देश में कोरोना की तीसरी लहर कमजोर पड़ रही है और कोरोना के दैनिक मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 83,876 नए मामले दर्ज किए गए हैं. कल की अपेक्षा कोरोना के मामलों में 22 फीसद की गिरावट दर्ज की गई है. एक दिन पहले देश में कोरोना के 1.07 लाख दैनिक मामले सामने आए थे. साथ ही पिछले 24 घंटे में 895 लोगों की मौत दर्ज की गई है. जिसके बाद मौतों का आंकड़ा बढ़कर के 5,02,874 तक पहुंच गया है. हालांकि इसमें 378 मौतों का केरल का बैकलॉग भी शामिल है. कोरोना के दैनिक मामलों में पिछले कुछ दिनों से देखी जा रही गिरावट का असर सक्रिय मामलों में भी दिख रहा है. पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामले घटकर 11,08,938 हो गए हैं. सक्रिय मामलों में इस दौरान 1,16,073 की कमी दर्ज की गई है. फिलहाल सक्रिय मामले कुल मामलों का 2.62 फीसद हैं. देश में पिछले 24 घंटे में 1,99,054 लोग ठीक हुए हैं, जिसके बाद ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,06,60,202 हो गई है. फिलहाल देश में रिकवरी रेट में भी बढोतरी हो रही है. फिलहाल यह 96.19 फीसद दर्ज की गई है. वहीं डेली पॉजिटिविटी रेट 7.25 फीसद और वीकली पॉजिटिविटी रेट 9.18 फीसद है.
4 years ago
                                                
                                            
                                                                                                
                                                    नई दिल्ली:
                                                
                                                
                                                                                     मिजोरम में कोविड-19 के 658 नए मामले
                                                                मिजोरम में कोविड-19 के सोमवार को 658 नए मामले सामने आए जिसके बाद इस पूर्वोत्तर राज्य में कोरोना वायरस के कुल सक्रमितों की संख्या बढ़ कर 1,85,885 हो गई. कोविड-19 से बीते 24 घंटे में किसी की जान नहीं गई और मृतकों की संख्या 623 पर स्थिर है. (भाषा) 
 अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 58 नए मामले
                                                                अरुणाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 58 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या 63,479 हो गई. (भाषा) 
 महाराष्ट्र: ठाणे में कोविड-19 के 327 नए मामले, पांच और मरीज की मौत
                                                                महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 327 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 7,05,753 हो गई. जिले में संक्रमण से पांच और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 11,822 हो गई है. ठाणे में कोविड-19 मृत्यु दर 1.67 प्रतिशत है. (भाषा) 
 कोविड-19: अंडमान-निकोबार में 19 नए मामले
                                                                अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के 19 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,915 हो गई. द्वीपसमूह में इस समय कोविड-19 के 199 उपचाराधीन मरीज हैं, जिनमें से पांच अस्पताल में भर्ती हैं और 194 घर पर पृथक-वास में हैं. (भाषा) 
 देश में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 11.08 लाख हुए 
                                                                कोरोना के दैनिक मामलों में पिछले कुछ दिनों से देखी जा रही गिरावट का असर सक्रिय मामलों में भी दिख रहा है. पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामले घटकर 11,08,938 हो गए हैं. सक्रिय मामलों में इस दौरान 1,16,073 की कमी दर्ज की गई है. फिलहाल सक्रिय मामले कुल मामलों का 2.62 फीसद हैं. 
 देश में एक महीने बाद एक लाख से कम हुए कोरोना के मामले, संक्रमण दर घटकर 7.25 फीसदी 
                                                                देश में कोरोना की तीसरी लहर कमजोर पड़ रही है और कोरोना के दैनिक मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 83,876 नए मामले दर्ज किए गए हैं. कल की अपेक्षा कोरोना के मामलों में 22 फीसद की गिरावट दर्ज की गई है.
 दिल्ली में 9वीं से12वीं तक के स्कूल फिर से खुले
                                                                राष्ट्रीय राजधानी में आज से 9वीं से 12वीं कक्षा तक के स्कूल फिर से खुल गए हैं. कोविड-19 के मामलों में कमी आने के बाद यह निर्णय लिया गया. (भाषा) 
 देश में कोविड-19 रोधी एकल खुराक वाले स्पुतनिक लाइट टीके के आपातकालीन उपयोग की अनुमति
                                                                केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने रविवार को बताया कि भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने देश में कोविड रोधी एकल खुराक वाले टीके 'स्पुतनिक लाइट' के आपातकालीन उपयोग की अनुमति दे दी है. (भाषा)
 जम्मू-कश्मीर में वीकेंड लॉकडाउन खत्म
                                                                कोविड-19 के दैनिक मामलों में गिरावट आने के बाद जम्मू कश्मीर प्रदेश कार्यकारी समिति (एसईसी) ने रविवार को सप्ताहांत लॉकडाउन समाप्त कर दिया और रात्रि कर्फ्यू के समय में एक घंटे की छूट दी. 
रविवार को कोविड-19 स्थिति की ताजा समीक्षा करने के बाद नये दिशानिर्देशों की घोषणा करते हुए एसईसी ने कहा कि सभी जिलों में रात दस बजे से सुबह छह बजे तक रात्रि कर्फ्यू लागू रहेगा और गैर-जरूरी आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध लागू रहेगा. (भाषा)
 मध्य प्रदेश में कोरोना के 5,171 नए मामले, 6 की मौत
                                                                मध्य प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5,171 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,05,753 हो गई. पिछले 24 घंटों में प्रदेश में छह लोगों की मौत इस बीमारी से हुई है. इसे मिलाकर राज्य में अब तक कुल 10,662 लोगों की मौत इस बीमारी से हुई है.
प्रदेश में वर्तमान में कोविड के 44,778 मरीज उपचाराधीन हैं और पिछले 24 घंटों में 8,373 लोगों के स्वस्थ होने के साथ ही राज्य में इस बीमारी को अब तक 9,50,313 लोग मात दे चुके हैं. (भाषा)
Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world