विज्ञापन
This Article is From Apr 22, 2020

कोरोना वायरस: पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार को मुख्‍यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिये करेंगे बातचीत..

देश में लॉकडाउन के बाद राज्‍यों के मुख्‍यमं‍त्रियों के साथ यह उनकी तीसरी बातचीत होगी. गौरतलब है कि देश में पहले 14 अप्रैल तक लॉकडाउन तक लागू किया गया जिसे बाद में तीन मई तक बढ़ा दिया गया था.

कोरोना वायरस: पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार को मुख्‍यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिये करेंगे बातचीत..
पीएम नरेंद्र मोदी 27 अप्रैल को राज्‍यों के मुख्‍यमंत्रियों से बातचीत करेंगे
नई दिल्ली:

Coronavirus Pandemic: देश में कोरोना वायरस के मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार, 27 अप्रैल को वीडियो कॉन्‍फ्रेसिंग के जरिये राज्य के मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा करेंगे. देश में लॉकडाउन लागू होने के बाद राज्‍यों के मुख्‍यमं‍त्रियों के साथ यह उनकी तीसरी बातचीत होगी. गौरतलब है कि देश में पहले 14 अप्रैल तक लॉकडाउन तक लागू किया गया जिसे बाद में तीन मई तक बढ़ा दिया गया था. सूत्रों के अनुसार, पीएम की राज्‍यों के सीएम के साथ यह वीडियो कॉन्‍फ्रेंस सोमवार सुबह 10 बजे शुरू होगी.

पीएम की राज्‍यों के सीएम के साथ पिछली वीडियो कॉन्‍फ्रेंस 11 अप्रैल को हुई थी, जिसमें करीब 13 मुख्‍य‍मंत्रियों ने लॉकडाउन बढ़ाने की मांग की थी. करीब चार घंटे तक चली इस बातचीत के दौरान पीएम ने लॉकडाउन के मामले में राज्‍यों के सीएम से इस बात का फीडबैक लिया था कि लॉकडाउन को खत्‍म किया जाना चाहिए या इसकी अवधि बढ़ानी चाहिए. बातचीत में सभी सीएम ने लॉकडाउन को बढ़ाने के पक्ष में राय दी थी.

गौरतलब है कि भारत में कोरोनावायरस के कुल संक्रमितों की संख्या 20 हजार के करीब है, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,383 नए मामले सामने आए हैं और 50 लोगों की मौत हुई है. हालांकि, थोड़ी राहत वाली बात यह है कि इस बीमारी से अब तक मरीज 3,870 ठीक हो चुके हैं. राज्‍यवार बात करें तो देश के अब तक कोरोना संक्रमण के कुल केसों में से 60 फीसदी पांच राज्‍यों- महाराष्‍ट्र, गुजरात, दिल्ली, राजस्‍थान और तमिलनाडु से हैं.

VIDEO: देशभर में तेजी से हो रही है रबी की फसल की कटाई

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
दिल्ली में भारी बारिश के आसार, जानिए मौसम का हाल
कोरोना वायरस: पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार को मुख्‍यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिये करेंगे बातचीत..
बिहार की राजनीति में कब उतर रहे हैं प्रशांत किशोर, किस वोट वैंक पर गड़ाए हुए हैं अपनी नजर
Next Article
बिहार की राजनीति में कब उतर रहे हैं प्रशांत किशोर, किस वोट वैंक पर गड़ाए हुए हैं अपनी नजर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com