विज्ञापन
This Article is From Nov 26, 2020

देश का दूसरा सीरो सर्वे, 10 साल से ऊपर हर 15 में से 1 हो चुका कोरोना संक्रमित

देश के दूसरे सीरो सर्वे (Sero Survey) की रिपोर्ट सामने आ गई है. इसके अनुसार, 10 साल से ऊपर के 6.6 फीसदी लोग COVID-19 से संक्रमित हो चुके थे.

देश का दूसरा सीरो सर्वे, 10 साल से ऊपर हर 15 में से 1 हो चुका कोरोना संक्रमित
देश में कोरोना के मामले 92 लाख पार हैं. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

देश के दूसरे सीरो सर्वे (Sero Survey) की रिपोर्ट सामने आ गई है. इसके अनुसार, 10 साल से ऊपर के 6.6 फीसदी लोग COVID-19 से संक्रमित हो चुके थे, जबकि 7.1 प्रतिशत वयस्कों में कोरोनावायरस (Coronavirus) के खिलाफ एंटीबॉडीज मिली हैं. कुल मिलाकर यह समझे कि 10 साल से ऊपर का हर 15 में से 1 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित हो चुका था. सर्वे के मुताबिक, 7.43 करोड़ लोग अगस्त तक कोरोना से संक्रमित हो गए होंगे.

सर्वे का अनुमान है कि जब 26-32 कोरोना संक्रमण के मामले थे, तो हम टेस्ट के जरिए केवल एक को ही पकड़ पा रहे थे. इससे पहले सर्वे में यह संख्या और भी ज्यादा थी लेकिन टेस्टिंग बढ़ने की वजह से यह नीचे आई है. मई और अगस्त के बीच में वयस्कों में संक्रमण 10 गुना बढ़ा था. यह सर्वे अगस्त और सितंबर 2020 में किया गया था. उन्हीं 21 राज्यों के 70 जिलों के 700 गांव और वार्ड में किया गया, जहां पहला सीरो सर्वे किया गया था. सर्वे का सैंपल साइज 29,082 था.

कोरोना को लेकर केंद्र ने राज्यों के ल‍िए जारी की नई गाइडलाइंस, 1 दिसंबर से होंगी लागू

राजधानी दिल्ली की बात करें तो दिल्ली के अब तक के सबसे बड़े कोरोना सर्वे के नतीजे भी आ चुके हैं. दिल्ली में 20-24 नवंबर के बीच कराए घर-घर सर्वे के नतीजे के अनुसार, कुल 13,516 लोग लक्षण वाले यानी सिम्प्टोमैटिक पाए गए और 8,413 इनके कॉन्टैक्ट में आए लोगों की भी पहचान की गई. इनमें से अभी तक 11,790 लक्षण वाले और 6,546 इनके कांटैक्ट में आए लोगों का टेस्ट कराया गया. कुल 1,178 लोग कोरोना संक्रमित मिले यानि 6.42 प्रतिशत अभी तक का पॉजिटिविटी रेट है.

फाइजर की COVID-19 वैक्सीन की पहली 64 लाख खुराक दिसंबर के मध्य में आने की उम्मीद

दिल्ली के 11 जिलों में सर्वे करने के लिए 8,968 टीम लगाई गई थीं और हर टीम में 3 लोग थे. यह सर्वे दिल्ली के 4,456 कंटेनमेंट जोन, घनी आबादी वाले रिहायशी इलाकों, बाजारों और ऐसे इलाकों में था, जहां संक्रमण फैलने का खतरा हो सकता है. 57.3 लाख लोगों का सर्वे किया गया.

VIDEO: कोवैक्सीन पूरी तरह से भारतीय, शुरुआती ट्रायल में सुरक्षित पाई गई है : रणदीप गुलेरिया

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com