Coronavirus India Updates: राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से 20 और लोगों की मौत, 3526 नये मामले

COVID-19 Updates : देश में लगातार 29 दिनों से नए मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. इसके साथ ही उपचाराधीन मामले भी बढ़कर 9,10,319 हो गए हैं, जो कुल मामलों का 7.04 प्रतिशत है.

Coronavirus India Updates: राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से 20 और लोगों की मौत, 3526 नये मामले

Coronavirus Cases Updates : भारत में कोरोना के मामले फिर से बढ़ रहे हैं. (फाइल फोटो)

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 1,26,789 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 1,29,28,574 हो गई. वहीं, उपचाराधीन मामले भी नौ लाख के पार चले गए हैं. आंकड़ों के अनुसार, देश में वायरस से 685 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,66,862 हो गई. देश में लगातार 29 दिनों से नए मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. इसके साथ ही उपचाराधीन मामले भी बढ़कर 9,10,319 हो गए हैं, जो कुल मामलों का 7.04 प्रतिशत है. देश में 12 फरवरी को सबसे कम 1,35,926 उपचाराधीन मरीज थे, जो उस समय के कुल मामलों का 1.25 प्रतिशत थे. आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 1,18,51,393 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. हालांकि मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर में गिरावट आई है और वह अब 91.67 प्रतिशत है.

Coronavirus Latest Updates in Hindi (Covid-19): 

Apr 08, 2021 21:21 (IST)
जम्मू कश्मीर में कोविड-19 के 835 नए मामले आए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में गुरुवार को कोरोना वायरस के 835 नए मामले आए, जो इस साल के सर्वाधिक दैनिक मामले हैं. इन नए मामलों के साथ ही केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,35,662 हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
Apr 08, 2021 20:50 (IST)
केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,353 नए मामले सामने आए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में गुरुवार को हालिया दिनों में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 4,353 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 11,48,947 हो गई.
Apr 08, 2021 19:38 (IST)
दिल्ली में बेकाबू हुआ कोरोना, पिछले 24 घंटे 7000 से ज्यादा नए मामले आए सामने
दिल्ली में कोरोना के मामलों में बड़ा उछाल आया है. देश की राजधानी में पिछले 24 घंटे 7437 नए मामले सामने आए हैं जबकि 24 मरीज़ों की मौतकोरोना संक्रमण के कारण हुई है. 19 नवंबर के बाद एक दिन में सबसे ज़्यादा नए मामले(हैं. 19 नवंबर को दिल्‍ली में 7546 नए मामले रिपोर्ट हुए थे.
Apr 08, 2021 18:52 (IST)
असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कोविड-19 टीके की पहली खुराक ली
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने गुरुवार को गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जीएमसीएच) में कोविड​​-19 टीके की पहली खुराक ली. अपनी पहली खुराक लेने के बाद, मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से कहा कि राज्य के सभी पात्र लोगों को टीका लगवाना चाहिए क्योंकि यह महामारी को हराने में मदद करेगा.
Apr 08, 2021 15:56 (IST)
नासिक में अब ऑक्सीजन की कमी, वेंटिलेटर पर मरीजों के लिए बस कुछ घंटों का स्टॉक
महाराष्ट्र के नासिक जिले में कोरोनावायरस से स्थिति खराब है. यहां अस्पताल में ऑक्सीजन सिलिंडर ही खत्म हो रहे हैं. हालात ऐसे हैं कि वेंटिलेटर पर मरीजों के लिए भी ऑक्सीजन की व्यवस्था नहीं हो पा रही है और बस अगले कुछ घंटों के लिए ऑक्सीजन बचा हुआ है. यहां पढ़ें पूरी खबर..
Apr 08, 2021 15:52 (IST)
नोएडा में 17 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू
दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर में कोविड-19 की स्थिति के कारण रात दस बजे से सुबह पांच बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाया गया. जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने यह जानकारी दी है.
Apr 08, 2021 12:24 (IST)
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के आठ नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के आठ नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16,861 हो गयी है. कोविड-19 के संबंध में राज्य के निगरानी अधिकारी लोबसांग जाम्पा ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश में 17 उपचाराधीन मरीज हैं जबकि 16,788 लोग ठीक हो चुके हैं.
Apr 08, 2021 12:24 (IST)
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री बोले- हमारे पास अभी वैक्सीन का 4-5 दिन का है स्टॉक
एनडीटीवी संवाददाता के मुताबिक, देश की राजधानी दिल्ली में राष्ट्रीय औसत से कम वैक्सीनेशन पर केंद्र द्वारा लिखी चिट्ठी पर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि केंद्र सरकार के अस्पतालों में वैक्सीनेशन कम हो रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्र के अस्पतालों में 30-40 फीसदी वैक्सीनेशन हुआ है, जिसकी वजह से दिल्ली का औसत कम हुआ है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली में वैक्सीन का अभी 4-5 दिन का स्टॉक है.
Apr 08, 2021 11:14 (IST)
मिजोरम में कोविड-19 के 14 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, मिजोरम में पिछले तीन महीने में कोविड-19 के सर्वाधिक 14 नए मामले आने से राज्य में संक्रमितों की संख्या 4522 हो गयी. मिजोरम में 10 जनवरी को 17 मामले और पिछले साल 10 सितंबर को सर्वाधिक 141 मामले आए थे.
Apr 08, 2021 11:14 (IST)
बिहार में कोरोना वायरस के 1,527 नए मामले आए
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, बिहार में कोविड-19 के 1527 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,71,919 हो गयी है. बिहार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को दी गयी जानकारी के मुताबिक पटना जिला में सबसे अधिक 522 मामले आए. राज्य के अन्य सबसे अधिक प्रभावित जिलों में गया में 128, भागलपुर में 78, मुजफ्फरपुर में 74 और जहानाबाद में 68 मामले आए हैं.
Apr 08, 2021 11:11 (IST)
मुंबई वीकेंड लॉकडाउन में होम डिलीवरी, घरेलू नौकरों को होगी छूट
एनडीटीवी संवाददाता के मुताबिक, मुंबई के वीकेंड लॉकडाउन में घरेलू नौकर, कुक, ड्राइवर, वरिष्ठ नागरिकों और घर पर बीमार लोगों के लिए काम करने वाले नर्स-मेडिकल स्टाफ को सुबह 7 से रात 10 बजे तक सप्ताह के सभी दिन आने-जाने की छूट है. मुंबई नगर निगम ने शहर में नाइट कर्फ्यू और साप्ताहिक लॉकडाउन से जुड़े नियमों पर बुधवार को यह जानकारी दी. 
Apr 08, 2021 11:11 (IST)
न्यूजीलैंड ने लगाई भारत से आने वालों पर रोक
भारत में कोरोनावायरस की दूसरी लहर खतरनाक होती जा रही है. यहां एक-एक दिन में 1-1 लाख नए मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में न्यूजीलैंड ने भारत से आने वाले यात्रियों पर अस्थाई तौर पर रोक लगा दी है.  न्यूजीलैंड की एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह रोक वहां के नागरिक और वहां रहने वाले लोगों पर लगाई है. वहां की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने यह घोषणा की है. 
Apr 08, 2021 08:51 (IST)
PM मोदी ने कोविड-19 टीके की दूसरी खुराक ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली के एम्स में कोविड-19 टीके की दूसरी खुराक ली और कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में टीका लेने के लिए पात्र सभी लोगों से जल्द से जल्द टीका लगवाने की अपील की. उन्होंने ट्वीट किया, 'आज एम्स में कोविड-19 टीके की दूसरी खुराक ली. वायरस को हराने के कुछ तरीकों में टीकाकरण भी एक तरीका है. अगर आप टीका लेने के पात्र हैं तो जल्द से जल्द टीका लगवाए. कोविन डॉट जीओवी डॉट इन पर पंजीकरण करायें.'
Apr 08, 2021 08:48 (IST)
लखनऊ और वाराणसी में भी नाइट कर्फ्यू
एनडीटीवी संवाददाता के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ और वाराणसी में भी कोरोना वायरस के मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसको ध्यान में रखते हुए लखनऊ और वाराणसी में नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया गया है. लखनऊ नगर निगम क्षेत्र में 8 अप्रैल से 16 अप्रैल तक यह कर्फ्यू लगाया गया है. 

