा उत्‍साह... जानें किस पार्टी के उम्‍मीदवार सबसे ज्‍यादा अमीर?
कुमार मंगलम बिड़ला ने 425 करोड़ रुपये में खरीदा मुंबई का मशहूर जटिया हाउस
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Next Article
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com