विज्ञापन
5 years ago
नई दिल्ली:

Coronavirus Cases in India Updates: कोविड-19 के 8,392 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,90,535 हो गए हैं. वहीं 230 और लोगों की जान जाने के बाद वायरस से मरने वालों की संख्या 5,934 हो गई. कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित देशों की सूची में भारत सातवें नंबर पर है. केन्द्रीय गृह मंत्रालय के अनुसार देश में अभी 93,322 लोगों का इलाज जारी है जबकि 91,818 ठीक हो चुके हैं और एक मरीज देश छोड़कर जा चुका है. स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘अभी तक 48.19 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं.' मंत्रालय के अनुसार जिन 230 लोगों की जान गई है, उनमें से महाराष्ट्र के 89 , दिल्ली के 57 , गुजरात के 31, तमिलनाडु के 13, उत्तर प्रदेश के 12, पश्चिम बंगाल के आठ, मध्य प्रदेश के सात, तेलंगाना के पांच, कर्नाटक के तीन, आंध्र प्रदेश के दो, बिहार, पंजाब और राजस्थान का एक-एक व्यक्ति है. इस वैश्विक महामारी से देश में कुल 5,394 लोगों की जान जा चुकी है. इनमें से सबसे अधिक 2,286 महाराष्ट्र में, फिर 1,038 गुजरात में, 473 दिल्ली में, 350 मध्य प्रदेश में, 317 पश्चिम बंगाल में, 213 उत्तर प्रदेश में, 194 राजस्थान में, 173 तमिलनाडु में, 82 तेलंगाना में और आंध्र प्रदेश में 62 लोगों की जान गई है. कर्नाटक में मृतक संख्या 51 और पंजाब में 45 हो गई है. वहीं जम्मू-कश्मीर में 28, बिहार में 21, हरियाणा में 20, केरल में नौ और ओडिशा में सात लोगों की इससे जान गई है. आंकड़ों के अनुसार हिमाचल प्रदेश, झारखंड और उत्तराखंड में कोविड-19 से पांच-पांच लोगों की जान गई है जबकि चंडीगढ़ और असम में चार-चार लोगों की जान अब तक कोरोना वायरस से गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार जान गंवाने वाले लोगों में से 70 प्रतिशत को पहले से ही कोई बीमारी थी.

Coronavirus Cases in India Updates in Hindi :

छत्तीसगढ़ में 24 घंटे में 55 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में 55 लोगों में कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में अब तक इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 549 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 55 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है. जिनमें से रविवार देर रात 10 लोगों में तथा सोमवार को 45 लोगों में कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है.
अहमदाबाद में कोरोना वायरस के 314 नए मरीज सामने आए
अहमदाबाद में कोरोना वायरस के 314 नए मरीज सामने आए. कुल मामले 12,194 पहुंचे. 22 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 864 हुईः स्वास्थ्य अधिकारी
दिल्ली में बीते 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 990 नए मामले
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 20 हजार पार कर गया. दिल्ली में बीते बीते 24 घंटे में कोरोना के 990 नए मामले सामने आए. दिल्ली सरकार की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में अभी कोरोना संक्रमण के 20834 मामले हैं और अब तक 523 लोगों की इससे मौत हो चुकी है.
नोएडा में कोरोना के 17 नए मामले आए सामने, संक्रमितों की संख्या पहुंची 470
दिल्ली से सटे नोएडा में कोरोनावायरस के 17 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही जनपद गौतमबुद्ध नगर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 470 हो गया है. यहां अब तक इस वायरस के संक्रमण से 7 लोगों की मौत हुई है. अब तक 299 लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं.

