विज्ञापन
This Article is From Jan 05, 2014

भ्रष्टों को बख्शा नहीं जाएगा : अरविंद केजरीवाल

भ्रष्टों को बख्शा नहीं जाएगा : अरविंद केजरीवाल
नई दिल्ली:

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा और इस पर कार्रवाई के लिए समय देने की मांग की।

केजरीवाल ने संवाददाताओं से कहा, अभी केवल आठ दिन हुए हैं, मुझे कुछ समय दीजिए। हम किसी भी भ्रष्ट को नहीं बख्शेंगे।

उन्होंने कहा, भ्रष्टाचार के मुद्दे पर समझौते का सवाल ही नहीं उठता। मैं अपने जीवन को दांव पर लगा दूंगा, लेकिन इस मुद्दे पर समझौता नहीं करूंगा"

केजरीवाल ने एक सवाल का जवाब देते हुए यह कहा। उनसे पूछा गया था कि क्या आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन से कांग्रेस के नेताओं को भ्रष्टाचार के मामलों पर कार्रवाई से छूट मिल गई है, जिसका वादा आप चुनाव प्रचार के दौरान करती आ रही थी।

केजरीवाल ने कहा कि चाहे शीला दीक्षित हों या कांग्रेस, भाजपा या मेरी पार्टी के मंत्री हों किसी को भी भ्रष्टाचार के मामले में बख्शा नहीं जाएगा।

केजरीवाल ने कहा कि कोई भी कार्य करने से पहले उसके लिए पूरी तैयारी जरूरी है। बिना तैयारी के किसी भी घोषणा का कोई मतलब नहीं है। उदाहरण के लिए हमने भ्रष्टाचार के खिलाफ एक हेल्पलाइन नंबर देने का वादा किया था। मैं इसके लिए पिछले एक सप्ताह से काम कर रहा हूं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरविंद केजरीवाल, भ्रष्टाचार पर केजरीवाल, Arvind Kejriwal, Arvind Kejriwal On Corruption