विज्ञापन
4 years ago
नई दिल्ली:

India Coronavirus Live Updates : भारत में शनिवार की सुबह तक एक दिन में कोविड-19 के इस साल के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. आज सुबह तक पिछले 24 घंटों में करीब 41 हजार केस सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों में इस साल पहली बार कोविड का आंकड़ा 41,000 के करीब पहुंच गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, शनिवार की सुबह तक देश में पिछले 24 घंटों में 40,953 केस सामने आए हैं और इस अवधि में कुल 188 मौतें हुई हैं.

भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों को कोरोनावायरस (Coronavirus) ने अपनी जद में लिया है. अभी तक 12.17 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 26.90 लाख से ज्यादा संक्रमितों की जिंदगी छीन चुका है. हाल के कुछ दिनों में देश (Coronavirus India Report) के कुछ राज्यों में एक बार फिर कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं. सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र से सामने आ रहे हैं. वहीं देश में टीकाकरण अभियान भी जोरों पर है.

Coronavirus Latest Updates in Hindi (Covid-19): 

केरल में कोविड-19 के 2,078 नए मामले, 15 लोगों की मौत
केरल में शनिवार को कोविड-19 के 2,078 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमण से 15 लोगों की मौत हुई. इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11,02,702 और मृतकों की संख्या बढ़कर 4,482 हो गई. राज्य में आज 2,211 मरीज संक्रमण से मुक्त हुए और अब तक स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 10,72,554 हो गई. फिलहाल 25,009 लोगों का उपचार चल रहा है. (भाषा)

मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमण के 1308 नए मामले आए
मध्यप्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,308 नए मामले आए. इसके साथ ही प्रदेश में अबतक कोविड-19 की चपेट में आए मरीजों की कुल संख्या 2,74,405 हो गई है. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से प्रदेश में दो और व्यक्तियों की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 3,903 हो गई है. यह जानकारी मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी है.

उन्होंने बताया कि प्रदेश में शनिवार को कोविड-19 के 317 नये मामले इंदौर में आये, जबकि भोपाल में 345 एवं जबलपुर में 116 नये मामले आये. (भाषा)
आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 380 नए मामले, दो मरीजों की मौत
आंध्र प्रदेश में शनिवार को कोविड-19 के 380 नए मामले सामने आए हैं, जो 22 दिसंबर के बाद से अब तक आए नए मामलों में से सबसे ज्यादा है. इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,93,366 हो गई. राज्य में उपचाराधीन मामलों की संख्या भी बढ़ रही है और 16 जनवरी के बाद से अब तक की सबसे बड़ी वृद्धि दर्ज की गई. 16 जनवरी को उपचार करा रहे मरीजों की संख्या 2,000 से नीचे चली गई थी. 

पिछले 24 घंटे में राज्य में 204 मरीज संक्रमण मुक्त हुए और दो मरीजों की मौत हो गई. अब तक कुल 8,84,094 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं जबकि 7,189 मरीजों की मौत हो चुकी है. (भाषा)
गुजरात में कोविड-19 के 1,565 नए मामले, छह लोगों की मौत
गुजरात में शनिवार को कोविड-19 के 1,565 नए मामले सामने आए हैं, जिसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,85,429 हो गई. वहीं, संक्रमण से छह और लोगों की मौत हो गई. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,443 हो गई. वहीं, संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 2,74,249 है, जो कि कुल मामलों का 96.08 फीसदी है. राज्य में अब 6,737 मरीजों का इलाज चल रहा है. 

अहमदाबाद और सूरत में दो-दो मरीजों की मौत हुई जबकि राजकोट और वडोदरा में एक-एक मरीज की मृत्यु हुई. वहीं, सबसे ज्यादा 484 नए मामले सूरत से सामने आए हैं. इसके बाद अहमदाबाद से 406, राजकोट से 152 और वडोदरा से 151 मामले सामने आए हैं. 

दादरा और नागर हवेली, दमण और दीव से शनिवार को सात नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,442 हो गई. (भाषा)

हरियाणा में कोविड-19 के 821 नए मामले, तीन लोगों की मौत
हरियाणा में शनिवार को कोविड-19 के 821 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,78,961 हो गई. वहीं तीन और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 3,093 पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. एक बुलेटिन के अनुसार गुरुग्राम में 141, करनाल में 123, कुरुक्षेत्र में 110 और अंबाला में 108 नए मामले सामने आए. यहां फिलहाल 4,830 मरीजों का उपचार चल रहा है और स्वस्थ होने की दर 97.16 फीसदी है. (भाषा)
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान कोरोना वायरस से संक्रमित
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और उन्होंने खुद को घर में पृथक कर लिया है. स्वास्थ्य मामलों पर प्रधानमंत्री के शीर्ष सलाहकार डॉक्टर फैसल सुल्तान ने यह जानकारी दी. गौरतलब है कि खान (67) ने राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के पहले चरण में बृहस्पतिवार को कोविड-19 रोधी टीका लगवाया था. राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा, नियमन एवं संयोजन को लेकर प्रधानमंत्री के विशेष सलाहकार डॉक्टर सुल्तान ने ट्विटर पर खान के संक्रमित होने की पुष्टि की. उन्होंने ट्वीट किया, "प्रधानमंत्री इमरान खान कोविड-19 की चपेट में आ गए हैं और उन्होंने अपने आवास पर खुद को पृथक कर लिया है." खान के प्रवक्ता डॉक्टर शहबाज गिल ने कहा कि प्रधानमंत्री को हल्का बुखार और खांसी है.

राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा, नियमन तथा संयोजन मंत्रालय ने खान के टीका लगवाए जाने पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि कोविड-19 टीके की दूसरी खुराक लेने के दो से तीन सप्ताह बाद एंटीबॉडी विकसित होती है. मंत्रालय ने ट्वीट किया, "प्रधानमंत्री इमरान खान जिस समय वायरस की चपेट में आए. तब तक उनपर टीकाकरण का पूरी तरह असर नहीं हुआ था. उन्होंने महज दो दिन पहले टीके की पहली खुराक ली है. दो दिन एएनवाई टीके के प्रभावी होने के हिसाब से बहुत कम समय है."

इस बीच, पाकिस्तान में शनिवार को इस साल एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 3,876 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही देश में संक्रमण दर बढ़कर 9.4 प्रतिशत हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक 6,23,135 लोग वायरस से संक्रमित पाए जा चुके हैं. बीते 24 घंटे के दौरान 40 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 13,799 हो गई है. मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक कुल 5,79,760 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. वहीं, 2,122 रोगियों की हालत गंभीर है. (भाषा)

कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी : तमिलनाडु में 22 मार्च से बंद होंगे स्कूल

कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए तमिलनाडु सरकार ने शनिवार को आदेश दिया कि नौवीं, दसवीं और 11वीं कक्षाओं के लिए 22 मार्च से अगले आदेश तक स्कूल बंद रखे जाएं. बहरहाल, 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल खुले रहेंगे ताकि वे बोर्ड की परीक्षाएं दे सकें. बंद की अधिसूचना जारी करते हुए सरकार ने कहा कि लोक स्वास्थ्य एवं रोग निरोध निदेशक ने अनुशंसा की है कि स्वास्थ्य दृष्टिकोण से नौवीं, दसवीं और 11वीं की कक्षाएं जारी नहीं रहनी चाहिए क्योंकि कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है.

निदेशक ने कहा कि 12वीं कक्षा के छात्रों को स्कूल जाने की अनुमति दी जा सकती है क्योंकि उनकी संख्या कम होगी और उन्हें बोर्ड की परीक्षाएं देनी है. उन्होंने कहा कि 12वीं के छात्रों को मास्क पहनने और सामाजिक दूरी बनाए रखने से उपायों का कड़ाई से पालन करना होगा. राज्य के मुख्य सचिव राजीव रंजन ने एक आदेश में कहा, ''तमिलनाडु की सरकार आदेश देती है कि नौवीं, दसवीं और 11वीं की कक्षाएं 22 मार्च से अगले आदेश तक बंद रहेंगी.''

उन्होंने कहा कि बहरहाल नौवीं, दसवीं और 11वीं की कक्षाएं ऑनलाइन जारी रहेंगी. साथ ही छात्रावास भी बंद रहेंगे. लॉकडाउन नियमों में राहत की घोषणा करते हुए सरकार ने इस वर्ष 19 जनवरी से दसवीं और 12वीं की कक्षाएं तथा आठ फरवरी से नौवीं और 11वीं की कक्षाएं खोलने की अनुमति दी थी. साथ ही सरकार ने ऐसे छात्रों के लिए छात्रावास भी खोलने की अनुमति दे दी थी.

गौरतलब है कि हाल में चेन्नई के एक स्कूल में शिक्षक एवं छात्र कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे. इसके अलावा तंजावुर में छात्राओं के एक स्कूल में 55 विद्यार्थी भी हाल में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए, जिसके बाद उन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. (भाषा)

पाकिस्तान में इस साल एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक मामले सामने आए

पाकिस्तान में शनिवार को इस साल एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 3,876 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही देश में संक्रमण दर बढ़कर 9.4 प्रतिशत हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक 623,135 लोग वायरस से संक्रमित पाए जा चुके हैं. बीते 24 घंटे के दौरान 40 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 13,799 हो गई है. मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक कुल 579,760 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. 2,122 रोगियों की हालत गंभीर है. (भाषा)
उत्तर प्रदेश के जनपद गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस संक्रमण के 17 नये मामले सामने आये

उत्तर प्रदेश के जनपद गौतमबुद्ध नगर में शनिवार सुबह तक कोविड-19 के संक्रमण के 17 नये मामले सामने आये हैं और नौ मरीज संक्रमण मुक्त हुये हैं . एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि शनिवार सुबह तक कोरोना वायरस संक्रमण के 17 नये मामले सामने आये जिसके बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 25,744 हो गयी है . उन्होंने बताया कि जनपद में अब तक 91 मरीजों की मौत हो चुकी है.

दोहरे ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान जनपद में नौ मरीज संक्रमण मुक्त हुये हैं , जिसके बाद यहां संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर अब 25, 560 पर पहुंच गयी है. उन्होंने बताया कि यहां के विभिन्न अस्पतालों में 93 मरीजों का उपचार चल रहा है. (भाषा)
धारावी में मार्च में कोविड-19 के मामले 62 प्रतिशत तक बढ़े

मुंबई की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी में मार्च में अब तक कोरोना वायरस के 272 मामले आए हैं जबकि फरवरी में कुल 168 मामले आए थे. इस हिसाब से संक्रमण के मामले 62 प्रतिशत बढ़े हैं. नगर निकाय के अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने कहा कि धारावी में एक दिन में संक्रमण के मामले इस महीने तेजी से बढ़ रहे हैं. 19 मार्च तक यहां 272 मामले दर्ज किए गए. अधिकारियों ने बताया कि अब जो मामले आ रहे हैं वे झुग्गी बस्ती के विभिन्न इलाकों से हैं न कि किसी एक जगह से हैं.

धारावी में अब भी 72 मरीज कोविड-19 का इलाज करा रहे हैं. अभी तक इस महामारी की चपेट में आए 4,133 लोगों में से 3,745 संक्रमण मुक्त हो चुके हैं जबकि 316 लोगों की मौत हो चुकी है. धारावी में कोविड-19 का पहला मरीज पिछले साल एक अप्रैल को आया था. इसके बाद धारावी में महामारी के मामले बढ़ते रहे और इसे कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित इलाका यानी हॉटस्पॉट घोषित किया गया था. (भाषा)
मिजोरम में कोविड-19 का एक और मामला आया, संक्रमितों की कुल संख्या 4446 हुई

मिजोरम में शनिवार को कोविड-19 का एक और मामला सामने आया. इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,446 हो गई है. एक अधिकारी ने बताया कि सियाहा जिले का 62 वर्षीय व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. पूर्वोत्तर राज्य में 14 लोग अब भी संक्रमण का इलाज करा रहे हैं जबकि 4,421 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं.

राज्य में वैश्विक महामारी से 11 लोग जान गंवा चुके हैं. अधिकारी ने बताया कि मिजोरम में अब तक 2,45,679 नमूनों की जांच हुई है जिनमें से 454 नमूनों की जांच शुक्रवार को हुई. इस बीच राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी ललजावमी ने बताया कि 49,837 लोगों को कोविड-19 का पहला टीका लग चुका है. (भाषा)
Daily Covid Report : महाराष्ट्र्, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और मध्य प्रदेश में मामलों में बढ़ोतरी हुई है.
Covid-19 Vaccination Updates : अब तक दिए गए 4.2 करोड़ वैक्सीन के डोज

देश में वैक्सीनेशन ड्राइव तेजी से चल रहा है. भारत में अबतक वैक्सीन के 4.2 करोड़ डोज़ दिए जा चुके हैं. पिछले 24 घंटे में ही 2.7 मिलियन डोज़ दिए गए हैं.
Covid-19 Latest News : कैसे प्रति लाख बढ़े कोरोना के मामले

भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख का आंकड़ा पार कर गए थे. इसके बाद संक्रमण के मामले 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख से पार चले गए थे. वैश्विक महामारी के मामले 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ का आंकड़ा पार कर गए थे. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के मुताबिक 19 मार्च तक 23,24,31,517 नमूनों की जांच की जा चुकी है. शुक्रवार को 10,60,971 नमूनों की जांच की गई.
ठाणे में कोविड-19 के 1,949 नए मरीज, आठ लोगों की मौत

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,949 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,84,317 हो गई है. एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि ये नए मामले शुक्रवार को सामने आए. इस संक्रामक रोग से आठ और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 6,370 हो गई है.
उन्होंने बताया कि इस जिले में कोविड-19 से मृत्यु दर 2.24 प्रतिशत है.

अभी तक 2,64,590 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं जिससे संक्रमण से ठीक होने की दर 93.06 प्रतिशत है.
अधिकारी ने बताया कि जिले में अब भी 13,357 मरीजों का उपचार चल रहा है. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में इस वैश्विक महामारी के मामले बढ़कर 47,200 हो गए हैं जबकि 1,208 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि पालघर के जौहर में दभोसा में स्थित एक आश्रम स्कूल के अधीक्षक की नासिक में इलाज के दौरान संक्रमण से मौत हो गई. वह जौहर में स्थित तीन आश्रम स्कूलों के उन 79 लोगों में से एक थे जो पिछले हफ्ते संक्रमित पाए गए थे. (भाषा)
India Daily Covid Cases - कोविड के आज के कुछ ऐसे हैं आंकड़े:

नए मामले- 40,953
एक दिन में ठीक हुए- 23,653
एक दिन में मौतें- 188

अब तक कुल मामले- 1,15,55,284
कुल रिकवरी- 1,11,07,332  
कुल एक्टिव मामले- 2,88,394
कुल मौतें- 1,59,558
 
कुल वैक्सीनेशन- 4,20,63,392
India Coronavirus Daily Updates : करीब 41 हजार केस एक दिन में


शनिवार की सुबह तक पिछले 24 घंटों में इस साल पहली बार कोविड का आंकड़ा 41,000 के करीब पहुंच गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, शनिवार की सुबह तक देश में पिछले 24 घंटों में 40,953 केस सामने आए हैं और इस अवधि में कुल 188 मौतें हुई हैं.
Coronavirus News : तेलंगाना में छात्रों के बीच कोविड-19 के दो और क्लस्टर पाए गए

तेलंगाना में स्कूली छात्रों के बीच कोविड-19 के दो और क्लस्टर (केंद्र) चिह्नित किए गए हैं. शुक्रवार को अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सरकारी एसटी ब्वॉयज हॉस्टल में रह रहे 22 छात्र और दो अन्य छात्र तथा जागतियाल शहर के एक सामाजिक कल्याण स्कूल की 17 छात्राएं कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं. (भाषा)
Coronavirus Latest News LIVE: कर्नाटक में कोरोना संक्रमण के 1,587 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कर्नाटक में कोरोनावायरस के 1,587 नए मामले सामने आए और 10 और मरीजों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 9,66,689 हो गए और मृतकों की संख्या 12,425 पर पहुंच गई. राज्य में लगातार चौथे दिन संक्रमण के एक हजार से अधिक मामले सामने आए हैं. राज्य में कोविड-19 के 9,42,178 मरीज ठीक हो चुके हैं और अभी 12,067 मरीज उपचाराधीन हैं.
Covid-19 LIVE News: मध्य प्रदेश में कोरोनावायरस के 1140 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्य प्रदेश में कोरोनावायरस के 1140 नए मामले सामने आने के साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 2,73,097 तक पहुंच गई. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से और 7 व्यक्तियों की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 3,901 हो गई है.
Covid-19 News LIVE: राजस्थान में कोरोना के 402 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में कोरोनावायरस के 402 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 3,24,503 हो गई है. वहीं इस घातक संक्रमण से राज्य में और दो लोगों की मौत हो गई, जिससे संक्रमण से मरने वालो की संख्या 2,796 हो गई है. राज्य में संक्रमित उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढकर 3,121 हो गई है. राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य के सभी लोगों को कोरोनावायरस संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करना चाहिए.
Coronavirus Latest News LIVE: महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 25,681 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में कोविड-19 संक्रमण के 25,681 नए मामले दर्ज किए गए. पिछले साल इस महामारी के शुरू होने के बाद एक दिन में सामने आए मामलों की यह दूसरी सबसे अधिक संख्या है. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि राज्य में मामलों की कुल संख्या बढ़कर 24,22,021 पर पहुंच गई है. उन्होंने बताया कि महामारी से 70 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 53,208 हो गई है.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com