दिल्ली के बत्रा अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव शख्स ने किया सुसाइड
दिल्ली के बत्रा अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव शख्स ने सुसाइड कर लिया. 65 साल के बुजुर्ग बत्रा अस्पताल में इलाज के लिए एडमिट थे. उन्होंने अस्पताल में अपने वार्ड में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. वारदात 31 मई की है. मामले में कोई सुसाइट नोट बरामद नहीं हुआ है.
ठाणे शहर में निषेधाज्ञा 30 जून तक बढ़ायी गयी
कोरोनावायरस महामारी पर काबू पाने के लिए पुलिस ने सोमवार को ठाणे शहर में निषेधाज्ञा 30 जून तक बढ़ा दी है. इसके तहत लोगों के एकत्र होने पर रोक है. ठाणे के पुलिस आयुक्त विवेक फणसालकर ने आदेश जारी किया जो 30 जून तक प्रभावी रहेगा. यह आदेश दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 के तहत जारी किया गया है. इसके साथ ही, रात में नौ बजे से सुबह पांच बजे के बीच सार्वजनिक स्थानों पर लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा.
धार्मिक स्थलों में सामाजिक दूरी व मास्क जैसे उपाय अनिवार्य होंगे
कोरोनावायरस लॉकडाउन के कारण पिछले दो महीने से अधिक समय से बंद धार्मिक स्थलों में आठ जून से लोग आने लगेंगे और इस दौरान सामाजिक दूरी मानदंड का पालन और मास्क जैसे उपाय अनिवार्य होंगे. शहर के मंदिरों, मस्जिदों और गुरुद्वारों के प्रभारियों और प्रबंधकों का कहना है कि सभी सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने के लिए तैयारियां की जा रही हैं.
मणिपुर में हाल में वापस आये सात प्रवासी श्रमिक कोविड-19 से संक्रमित पाये गए हैं जिससे राज्य में इसके कुल मामले बढ़कर 78 हो गए हैं. यह जानकारी अधिकारियों ने सोमवार को दी.
एयरलाइंस उड़ानों में सीटों का आंवटन इस तरह से करें कि जहां तक मुमकिन हो बीच की सीट खाली रखी जाएः डीजीसीए.
दिल्ली उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर कर आप सरकार को प्रवासी श्रमिकों को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने और उनमें कोरोना वायरस संक्रमण फैलने से रोकने समेत उनके कल्याण के लिए सभी कदम उठाए जाने के निर्देश देने का अनुरोध किया गया है.
असम में कोरोना वायरस के 22 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 1,361 पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्व सरमा ने सोमवार को ट्वीट किया कि 31 मई को 22 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 14 नए मामले डिब्रुगढ़ जिले से सामने आए हैं जबकि धेमाजी से चार, तिनसुकिया से तीन और चराईदेव से एक मामला सामने आया है.
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने देश में कोविड-19 महामारी से बढ़ती मौतों पर चिंता जाहिर करते हुए सरकार को और भी ज्यादा गंभीर होने की जरूरत बताई है.
फिलहाल, हम एक हफ्ते के लिए दिल्ली की सीमाओं को सील ही रख रहे हैं; आवश्यक सेवाओं में काम कर रहे लोग जिनके पास पास होगा, उन्हें आने-जाने की अनुमति दी जाएगी : मुख्यमंत्री केजरीवाल
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से चार और लोगों की सोमवार को मौत हो गयी जिससे राज्य में मरने वालों की संख्या 198 हो गई है. वहीं संक्रमण के 149 नये मामले सामने आए हैं जिससे राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 8980 हो गयी.
देश में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में इस महामारी का प्रकोप कायम है और पिछले 24 घंटे में यहां 53 नये मामलों की पुष्टि के साथ ही इस महामारी के मरीजों की तादाद 3,486 से बढ़कर 3,539 हो गयी है.
चीन में कोरोना वायरस के 32 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से 16 में कोविड-19 का कोई लक्षण नहीं था. चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) के अनुसार रविवार को बाहर से आए 16 लोग संक्रमित पाए गए, जिनमें से सिचुआन प्रांत के 11, मंगोलिया स्वायत्त क्षेत्र के तीन और गुआंगदोंग प्रांत के दो लोग हैं.
देश मे कोरोना के मामले बढ़े

अब तक कुल पॉजिटिव मामले-190535

अब तक ठीक हुए--91819

अब तक हुई मौत-5394

24 घन्टे में 8392 नए मामले, 230 मौत

रिकवरी रेट-48.19 %
हरियाणा सरकार ने रविवार को लॉकडाउन के अगले चरण के लिये नए दिशानिर्देश जारी करते हुए एक जून से अंतरराज्यीय सीमाओं को खोलने का फैसला किया है जिसमें दिल्ली से लगने वाली उसकी सीमा भी शामिल है. इसके साथ ही प्रदेश में आठ जून से धार्मिक स्थल, होटल और मॉल भी खुलेंगे.
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार भारत कोरोना वायरस संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में सातवें स्थान पर है। देश में संक्रमण के 1,82,143 मामले हैं. डब्ल्यूएचओ ट्रैकर के अनुसार रविवार रात साढ़े दस बजे तक दुनिया भर में संक्रमण के 59,34,936 मामले हैं और 3,67,166 लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो चुकी है.
छत्तीसगढ़ में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 47 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 494 तक पहुंच गई.
झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 47 नये मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या बढ़कर 610 तक पहुंच गयी है. एक सरकारी बुलेटिन में रविवार को यह जानकारी दी गई.
बिहार में कम से कम 242 और लोगों के कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद रविवार को संक्रमितों की संख्या 3,806 हो गई है. राज्य सरकार के अनुसार दूसरे राज्यों से प्रवासियों के आने से मामलों में वृद्धि हो रही है.
मलेरिया-रोधी दवा हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन की सही खुराक लेने के साथ ही उपयुक्त तरीके से पीपीई (व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण) किट का इस्तेमाल करने से स्वास्थ्यकर्मियों में कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आने का खतरा कम हो सकता है.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com