मैक्‍स हॉस्पिटल के संदीप बुद्धिराजा से बातचीत, 'प्‍लाज्‍़मा थेरैपी से कोरोना मरीजों के इलाज के मिले अच्‍छे परिणाम'

मैक्‍स हॉस्पिटल के ग्रुप मेडिकल डायरेक्‍टर संदीप बुद्धिराजा ने बताया कि 14 अप्रैल को मरीज़ को उनके परिवार के निवेदन पर हमने प्लाज्मा दिया था. इसका 2-3 मरीज़ में सुधार दिखना शुरू हुआ.

मैक्‍स हॉस्पिटल के संदीप बुद्धिराजा से बातचीत, 'प्‍लाज्‍़मा थेरैपी से कोरोना मरीजों के इलाज के मिले अच्‍छे परिणाम'

संदीप बुद्धिराजा ने बताया, प्‍लाज्‍़मा थेरैपी का कोरोना के मरीजों पर अच्‍छा असर हुआ है

नई दिल्ली:

Coronavirus Pandemic: कोरोना वायरस की महामारी का प्रकोप देश में तेजी से बढ़ रहा है. देश की राजधानी दिल्‍ली में ही कोरोना के मरीजों की संख्‍या 2000  के पार पहुंच चुकी है. दिल्‍ली में प्‍लाज्‍़मा थेरैपी (Plasma Therapy) के जरिये कोरोना के मरीजों का इलाज किया जा रहा है और इसके अच्‍छे परिणाम मिले हैं. मैक्‍स हॉस्पिटल (Max Hospital) के ग्रुप मेडिकल डायरेक्‍टर डॉ. संदीप बुद्धिराजा ने NDTV से बातचीत में यह दावा किया. उन्‍होंने बताया कि 14 अप्रैल को मरीज़ को उनके परिवार के निवेदन पर हमने प्लाज्मा दिया था. इसका 2-3 मरीज़ में सुधार दिखना शुरू हुआहै. इसके ब्लड के पैरामीटर बेहतर हुए और वेंटिलेटर की जरूरत कम होती गई. यही नहीं, ब्लड प्रेशर में सुधार आ गया. 

संदीप बुद्धिराजा ने बताया कि शनिवार 18 अप्रैल को मरीज को हमने वेंटिलेटर से निकाल दिया है और सोमवार को हमने उसे आईसीयू से  रूम में शिफ्ट कर दिया है.उनके अनुसार, जिन मरीज पर प्‍लाज्‍़मा थेरैपी आजमाई गई है, वे अब अब बात कर रहे हैं और उनका खाना-पीना भी शुरू हो गया है. अगर उनकी हालत में इसी तरह सुधार जारी रहा तो अगले 3 से 4 दिन में वे डिस्चार्ज लायक हो जाएंगे.

प्लाज्मा थेरैपी कोई जादू नहीं
हालांकि संदीप बुद्धिराजा ने साफ किया कि प्लाज्मा थेरैपी कोई जादू नहीं है. लोगों को यह नहीं समझना चाहिए कि इससे 100% इलाज है. उन्‍होंने कहा कि अभी हमारे पास कोरोना की कोई दवा नहीं है इसलिए इस स्टेज पर प्लाज्मा की बहुत अहमियत है. केवल बहुत ख़राब स्थिति वाले मरीजों के लिए इसका रोल अच्छा हो सकता है. इस थेरेपी में खर्च (Cost) की कोई समस्या ही नहीं है क्योंकि अगर आप साधारण एंटीबायोटिक इंजेक्शन इस्तेमाल करें तो वह इससे कहीं ज्यादा महंगे होंगे. इसमें मुख्य दवा है रिकवर हुए मरीज का प्लाज्‍़मा. उन्‍होंने कहा कि प्लाज्‍़मा थेरैपी हमने मरीज की जान बचाने के लिए की थी लेकिन अब हम ट्रायल का हिस्सा बनना चाहते है, इसके लिए हमने आवेदन दिया हुआ है.

VIDEO: देश भर में तेजी से हो रही है रबी की फसल की कटाई
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत