Coronavirus Cases in India Updates: कोविड-19 के 8,392 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,90,535 हो गए हैं. वहीं 230 और लोगों की जान जाने के बाद वायरस से मरने वालों की संख्या 5,934 हो गई. कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित देशों की सूची में भारत सातवें नंबर पर है. केन्द्रीय गृह मंत्रालय के अनुसार देश में अभी 93,322 लोगों का इलाज जारी है जबकि 91,818 ठीक हो चुके हैं और एक मरीज देश छोड़कर जा चुका है. स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘अभी तक 48.19 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं.' मंत्रालय के अनुसार जिन 230 लोगों की जान गई है, उनमें से महाराष्ट्र के 89 , दिल्ली के 57 , गुजरात के 31, तमिलनाडु के 13, उत्तर प्रदेश के 12, पश्चिम बंगाल के आठ, मध्य प्रदेश के सात, तेलंगाना के पांच, कर्नाटक के तीन, आंध्र प्रदेश के दो, बिहार, पंजाब और राजस्थान का एक-एक व्यक्ति है. इस वैश्विक महामारी से देश में कुल 5,394 लोगों की जान जा चुकी है. इनमें से सबसे अधिक 2,286 महाराष्ट्र में, फिर 1,038 गुजरात में, 473 दिल्ली में, 350 मध्य प्रदेश में, 317 पश्चिम बंगाल में, 213 उत्तर प्रदेश में, 194 राजस्थान में, 173 तमिलनाडु में, 82 तेलंगाना में और आंध्र प्रदेश में 62 लोगों की जान गई है. कर्नाटक में मृतक संख्या 51 और पंजाब में 45 हो गई है. वहीं जम्मू-कश्मीर में 28, बिहार में 21, हरियाणा में 20, केरल में नौ और ओडिशा में सात लोगों की इससे जान गई है. आंकड़ों के अनुसार हिमाचल प्रदेश, झारखंड और उत्तराखंड में कोविड-19 से पांच-पांच लोगों की जान गई है जबकि चंडीगढ़ और असम में चार-चार लोगों की जान अब तक कोरोना वायरस से गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार जान गंवाने वाले लोगों में से 70 प्रतिशत को पहले से ही कोई बीमारी थी.
Coronavirus Cases in India Updates in Hindi :
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में 55 लोगों में कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में अब तक इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 549 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 55 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है. जिनमें से रविवार देर रात 10 लोगों में तथा सोमवार को 45 लोगों में कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है.
अहमदाबाद में कोरोना वायरस के 314 नए मरीज सामने आए. कुल मामले 12,194 पहुंचे. 22 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 864 हुईः स्वास्थ्य अधिकारी
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 20 हजार पार कर गया. दिल्ली में बीते बीते 24 घंटे में कोरोना के 990 नए मामले सामने आए. दिल्ली सरकार की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में अभी कोरोना संक्रमण के 20834 मामले हैं और अब तक 523 लोगों की इससे मौत हो चुकी है.
दिल्ली से सटे नोएडा में कोरोनावायरस के 17 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही जनपद गौतमबुद्ध नगर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 470 हो गया है. यहां अब तक इस वायरस के संक्रमण से 7 लोगों की मौत हुई है. अब तक 299 लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं.
दिल्ली के बत्रा अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव शख्स ने सुसाइड कर लिया. 65 साल के बुजुर्ग बत्रा अस्पताल में इलाज के लिए एडमिट थे. उन्होंने अस्पताल में अपने वार्ड में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. वारदात 31 मई की है. मामले में कोई सुसाइट नोट बरामद नहीं हुआ है.
कोरोनावायरस महामारी पर काबू पाने के लिए पुलिस ने सोमवार को ठाणे शहर में निषेधाज्ञा 30 जून तक बढ़ा दी है. इसके तहत लोगों के एकत्र होने पर रोक है. ठाणे के पुलिस आयुक्त विवेक फणसालकर ने आदेश जारी किया जो 30 जून तक प्रभावी रहेगा. यह आदेश दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 के तहत जारी किया गया है. इसके साथ ही, रात में नौ बजे से सुबह पांच बजे के बीच सार्वजनिक स्थानों पर लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा.
कोरोनावायरस लॉकडाउन के कारण पिछले दो महीने से अधिक समय से बंद धार्मिक स्थलों में आठ जून से लोग आने लगेंगे और इस दौरान सामाजिक दूरी मानदंड का पालन और मास्क जैसे उपाय अनिवार्य होंगे. शहर के मंदिरों, मस्जिदों और गुरुद्वारों के प्रभारियों और प्रबंधकों का कहना है कि सभी सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने के लिए तैयारियां की जा रही हैं.