विज्ञापन
This Article is From Jan 04, 2022

भारत में कोविड केसों में 10.7 फीसदी का उछाल, पिछले 24 घंटे में 37,379 नए COVID-19 मामले

कोरोना से पिछले 24 घंटे में 124 लोगों की मौत हुई है. अब तक कोरोना की वजह से 482,017 लोग मर चुके हैं.

भारत में कोविड केसों में 10.7 फीसदी का उछाल, पिछले 24 घंटे में 37,379 नए COVID-19 मामले
एक्टिव मामलों की संख्या 171,830 हो गई है.
नई दिल्ली:

भारत में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. एक दिन में Covid-19 केसों में 10.7 फीसदी का उछाल देखा गया है.  पिछले 24 घंटे में 37,379 नए COVID-19 मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 34,960,261 पहुंच गई है. वहीं, एक्टिव मामलों की संख्या 171,830 हो गई है. कोरोना से ठीक होने वालों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 11,007 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं, अब तक कुल 34,306,414 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं. 

कोरोना से पिछले 24 घंटे में 124 लोगों की मौत हुई है. अब तक कोरोना की वजह से 482,017 लोग मर चुके हैं. 

Omicron: 23 राज्यों में फैला कोरोना का नया वेरिएंट, अब तक कुल 1,892 मामले, महाराष्ट्र में सबसे ज़्यादा

गौर करने वाली बात यह है कि 29 दिसंबर से 4 जनवरी तक कुल 16,0570 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं 22 दिसंबर से 28 दिसंबर तक यह आंकड़ा 47,527 था. 29 दिसंबर को 9195, 30 दिसंबर को 13154, 31 दिसंबर को 16764, 1 जनवरी को 22775, 2 जनवरी को 17553 और 3 जनवरी को 33750 नए मामले दर्ज किए गए थे. 

कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) की बात करें तो देश के 23 राज्यों में कुल 1892 मामले हो चुके हैं. हालांकि, इसके 766 मरीज ठीक भी हो चुके हैं. सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में 568 दर्ज किए गए हैं, दूसरे नंबर पर दिल्ली 382 मामलों के साथ है. इसके अलावा जिन राज्यों में सबसे ज्यादा मामले हैं, उनमें केरल में 185, राजस्थान में 174, गुजरात में 152, तमिलनाडु में 121 और तेलंगाना में 67 केस हैं. 

10 दिन में जो मामले सामने आए हैं, उनमें ज्यादा केस ओमिक्रॉन के होने की संभावना: डॉ एनके अरोड़ा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com