Coronavirus Vaccine Latest Updates: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के सहयोग से फार्मास्युटिकल फर्म भारत बायोटक (Bharat Biotech) द्वारा विकसित किए जा रहे कोरोनावायरस वैक्सीन 'कोवैक्सीन' (Covaxin)के तीसरे चरण का चिकित्सीय परीक्षण शुरू हो गया है. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के वाइस चांसलर ने नंगलवार को पहले वॉलेंटियर के तौर पर अपना नाम रजिस्टर्ड करवाया है. यूनिवर्सिटी के जवाहर लाल लेहरू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में यह चिकित्सीय परीक्षण होना है. यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर तारिक़ मनसूर ने अन्य लोगों को भी ट्रायल में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया है.
प्रोफेसर मनसूर ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है और लोगों से सहभागिता बढ़ाने की अपील की है. उन्होंने लिखा है, "COVID19 वैक्सीन के तीसरे चरण के परीक्षण के लिए मैंने स्वेच्छा से रजिस्ट्रेशन कराया है. एएमयू ने कोवैक्सीन के प्रभाव का मूल्यांकन और अध्ययन करने के उद्देश्य से आईसीएमआर और भारत बायोटेक के साथ समझौता किया है. मैं हर किसी से अपील करता हूं कि वे इस परीक्षण के लिए स्वयंसेवक के तौर पर रजिस्टर करें और बेहतर इलाज और उपचार का विकल्प विकसित करने के लिए इस भव्य अनुसंधान में भाग लें, "
Volunteered myself for Phase III trial of COVID19 vaccine “Covaxin”- a study led by AMU in collaboration with ICMR & Bharat Biotech aimed at evaluating the safety and efficacy of this vaccine. (1/2) https://t.co/p8aQavveoG
— Tariq Mansoor (@ProfTariqManso1) November 10, 2020
यूनिवर्सिटी प्रवक्ता ने कहा है कि वैक्सीन के तीसरे चरण के परीक्षणों से गुजरने वाले स्वयंसेवकों को आईसीएमआर के दिशा-निर्देश के अनुसार यात्रा व्यय और अन्य लाभ प्राप्त होंगे.
कोरोनावायरस के कुल केस 86 लाख पार, पिछले 24 घंटे में 44,281 नए COVID-19 केस, 512 की मौत
बता दें कि देशभर में कोवैक्सीन के फेज 3 का ट्रायल कुल 26,000 प्रतिभागियों के साथ पूरे 25 केंद्रों पर होगा. भारत के ड्रग कंट्रोलर, ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने कोवैक्सीन के पहले और दूसरे चरण की सफलता के बाद तीसरे चरण के ट्रायल की अनुमति दी है. देशभर के 12 अस्पतालों में करीब 800 प्रतिभागियों पर पहले और दूसरे चरण में परीक्षण किए गए हैं. इनमें दिल्ली, हैदराबाद और लखनऊ के अस्पताल भी शामिल हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं