देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1.15 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं और ये देश में वैश्विक महामारी फैलने की शुरुआत होने के बाद से संक्रमण के अब तक के सबसे ज्यादा दैनिक मामले हैं. देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,28,01,785 हो गयी है. तीन दिन में दूसरी बार ऐसा हुआ है, जब कोराना वायरस संक्रमण के एक दिन में एक लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में 1,15,736 मामले सामने आए तथा 630 और मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,66,177 हो गयी. देश में लगातार 28वें दिन संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी होने से उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी बढ़कर 8,43,473 हो गयी है जो कि संक्रमण के कुल मामलों का 6.59 प्रतिशत है. वहीं, लोगों के स्वस्थ होने की दर भी गिरकर 92.11 प्रतिशत हो गयी है.
Coronavirus Latest Updates in Hindi (Covid-19):
कोरोना का टीका न मिलने के आरोपों पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन (Union Health Minister Dr. Harsh Vardhan) ने कहा है कि यह कुछ राज्यों का निंदनीय प्रयास है, जो कोरोना की महामारी पर काबू पाने में अपनी नाकामी से ध्यान भटकाने और लोगों के बीच डर पैदा करने के लिए ऐसे बयान दे रहे हैं. महाराष्ट्र में कोरोना वैक्सीन की किल्लत के सवाल पर हर्षवर्धन ने कहा कि उन्होंने ऐसे कुछ राज्य सरकारों के गैरजिम्मेदाराना बयान देखे हैं, जो जनता के बीच भ्रम पैदा करने के साथ घबड़ाहट का माहौल पैदा कर सकते हैं.
उद्धव ठाकरे सरकार के तमाम उपायों के बावजूद महाराष्ट्र में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में करीब 60 हजार नए मरीज मिले हैं. महाराष्ट्र में बुधवार को पिछले 24 घंटों के दौरान 59907 कोरोना के मरीज मिले है. जबकि इसी दौरान 322 लोगों की मौत भी हुई. महाराष्ट्र में कोरोना के कुल मामले 31 लाख 73 हजार का आंकड़ा भी पार कर गए हैं. जबकि कुल मौतों की तादाद भी 56652 तक पहुंच गई है. महाराष्ट्र में नाइट कर्फ्यू और वीकेंड लॉकडाउन का ऐलान पहले ही हो चुका है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में बुधवार को 2,357 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जाने के साथ ही राज्य में महामारी के मामले 11,44,594 हो गये जबकि 16 मरीजों की मौत हो जाने के साथ ही अब तक प्रदेश में 4,710 लोगों ने इस संक्रमण के चलते जान गंवायी है.
NDTV के संवाददाता के अनुसार, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5500 से ज्यादा नए मामले सामने आए. 24 नवंबर के बाद यह पहला मौका है जब इतनी बड़ी संख्या में नए मरीज मिले हैं. 24 नवंबर को 1 दिन में 6224 नए मामले रिपोर्ट हुए थे जबकि बुधवार को 5506 नए संक्रमित सामने आए हैं.
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब बुधवार को कोविड-19 की जांच में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद घर पर पृथक-वास में चले गये हैं. उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट में कहा, 'मैं कोविड-19 की जांच में संक्रमित पाया गया हूं. मैंने चिकित्सकों की सलाह पर खुद को घर में पृथक कर लिया है. मैं हर किसी से कोविड के लिहाज से उचित व्यवहार करने और सुरक्षित रहने का आग्रह करता हूं.'
I have been tested positive for Covid-19. I have isolated myself at home as per the advice of doctors.
- Biplab Kumar Deb (@BjpBiplab) April 7, 2021
I request everyone to please follow all the covid appropriate behaviour and stay safe.