Apr 08, 2021 07:10 (IST)
Covid-19 LIVE Updates: छत्तीसगढ़ में 10,310 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, छत्तीसगढ़ में 10,310 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिसके बाद राज्य में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 3,96,579 हो गई है. प्रदेश में यह पहला मौका है जब एक दिन कोरोना संक्रमण के दस हजार से अधिक मामले सामने आए हैं. अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 3,96,579 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है और 3,33,227 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं. राज्य में 58,883 मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य में वायरस से संक्रमित 4469 लोगों की मौत हुई है.
Apr 08, 2021 06:51 (IST)
Coronavirus LIVE: बिहार में कोरोना संक्रमण के 1527 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, देश में महामारी की दूसरी लहर के साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमण के 1,527 नए मामले सामने आए. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा बुलेटिन के अनुसार, राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,71,919 हो गए हैं. बुलेटिन के अनुसार राजधानी पटना में संक्रमण के 522 नए मामले सामने आए. राज्य में अब तक 2,64,402 मरीज ठीक हो चुके हैं और अभी 5925 मरीज उपचाराधीन हैं.
Apr 08, 2021 06:39 (IST)
Coronavirus Latest News: प्रयागराज में कोरोना से 1076 व्यक्ति संक्रमित

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में कोरोनावायरस के 1076 नए मामले सामने आए और 6 लोगों की महामारी के कारण मौत हो गई.
Apr 08, 2021 06:21 (IST)
Coronavirus Latest News LIVE: पुणे में कोरोना के 10,907 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र के पुणे जिले में कोरोनावायरस के 10,907 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 6,04,037 हो गए. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से 62 और मरीजों की मौत हो गई, जिससे मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 10,402 पहुंच गई.