विज्ञापन
This Article is From Aug 18, 2020

बिहार में नए कोरोना मामलों का बना रिकॉर्ड, 24 घंटे में सामने आए 5603 केस

यह पहली बार है जब राज्‍य में एक दिन में कोरोना के मामलों की संख्‍या पांच हजार के आंकड़े के पार पहुंची है. गौरतलब है कि बिहार में कोरोना के अब तक 109875 मूामले सामने आए हैं, जिसमें से 80740 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. राज्‍य में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्‍या 28576 है.

बिहार में नए कोरोना मामलों का बना रिकॉर्ड, 24 घंटे में सामने आए 5603 केस
बिहार में इस समय कोरोना के एक्टिव केसों की 28576 है
पटना:

Corona cases in Bihar: बिहार में कोरोना के मामलों की संख्‍या तेजी से बढ़ र‍ही है. राज्‍य में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 5603 मामले सामने आए हैं. यह पहली बार है जब राज्‍य में एक दिन में कोरोना के मामलों की संख्‍या पांच हजार के आंकड़े के पार पहुंची है. गौरतलब है कि बिहार में कोरोना के अब तक 109875 मूामले सामने आए हैं, जिसमें से 80740 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. राज्‍य में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्‍या 28576 है. रिकवरी रेट 73.48 है.बिहार में विगत 24 घंटे में कुल 1,12,781 सैम्पल की जांच हुई है.

बिहार ही नहीं, देश में भी कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमितों की संख्या 27 लाख के आंकड़े को पार कर चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार सुबह जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों में 55079 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 27,02,742 हो गई है, वहीं इस दौरान 876 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हुई है और कुल मृतकों की संख्या 51,797 के आंकड़े पर पहुंच गई है. देश में इस वक्त 24.91 फीसदी केस एक्टिव हैं, जिनका इलाज या तो अस्पताल में चल रहा है या फिर वह डॉक्टर के दिशा निर्देशों के तहते होम आइसोलेशन पर हैं.

कोरोना: क्या एहतियातों के बीच बच्चों को संक्रमण से बचाया जा सकता है?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: