Coronavirus India Updates: भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों में कोरोनावायरस (Coronavirus) का खौफ देखने को मिल रहा है. अभी तक 6.65 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 15.28 लाख से ज्यादा संक्रमितों की जिंदगी छीन चुका है. भारत (Coronavirus India Report) में भी हर रोज COVID-19 के मामले बढ़ रहे हैं. संक्रमितों की संख्या 96 लाख पार हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 96,44,222 हो गई है. पिछले 24 घंटों में (शनिवार सुबह 8 बजे से लेकर रविवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 36,011 नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों में 41,970 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान 482 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. अब तक कुल 91,00,792 मरीज ठीक हो चुके हैं. 1,40,182 लोगों की जान गई है. कोरोना के मौजूदा मामलों की संख्या करीब 4 लाख है. इस समय देश में 4,03,248 एक्टिव केस हैं. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 94.36 प्रतिशत पर पहुंच गया है. पॉजिटिविटी रेट 3.27 फीसदी है. डेथ रेट 1.45 प्रतिशत है. 5 दिसंबर को 11,01,063 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए. अभी तक कुल 14,69,86,575 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.
Here are the updates on India Coronavirus Cases:
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, तमिलनाडु में रविवार को कोरोना वायरस के 1,320 नए मरीज सामने आए, जबकि 16 और संक्रमितों की मौत हो गई. वहीं कर्नाटक में कोविड-19 के 1,247 नए मरीज सामने आए.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कर्नाटक में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,321 नए मामले सामने आए और कोविड-19 से 10 मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 8,93,006 हो गए और मृतकों की संख्या 11,856 पर पहुंच गई.
NDTV के संवाददाता के अनुसार, देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का कहर कम होता दिख रहा है. पिछले 24 घंटे में यहां कोरोना संक्रमण के 2706 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 5,92,250 हो गई. दिल्ली में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 4% के भी नीचे आ गई है. वहीं पिछले 24 घंटों में राजधानी में 69 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 9643 हो गया.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 2089 नये मामले रविवार को आये. इससे अब तक राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 2,80,585 हो गई है. वहीं संक्रमण से 20 और लोगों की मौत हो गई जिसके बाद मरने वालों का कुल आंकड़ा 2429 तक पहुंच गया है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,757 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या 18,52,266 तक पहुंची; 40 मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 47,734 हुई : स्वास्थ्य विभाग.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित 24 और लोगों की मौत के साथ राज्य में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 7924 हो गयी है. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 24 और लोगों की मौत हो गयी जिसके बाद राज्य में वायरस से अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 7924 हो गयी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मेघालय में 73 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद रविवार को राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12,237 हो गयी. स्वास्थ्य सेवा निदेशक अमन वार ने बताया कि कोविड-19 से दो और मरीजों की मौत हो जाने से राज्य में अब तक 120 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,777 नये मामले सामने आये, जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 6,36,392 गयी है जबकि संक्रमण से 28 और लोगों की मौत के साथ मरने वालों की संख्या बढकर 2,418 हो गयी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में रविवार को कोविड-19 के 667 नये मामले आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 8.71 लाख हो गयी है. एक बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गयी है. बुलेटिन में कहा गया है कि रविवार सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटों में 914 मरीज संक्रमण मुक्त हुये हैं. इसके बाद स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या राज्य में बढ़कर 8,59,029 हो गयी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, ओडिशा में रविवार को कोविड-19 के 393 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,21,196 हो गई. वहीं छह और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,771 हो गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पुडुचेरी में रविवार को कोविड-19 के 35 नए मामले सामने आए, जिसके बाद केंद्रशासित प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 37,244 हो गई. संक्रमण से पिछले 24 घंटे में किसी नए मरीज की मौत नहीं हुई और मृतकों की कुल संख्या 614 है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के 611 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही यहां इस घातक वायरस से संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,32,401 हो गई. एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि संक्रमण से सात और लोगों की मौत हुई, जिससे मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 5,733 हो गई.