विज्ञापन
This Article is From Feb 06, 2020

आईटीबीपी की निगरानी में छावला केंद्र में 397 लोग, 104 लोगों के नमूने निगेटिव पाए गए

पांच लोगों को एहतियातन नई दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में स्थानांतरित किया गया, उनकी हालत अभी स्थिर

आईटीबीपी की निगरानी में छावला केंद्र में 397 लोग, 104 लोगों के नमूने निगेटिव पाए गए
आईटीबीपी के छावला सेंटर में चीन से लौटे भारतीय.
नई दिल्ली:

चीन के वुहान से लौटे 397 लोगों का भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के चिकित्सकों की विशेष चिकित्सीय निगरानी में बल के छावला कैंप में खयाल रखा जा रहा है. इनमें 7 मालदीव के नागरिक और एक बांग्लादेश के हैं. पांच लोगों को कल एहतियातन नई दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में स्थानांतरित किया गया था, जिनकी हालत अभी स्थिर है.

चिकित्सा पद्धति के तरीके के अनुसार सबका सामयिक चिकित्सीय परीक्षण किया जा रहा है और टेस्ट के लिए कल सभी 406 लोगों के नमूने लिए जा चुके हैं. इनमें से 104 लोगों के नमूने नकारात्मक पाए गए हैं. शेष 302 लोगों के नमूने अभी जांच की प्रक्रिया में हैं.

सभी का आधारभूत आवश्यकताओं के अनुसार ख्याल रखा जा रहा है और भोजन, शयन, और अन्य मौलिक ज़रूरतों हेतु प्रबंध किए गए हैं. लोग कैंप के अंदर कैरम, लूडो, शतरंज और टेबल टेनिस खेल रहे हैं. साथ ही उपलब्ध वाईफाई के माध्यम से देश दुनिया की ताजातरीन ख़बरों की भी जानकारी प्राप्त कर रहे हैं.

पर्याप्त मात्रा में दवाईयां उपलब्ध हैं और परिस्थिति उत्पन्न होने पर 4 पृथक बेड की भी व्यवस्था की गई है. चार आपात जीवन रक्षक एम्बुलेंस को भी इस केंद्र पर चौबीसों घंटे तैनात रखा गया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: