विज्ञापन
This Article is From Aug 05, 2020

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 7,760 नये मामने सामने आये, 300 और मरीजों की मौत

महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 7,760 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,57,956 हो गई. यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी.

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 7,760 नये मामने सामने आये, 300 और मरीजों की मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर
मुंबई:

महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 7,760 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,57,956 हो गई. यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी. विभाग ने बताया कि संक्रमण से 300 और मरीजों की मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़कर 16,142 हो गई. एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को कोविड-19 के 7,760 नये मामले सामने आना एक दिन में सामने आने वाले नये मामलों में क्रमिक कमी दिखाता है.उन्होंने बताया कि 12,326 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिससे ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 2,99,356 हो गई. राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या अब 1,42,151 है.

बताते चले कि केंद्र सरकार के स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा है कि भारत में अब तक कोविड-19 के दो करोड़ टेस्ट हुए हैं. पिछले सप्ताह की पॉजिटिविटी रेट 11% थी. ऐसे क्यूमलेटिव नंबर के आधार पर भारत का पॉजिटिविटी रेट 8.89% है. देश के 28 राज्य ऐसे हैं जो प्रतिदिन 140 मिलियन टेस्ट कर रहे हैं. अभी एक्टिव केस 5 लाख 86 हजार हैं. लॉकडाउन के बाद मृत्यु दर अभी सबसे कम 2.10% है. कोविड से हुई मौतों में 68% पुरुष  और 32% महिलाएं हैं. 

Coronavirus: भारत में अब तक कोविड-19 के दो करोड़ टेस्ट हुए, एक्टिव केस 5 लाख 86 हजार

VIDEO: पुणे में तेजी से फैल रहा संक्रमण

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: