विज्ञापन
4 years ago
नई दिल्ली:

देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के नए मामलों में भले ही कमी देखने को मिल रही हो, लेकिन कोरोना से होने वाली मौतें अब भी चिंता का विषय बनी हुई हैं. बीते 24 घंटे में महामारी की वजह से एक बार फिर 4,000 से ज्यादा मरीजों की मौत हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में 2,59,551 नए मामले सामने आए हैं जबकि इस दौरान, 4,209 लोगों की जान गई है. 14 मई से लेकर अब तक की बात करें तो सिर्फ दो बार मौत का आंकड़ा 4,000 से नीचे रहा है. इस बीच, ब्लैक फंगस यानी म्यूकोरमाइकोसिस (Mucormycosis) ने टेंशन बढ़ा दी है. 

देश में कोरोना संक्रमितों की कुल तादाद 2,60,31,991 पर पहुंच गई है और इस घातक बीमारी की वजह से अब तक 2 लाख 90 हजार से ज्यादा (2,91,331 ) लोगों की मौत हो चुकी है. मरीजों के ठीक होने की दर 87.25 प्रतिशत है. वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.12 प्रतिशत है.

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में 20 मई तक कुल 32,44,17,870 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई. इनमें से 20,61,683 नमूनों की जांच बृहस्पतिवार को की गई. जो कि एक नया रिकॉर्ड है. पॉज़िटिविटी रेट 12.58 प्रतिशत है.

Coronavirus Latest Updates in Hindi (Covid-19):

Coronavirus Updates: दिल्ली में रिकवरी रेट 95 प्रतिशत से ऊपर पहुंचा
रिकवरी रेट- 95.85%

एक्टिव मरीज़- 2.52%

डेथ रेट- 1.62%

पॉजिटिविटी रेट- 4.76%

(एनडीटीवी संवाददाता)
Coronavirus Live Updates: दिल्ली में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 5 प्रतिशत के नीचे
दिल्ली में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 5 प्रतिशत के नीचे पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 4.76% रही. 4 अप्रैल के बाद पहली बार इतना कम पॉजिटिविटी रेट रहा. WHO यानी विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, 5% से नीचे पॉजिटिविटी रेट एक सुरक्षित स्तर है. दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 5 प्रतिशत के नीचे जाने से लॉकडाउन खुलने की अटकलें तेज़ हुई हैं. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 3009 नए मामले सामने आए जबकि 252 की मौत हुई है. 1 अप्रैल के बाद सबसे कम नए मामले दर्ज हुए हैं. (एनडीटीवी संवाददाता)

कोरोना वायरस अपडेट्स: दिल्ली में 18+ वालों के वैक्सीनेशन पर संकट, खत्म होने को है स्टॉक
दिल्ली में 18 से 44 साल के लोगों के लिए कोरोना का टीकाकरण रुकने वाला है क्योंकि इस आयु वर्ग के लिए जो वैक्सीन स्टॉक आया था, वो खत्म होने वाला है और अभी इस महीने और सप्लाई मिलने की उम्मीद नहीं है. दिल्ली में कोवैक्सीन का स्टॉक पहले ही खत्म हो चुका है और कोविशील्ड का स्टॉक भी खत्म होने वाला है. (एनडीटीवी संवाददाता)
COVID-19 India : जहां बीमार, वहीं उपचार का मंत्र: PM मोदी
पीएम मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों से बातचीत में कहा कि कोरोना के इस कठिन समय में काशीवासियों ने वाकई सराहनीय काम किया है. पीएम मोदी ने कहा कि अभी संतोष का समय नहीं है. हमें अभी लंबी लड़ाई लड़नी है. अभी हमें बनारस और पूर्वांचल के ग्रामीण इलाकों पर भी बहुत ध्यान देना है. अब हमारा मंत्र होगा, जहां बीमार, वहीं उपचार. जितना हम उपचार लोगों के पास ले जाएंगे हेल्थ व्यवस्था पर लोड उतना ही कम होगा. जहां बीमार वहीं उपचार इस सिद्धांत पर फोकस करें.

Coronavirus Updates: ओडिशा में कोविड-19 के रिकॉर्ड 12, 523 नए मामले
ओडिशा में शुक्रवार को कोविड-19 के रिकॉर्ड 12,523 नए मामले सामने आए हैं जबकि संक्रमण से 27 लोगों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में संक्रमण दर 20.30 फीसदी दर्ज की गई. यहां अब तक संक्रमण के 6,68,422 मामले आ चुके हैं और 2,430 मरीजों की मौत हो चुकी है. (भाषा) 
Coronavirus Live Updates: एक दिन में रिकॉर्ड टेस्टिंग
कल 20,61,683 टेस्ट किए गए हैं, जो कि एक नया रिकॉर्ड है. पॉज़िटिविटी रेट 12.58 प्रतिशत है. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में 20 मई तक कुल 32,44,17,870 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई. इनमें से 20,61,683 नमूनों की जांच बृहस्पतिवार को की गई. (एनडीटीवी संवाददाता और भाषा)
India COVID Deaths: बीते 7 दिनों में कोरोना से हुई मौतों का आंकड़ा
देश में पिछले सात दिनों में कोरोना से हुई मौतों का आंकड़ा इस प्रकार है---
20 मई : 3,874
19 मई : 4,529
18 मई : 4,329
17 मई : 4,106
16 मई : 4,077
15 मई : 3,890
14 मई : 4,000

(एनडीटीवी संवाददाता)
7 दिनों में आए कोरोना के मामले
देश में पिछले सात दिनों में आए कोरोना वायरस के नए मामले-

20 मई : 2,76,110
19 मई : 2,67,334
18 मई : 2,63,533
17 मई : 2,81,386
16 मई : 3,11170
15 मई : 3,26,098
14 मई : 3,43,144

(एनडीटीवी संवाददाता)
India Coronavirus Updates: एक दिन में साढ़े तीन लाख मरीज ठीक
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में 2,59,551 नए मामले सामने आए हैं जबकि इस दौरान, 4,209 लोगों की जान गई है.  देश में कोरोना संक्रमितों की कुल तादाद 2,60,31,991 पर पहुंच गई है और इस घातक बीमारी की वजह से अब तक 2 लाख 90 हजार से ज्यादा (2,91,331 ) लोगों की मौत हो चुकी है. कुल एक्टिव केस 30,27,925 हैं. पिछले 24 घंटे में 3,57,295 लोग ठीक हुए हैं. (एनडीटीवी संवाददाता)
COVID Vaccination: देश में कोविड-19 टीके की 19 करोड़ से अधिक खुराक लगाई गईं

देश में अब तक कोविड-19 टीके की 19 करोड़ से अधिक खुराक लगाई जा चुकी हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को बताया कि बृहस्पतिवार को टीकाकरण अभियान के 125वें दिन टीके की 14,56,088 खुराक दी गईं. 

मंत्रालय ने बताया कि 18-44 साल आयवुर्ग के 7,36,514 लोगों को बृहस्पतिवार को कोविड-19 टीके की पहली खुराक लगायी गयी और इस तरह इस टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरुआत से अब तक 36 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में इस उम्र वर्ग में 85,84,054 लाभार्थियों को टीके लगाये जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि रात आठ बजे तक की अंतरिम रिपोर्ट के अनुसार, देश में अब तक कोविड-19 टीके की 19,18,10,604 खुराक लगायी गयी हैं. (भाषा)

Coronavirus LIVE Updates: कोरोना के चलते वैश्विक अर्थव्यवस्था में आई गिरावट: स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बृहस्पतिवार को कहा कि कोविड​​-19 महामारी के कारण वैश्विक अर्थव्यवस्था में गिरावट आयी है और इसमें सुधार तभी आएगा जब दुनिया मिलकर इस महामारी को परास्त करेगी. राष्ट्रमंडल देशों के स्वास्थ्य मंत्रियों की 33वीं बैठक के खुले सत्र की अध्यक्षता करते हुए हर्षवर्धन ने यह भी कहा कि ''कोई भी देश खुद को अलग रखकर सुरक्षित नहीं रह सकता है.'' (भाषा)
Covid-19 Updates: ब्लैक फंगस को महामारी रोग अधिनियम के तहत अधिसूच्य बीमारी बनाएं
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से ब्लैक फंगस संक्रमण (म्यूकरमाइकोसिस) को महामारी रोग अधिनियम 1897 के तहत अधिसूच्य बीमारी बनाकर सभी मामलों की सूचना देने आग्रह किया है. इसने यह भी कहा है कि इस संक्रमण से कोविड-19 रोगियों में दीर्घकालिक रुग्णता और मौतों की संख्या में वृद्धि हो रही है. (भाषा)
Coronavirus Latest News LIVE: बंगाल में कोरोना से 162 लोगों की मौत

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण से 162 और लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद प्रदेश में मरने वालों की संख्या बढ़कर 13,895 हो गई है. प्रदेश में संक्रमण के 19,091 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12,09,958 हो गई है.
Covid-19 LIVE Updates: बिहार में कोरोनावायरस से 98 और मरीजों की मौत

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, बिहार में कोरोनावायरस के कारण 98 और व्यक्तियों की मौत हो गई जबकि 5,871 नए मामले सामने आए. राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 4,241 हो गई और संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,76,045 हो गई है.
Coronavirus LIVE: मध्य प्रदेश में कोरोना के 4,952 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्य प्रदेश में कोरोनावायरस के 4,952 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,52,735 तक पहुंच गई. इस बीमारी से 88 और व्यक्तियों की मौत हुई है. मध्य प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 7,315 हो गई है.
Coronavirus LIVE News: महाराष्ट्र में कोरोना के 29,911 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 29,911 नए मरीजों की पुष्टि हुई है और 738 लोगों की मौत हुई है. इसके बाद राज्य में कुल मामले 54,97,448 पहुंच गए हैं, जबकि 85,355 लोगों की महामारी के कारण जान जा चुकी है.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com