Coronavirus Outbreak: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तरप्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) ने कहा है कि कोरोना वायरस संक्रमण के वक्त कंप्यूटर के सामने दिखावे की समीक्षा करने से हालात नहीं सुधरेंगे बल्कि सत्ताधारियों को सड़क पर उतरकर सेवा करनी होगी. अखिलेश यादव ने सोमवार को ट्वीट किया, ‘‘कोरोनाकाल में सपा के कार्यकर्ताओं द्वारा राशन वितरण व जनता की सहायता करने पर उन पर भाजपा सरकार (BJP government) द्वारा केस दर्ज किया जाना अमानवीय व निंदनीय है. कम्प्यूटर के सामने दिखावे की समीक्षा करने से हालात नहीं सुधरेंगे, सत्ताधारियों को सड़क पर उतरकर सपा की तरह सीधी सेवा करनी होगी.''
गौरतलब है कि दुनिया के साथ-साथ भारत में भी कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. भारत में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 9152 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 796 नए मामले सामने आए हैं और 35 लोगों की मौत हुई है. देश में अभी तक 308 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 857 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं. देश के सभी राज्यों से इसके मरीज सामने आ रहे हैं.
आबादी के लिहाज से देश के सबसे बड़े राज्य यूपी की बात करें तो यहां से कोरोना के अब तक 483 मामले सामने आएं हैं, इसमें से 409 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है. 46 लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं जबकि राज्य में पांच लोगों को कोरोना वायरस के कारण जान गंवानी पड़ी है. यूपी के नोएडा में कोराना वायरस के काफी केस दर्ज हुए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं