विज्ञापन
4 years ago
नई दिल्ली:

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1.15 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं और ये देश में वैश्विक महामारी फैलने की शुरुआत होने के बाद से संक्रमण के अब तक के सबसे ज्यादा दैनिक मामले हैं. देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,28,01,785 हो गयी है. तीन दिन में दूसरी बार ऐसा हुआ है, जब कोराना वायरस संक्रमण के एक दिन में एक लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में 1,15,736 मामले सामने आए तथा 630 और मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,66,177 हो गयी. देश में लगातार 28वें दिन संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी होने से उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी बढ़कर 8,43,473 हो गयी है जो कि संक्रमण के कुल मामलों का 6.59 प्रतिशत है. वहीं, लोगों के स्वस्थ होने की दर भी गिरकर 92.11 प्रतिशत हो गयी है.

Coronavirus Latest Updates in Hindi (Covid-19):

वैक्सीन की कोई किल्लत नहीं, महाराष्ट्र खुद जिम्मेदार : स्वास्थ्य मंत्री
कोरोना का टीका न मिलने के आरोपों पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन (Union Health Minister Dr. Harsh Vardhan) ने कहा है कि यह कुछ राज्यों का निंदनीय प्रयास है, जो कोरोना की महामारी पर काबू पाने में अपनी नाकामी से ध्यान भटकाने और लोगों के बीच डर पैदा करने के लिए ऐसे बयान दे रहे हैं. महाराष्ट्र में कोरोना वैक्सीन की किल्लत के सवाल पर हर्षवर्धन ने कहा कि उन्होंने ऐसे कुछ राज्य सरकारों के गैरजिम्मेदाराना बयान देखे हैं, जो जनता के बीच भ्रम पैदा करने के साथ घबड़ाहट का माहौल पैदा कर सकते हैं.
महाराष्ट्र में कोरोना के अब तक के सबसे ज्यादा मामले, 24 घंटे में करीब 60 हजार नए मरीज मिले
उद्धव ठाकरे सरकार के तमाम उपायों के बावजूद महाराष्ट्र में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में करीब 60 हजार नए मरीज मिले हैं. महाराष्ट्र में बुधवार को पिछले 24 घंटों के दौरान 59907 कोरोना के मरीज मिले है. जबकि इसी दौरान 322 लोगों की मौत भी हुई. महाराष्ट्र में कोरोना के कुल मामले 31 लाख 73 हजार का आंकड़ा भी पार कर गए हैं. जबकि कुल मौतों की तादाद भी 56652 तक पहुंच गई है. महाराष्ट्र में नाइट कर्फ्यू और वीकेंड लॉकडाउन का ऐलान पहले ही हो चुका है.
केरल में सामने आये कोविड-19 के 3502 नये मामले, 16 लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में बुधवार को 2,357 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जाने के साथ ही राज्य में महामारी के मामले 11,44,594 हो गये जबकि 16 मरीजों की मौत हो जाने के साथ ही अब तक प्रदेश में 4,710 लोगों ने इस संक्रमण के चलते जान गंवायी है.
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5500 से ज्यादा नए मामले
NDTV के संवाददाता के अनुसार,  दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5500 से ज्यादा नए मामले सामने आए. 24 नवंबर के बाद यह पहला मौका है जब इतनी बड़ी संख्या में नए मरीज मिले हैं. 24 नवंबर को 1 दिन में 6224 नए मामले रिपोर्ट हुए थे जबकि बुधवार को 5506 नए संक्रमित सामने आए हैं.

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब संक्रमित
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब बुधवार को कोविड-19 की जांच में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद घर पर पृथक-वास में चले गये हैं. उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट में कहा, 'मैं कोविड-19 की जांच में संक्रमित पाया गया हूं. मैंने चिकित्सकों की सलाह पर खुद को घर में पृथक कर लिया है. मैं हर किसी से कोविड के लिहाज से उचित व्यवहार करने और सुरक्षित रहने का आग्रह करता हूं.'
अभिनेता सोनू सूद, अनुभव सिन्हा ने कोविड-19 टीके की खुराक ली
अभिनेता सोनू सूद और फिल्मकार अनुभव सिन्हा ने बुधवार को कहा कि उन्होंने कोविड-19 टीके की पहली खुराक ली है. सूद ने ट्विटर पर टीकाकरण केंद्र की तस्वीर भी साझा की है जहां उन्होंने टीके की खुराक ली.
श्याम थापा कोरोना पॉजिटिव
भारत के पूर्व दिग्गज फारवर्ड और अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) की तकनीकी समिति के चेयरमैन श्याम थापा कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सोमवार को पॉजिटिव नतीजे की रिपोर्ट आने के बाद 73 साल के थापा मंगलवार को एक निजी अस्पताल में भर्ती हो गए.
अमेरिका में 19 अप्रैल से हर वयस्क को लगेगा टीका : बाइडन
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि उनके प्रशासन ने महज 75 दिन के भीतर रिकॉर्ड 15 करोड़ लोगों का टीकाकरण किया है और देश में 19 अप्रैल से हर वयस्क टीकाकरण के लिए पात्र होगा. राष्ट्रपति ने मंगलवार को अपनी घोषणा की कि 19 अप्रैल से हर वयस्क टीका लगवा सकेगा और टीकाकरण अभियान का विस्तार होगा.
महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के 5,957 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,957 नए मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,49,987 हो गई है. एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि संक्रमण के ये नए मामले मंगलवार को सामने आए.
मिजोरम में कोविड-19 के आठ नए मामले, कुल मामले 4,508 हुए
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, मिजोरम में कोविड-19 के आठ नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,508 हो गई. अधिकारी ने बताया कि पूर्वोत्तर राज्य में अभी 50 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है और 4,447 लोग अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
अकेले ड्राइविंग करते हुए भी मास्क पहनना अनिवार्य है : दिल्ली उच्च न्यायालय
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, दिल्ली उच्च न्यायालय ने बुधवार को कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान चेहरे को ढकना 'सुरक्षा कवच' की तरह है और निजी वाहन में ड्राइविंग करते हुए अकेले होने के बावजूद भी मास्क पहनना अनिवार्य है.
Coronavirus LIVE: प्रयागराज में 1084 व्यक्ति कोरोना संक्रमित, 3 की मौत

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, प्रयागराज जिले में 1084 व्यक्तियों के कोरोनावायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. वहीं तीन व्यक्तियों की संक्रमण से मौत हो गई. जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रभाकर राय के मुताबिक, स्वरूपरानी नेहरू एल-3 अस्पताल में 202 मरीजों का इलाज चल रहा है.
Coronavirus LIVE Updates: महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 55,469 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, महाराष्ट्र में कोरोनावायरस संक्रमण के 55,469 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 31,13,354 हो गए. इसके साथ ही महामारी से 297 और मरीजों की मौत हो गई, जिससे मृतकों की संख्या 56,330 पर पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. राज्य में अभी COVID-19 के 4,72,283 मरीज उपचाराधीन हैं. विभाग की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, अब तक 25,83,331 मरीज ठीक हो चुके हैं.
Covid-19 LIVE Updates: उत्तर प्रदेश में कोरोना के 5,928 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस के 5,928 नए मरीजों की पुष्टि हुई है और 30 संक्रमितों की मौत हो गई है. अपर मुख्‍य सचिव स्‍वास्‍थ्‍य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटों में 5,928 नए संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 6,39,928 हो गई है. उन्होंने बताया कि इसी अवधि में 30 संक्रमितों की मौत के बाद जान गंवाने वाले कोरोना संक्रमितों की संख्या 8,924 हो गई है.
Coronavirus Latest News LIVE: छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 9,921 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 9,921 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही, राज्य संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 3,86,269 हो गई. राज्य में पहली बार एक दिन में इतनी संख्या में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. मंगलवार को 65 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई. इस बीच, राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित 53 और मरीजों की मौत हो गई है.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com