विज्ञापन
This Article is From Apr 30, 2020

बिहार: RJD नेता तेजस्‍वी यादव ने दूसरे राज्‍यों में फंसे मजदूरों को वापस लाने की मांग दोहराई, कही यह बात..

राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) ने दूसरे राज्‍यों में फंसे बिहार के मजदूरों-कामगारों को जल्‍द को वापस लाने की मांग दोहराई है.

बिहार: RJD नेता तेजस्‍वी यादव ने दूसरे राज्‍यों में फंसे मजदूरों को वापस लाने की मांग दोहराई, कही यह बात..
तेजस्‍वी यादव ने दूसरे राज्‍यों में फंसे बिहार के श्रमिकों को वापस लाने की मांग की है
पटना:

Coronavirus Pandemic: कोरोना वायरस की महामारी के चलते जारी लॉकडाउन (Lockdown) के कारण बड़ी संख्‍या में मजदूर दूसरे राज्‍यों में फंसकर रह गए हैं. बिहार राज्‍य के श्रमिकों की संख्‍या भी इसमें अच्‍छी खासी है. प्रमुख विपक्षी पार्टी राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) ने दूसरे राज्‍यों में फंसे बिहार के मजदूरों-कामगारों को जल्‍द को वापस लाने की मांग दोहराई है. RJD नेता और राज्‍य के पूर्व उप मुख्‍यमंत्री तेजस्‍वी यादव (Tejashwi Yadav)ने कहा कि पार्टी का शुक्रवार, 1 मई को अंतरराष्ट्रीय मज़दूर दिवस पर सुबह 10 बजे से 12 बज़े तक आहूत अनशन जारी रहेगा.

तेजस्‍वी यादव ने कहा, 'जब तक बिहार सरकार, केंद्रीय गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देशों और एडवाइजरी का पालन करते हुए देशभर में फंसे कामगारों की वापसी यात्रा और भोजन सहित सभी उचित प्रबन्ध करते हुए वापस लेकर नहीं आती, हमारी माँग जारी रहेगी. इस संबंध में पार्टी का शुक्रवार 1 मई को आहूत अनशन जारी रहेगा. इससे पहले तेजस्‍वी ने एक ट्वीट करते हुए राज्‍य के सीएम नीतीश कुमार से इस मामले में शब्‍दों की बाजीगरी नहीं करने की अपील की थी. आरजेडी नेता ने कहा था कि सरकार को दूसरे राज्‍यों में फंसे मजदूरों-कामगारों की स्वास्थ्य सुरक्षा, यात्रा, भोजन, राशन इत्यादि का प्रबंध कर सकुशल वापसी सुनिश्चित करनी होगी.

गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस के केसों की संख्‍या 33 हजार के पार पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 33050 हो गई है. वहीं, देश में कोरोना से अब तक 1074 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि राहत की बात यह है कि 8325 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं.

VIDEO: PM मोदी के सामने CM नीतीश कुमार ने उठाया कोटा के छात्रों का मुद्दा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: