विज्ञापन
This Article is From Apr 01, 2020

कोरोनावायरस: मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 1637, 24 घंटे में सामने आए 386 मामले, अब तक 38 की मौत

Coronavirus Updates: देश में कोरोनावायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. भारत में कोरोनावायरस (COVID-19) से अबतक 38 लोगों की मौत हो चुकी है और संक्रमितों की संख्या 1637 पहुंच गई है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 386 नए मामले सामने आए हैं.

कोरोनावायरस: मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 1637, 24 घंटे में सामने आए 386 मामले, अब तक 38 की मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर.
नई दिल्ली:

Coronavirus Updates: देश में कोरोनावायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. भारत में कोरोनावायरस (COVID-19) से अबतक 38 लोगों की मौत हो चुकी है और संक्रमितों की संख्या 1637 पहुंच गई है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 386 नए मामले सामने आए हैं, वहीं एक अच्छी खबर यह है कि इसके संक्रमण से 133 लोग ठीक हो चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से बुधवार सुबह ये आंकड़े जारी किए गए हैं. बता दें कि कोरोनावायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए देश में 21 दिनों का लॉकडाउऩ जारी है. 21 दिनों का लॉकडाउऩ 14 अप्रैल तक जारी रहेगा. 

बंगाल में दो लोगों की मौत, मृतकों की संख्या छह पहुंची
पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस से संक्रमित दो लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में इस महामारी से मृतकों की संख्या बढ़कर छह हो गई है.  स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दो दिन पहले हावड़ा जिले के गोलाबाड़ी क्षेत्र में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराये गये 57 वर्षीय एक व्यक्ति की मंगलवार की रात मौत हो गई. उन्होंने बताया कि उत्तरी 24 परगना जिले के बेलघोरिया में एक अस्पताल में भर्ती 57 वर्षीय एक अन्य व्यक्ति की बुधवार की सुबह मौत हो गई. अधिकारी ने बताया कि दूसरे व्यक्ति ने विदेश या देश के किसी अन्य राज्य की यात्रा नहीं की थी. उन्होंने बताया कि हुगली जिले में शेराफुली से दो व्यक्ति और पूर्वी मेदिनीपुर जिले के एग्रा में एक अन्य व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये है जिससे राज्य में इस महामारी के मामलों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है.

तबलीगी कार्यक्रम में शामिल हुए 10 लोगों को जम्मू में पृथक रखा गया
राष्ट्रीय राजधानी के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले हैदराबाद के नौ लोगों समेत 10 लोगों की बुधवार को पहचान कर ली गई और उन्हें एक स्वास्थ्य केन्द्र में पृथक रखा गया है.  जम्मू कश्मीर पुलिस के कर्मियों ने इन लोगों की पहचान की और उन्हें जम्मू के बाहरी क्षेत्र में भटिंडी भेजा गया है. अधिकारियों ने बताया कि पुलिस बल के खुफिया विभाग की, एक से 15 मार्च तक आयोजित हुए तबलीगी जमात के कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले लोगों पर नजर है.

आंध्र प्रदेश में 43 नये मामले सामने आये
आंध्र प्रदेश में मंगलवार की रात से कोरोना वायरस के 43 नये मामले सामने आये है जिससे राज्य में कुल मामलों की संख्या 87 हो गई है. सरकार ने यह जानकारी दी. इन मामलों में ज्यादातर तबलीगी जमात के एक कार्यक्रम से संबंधित है. पश्चिम गोदावरी जिले में इस वायरस के संक्रमण के 13 मामले दर्ज किये गये जबकि कडप्पा जिले में भी 15 मामले सामने आये है. पश्चिम गोदावरी जिले में मंगलवार तक कोरोना वायरस का कोई भी मामला दर्ज नहीं किया गया था. चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग के ताजा बुलेटिन के अनुसार चित्तूर जिले में पांच नये मामले सामने आये है. इसके अलावा प्रकाशम में चार, पूर्वी गोदावरी, एसपीएस नेल्लोर में दो-दो मामले और कृष्णा तथा विशाखापत्तनम जिलों में एक-एक मामला दर्ज किया गया है. बुलेटिन में कहा गया है कि मंगलवार की रात नौ बजे से 373 नमूनों की जांच की गई और बुधवार की सुबह नौ बजे तक 330 मामलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है.

राज्य / केंद्रशासित प्रदेशपुष्ट मामलेठीक हुए / माइग्रेट हुएमृत्यु
अंडमान एवं निकोबार1000
आंध्र प्रदेश8310
बिहार2301
चंडीगढ़1300
छत्तीसगढ़900
दिल्ली12062
गोवा500
गुजरात7456
हरियाणा43210
हिमाचल प्रदेश301
जम्मू एवं कश्मीर5522
कर्नाटक10183
केरल241232
लद्दाख1330
मध्य प्रदेश4703
महाराष्ट्र302399
मणिपुर100
मिज़ोरम100
ओडिशा400
पुदुच्चेरी100
पंजाब4113
राजस्थान9330
तमिलनाडु12441
तेलंगाना9413
उत्तराखंड720
उत्तर प्रदेश103140
पश्चिम बंगाल2602
भारत में कुल मामले1,63713338
* यह सूची केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी की गई सूचना के आधार पर 1 अप्रैल, 2020 को 0900 बजे (IST) अपडेट की गई है... सूची में LIVE अपडेट पढ़ने के लिए https://www.mohfw.gov.in/ पर क्लिक करें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
मोदी 3.0 के 100 दिन: सरकार की उपलब्धियां गिनाने की तैयारी पूरी, मंत्रालय बताएंगे सफलता की कहानी
कोरोनावायरस: मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 1637, 24 घंटे में सामने आए 386 मामले, अब तक 38 की मौत
ड्रोन के बाद अब रॉकेट से हमला, मणिपुर में कौन सुलगा रहा ये आग?
Next Article
ड्रोन के बाद अब रॉकेट से हमला, मणिपुर में कौन सुलगा रहा ये आग?
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com