
Coronavirus Lockdown: कोरोना वायरस की महामारी के चलते जारी लॉकडाउन के बीच प्रवासी मजदूरों का 'वापसी' का सिलसिला शुरू हो गया है. केंद्र सरकार की ओर से इन मजदूरों की वापसी के लिए विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की गई है. पूरे देश में अभी भी लाखों की संख्या में प्रवासी बिहारी फंसे हुए हुए हैं वहीं बिहार में महीनों पूर्व आए श्रमिक भी वापस जाने लगे हैं. गुरुवार को एक विशेष ट्रेन से 222 मज़दूर बिहार से तेलंगाना वापस गए. इन मजदूरों के बिहार से लौटने को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने रिएक्शन देते हुए इस मामले में बिहार के सीएम नीतीश कुमार से सवाल पूछा है. आरजेडी नेता तेजस्वी प्रसाद ने नीतीश से पूछा कि क्या यह मामला आपके संज्ञान में है.
क्या माननीय मुख्यमंत्री @NitishKumar जी बताएँगे कि कल रात बिहार के ख़गड़िया से लगभग 250-300 मज़दूरों को ट्रेन द्वारा तेलंगाना क्यों भेजा गया है? क्या यह मामला आपके संज्ञान में है? https://t.co/aw0DVqtntN
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 7, 2020
स्थानीय जिला प्रशासन का कहना है कि ये लोग पहले तेलंगाना के लिंगमपल्ली स्टेशन जाएंगे से जहां उन्हें बस में बैठाकर हैदराबाद ले जाया जाएगा. ये लोग पहले से एक राइस मिल में काम करते थे और होली के दौरान अपने घर वापस आए थे. लेकिन गेहूं की फ़सल कटने के बाद वहाँ से लगातार मिल मालिक और स्थानीय लेबर कॉन्ट्रैक्टर का इनके ऊपर वापस जाने का दबाव था.
प्रशासन ने एक बार जब राइस मिल मालिक से उनकी ज़रूरत के बारे में पुष्टि कर ली तब उनके स्वास्थ्य की जांच कराकर वहां जा गया है तेलंगाना सरकार ने इससे पहले बिहार सरकार से औपचारिक रूप से भी आग्रह किया था कि उसे अभी हज़ारों की संख्या में मज़दूरों की ज़रूरत है इसलिए उसके ऊपर इनहें वापस भेजने का दबाव नहीं बनाया जाए. जिस स्पेशल ट्रेन से ये मज़दूर वापस गए हैं, उसी ट्रेन से 1276 मज़दूर वापस खगडि़या स्टेशन पर उतरे थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं