कोरोना से स्वस्थ होने की दर बढ़कर 70.77 प्रतिशत व मृत्यु दर घटकर 1.96 प्रतिशत हुई : स्वास्थ्य मंत्रालय

कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर बृहस्पतिवार को बढ़कर 70.77 प्रतिशत हो गयी वहीं अब तक बीमारी से उबर चुके लोगों की संख्या 17 लाख के पास पहुंच गयी.

कोरोना से स्वस्थ होने की दर बढ़कर 70.77 प्रतिशत व मृत्यु दर घटकर 1.96 प्रतिशत हुई : स्वास्थ्य मंत्रालय

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली:

कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर बृहस्पतिवार को बढ़कर 70.77 प्रतिशत हो गयी वहीं अब तक बीमारी से उबर चुके लोगों की संख्या 17 लाख के पास पहुंच गयी. इस बीच बीमारी की मृत्यु दर में कमी आयी है और यह घटकर 1.96 प्रतिशत रह गयी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी. मंत्रालय ने कहा कि रिेकार्ड संख्या में मरीजों के ठीक होने से संक्रमित लोगों की मौजूदा संख्या में गिरावट आयी है. अभी कुल मामलों के 27.27 प्रतिशत लोग ही संक्रमित हैं.

कोरोना वायरस से ठीक हो चुके लोगों की संख्या संक्रमितों की मौजूदा संख्या से 10 लाख से अधिक हो गयी है. इस बीच बृहस्पतिवार को पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक 56,383 मरीज स्वस्थ हुए. इसके साथ ही स्वस्थ हो चुके मरीजों की संख्या बढ़कर 16,95,982 हो गयी.

यह भी पढ़ें: दिल्ली : बीते 24 घंटे में कोरोना के आए 956 नए मामले, 913 लोग हुए ठीक

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकडों के अनुसार अभी 6,53,622 लोग उपचाराधीन हैं. मंत्रालय ने कहा कि संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या में वृद्धि से देश में स्वस्थ होने की दर 70.77 प्रतिशत हो गयी है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में 12 अगस्त तक कुल 2,68,45,688 नमूनों की जांच की गयी.बुधवार को 8,30,391 नमूनों की जांच की गयी जो किसी एक दिन में हुयी जांच की सर्वाधिक संख्या है.

बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 66,999 मामले सामने आए और इसी के साथ संक्रमण के मामले बढ़कर 23,96,637 हो गए. संक्रमण से 942 लोगों की मौत हो गयी जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 47,033 हो गयी.

भारत में पिछले 24 घंटे में COVID-19 के सबसे ज़्यादा 66,999 नए केस आए सामने, 942 की मौत
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com