विज्ञापन
This Article is From Aug 05, 2020

हरियाणा में कोविड-19 से आठ और लोगों की मौत, 623 नये मामले सामने आए

हरियाणा में मंगलवार को कोविड-19 से आठ और लोगों की मौत हो गई जिन्हें मिलाकर अबतक राज्य में 448 लोग इस महमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं.

हरियाणा में कोविड-19 से आठ और लोगों की मौत, 623 नये मामले सामने आए
प्रतीकात्मक तस्वीर
चंडीगढ़:

हरियाणा में मंगलवार को कोविड-19 से आठ और लोगों की मौत हो गई जिन्हें मिलाकर अबतक राज्य में 448 लोग इस महमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इस अवधि में 623 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई जिन्हें मिलकार अबतक राज्य में 37,796 लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग के दैनिक बुलेटिन के मुताबिक, जिन आठ लोगों की कोविड-19 की वजह से मौत हुई है उनमें तीन सिरसा जिले के हैं जबकि एक-एक मरीज फरीदाबाद, रोहतक, झज्जर, कुरुक्षेत्र और फतेहाबाद जिले का है.


बुलेटिन के मुताबिक, मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के सामने आए 623 मामले में फरीदाबाद के 169, रोहतक के 96, पानीपत के 50, गुरुग्राम के 46, अंबाला के 32, यमुनानगर के 22 और सिरसा के 19 मामले शामिल है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, अबतक 31,226 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं जबकि 6,122 मरीज उपचाराधीन हैं. बुलेटिन के मुताबिक, मंगलवार को हरियाणा में मरीजों के ठीक होने की दर 82.62 प्रतिशत रही जबकि मामलों के दोगुने होने की अवधि 26 दिन है.
 

VIDEO: देश में COVID-19 के 5.86 लाख एक्टिव केस : स्वास्थ्य मंत्रालय

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com