विज्ञापन
4 years ago
नई दिल्ली:

Coronavirus India Updates: भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों में कोरोनावायरस (Coronavirus) का खौफ देखने को मिल रहा है. अभी तक 6.65 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 15.28 लाख से ज्यादा संक्रमितों की जिंदगी छीन चुका है. भारत (Coronavirus India Report) में भी हर रोज COVID-19 के मामले बढ़ रहे हैं. संक्रमितों की संख्या 96 लाख पार हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 96,44,222 हो गई है. पिछले 24 घंटों में (शनिवार सुबह 8 बजे से लेकर रविवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 36,011 नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों में 41,970 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान 482 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. अब तक कुल 91,00,792 मरीज ठीक हो चुके हैं. 1,40,182 लोगों की जान गई है. कोरोना के मौजूदा मामलों की संख्या करीब 4 लाख है. इस समय देश में 4,03,248 एक्टिव केस हैं. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 94.36 प्रतिशत पर पहुंच गया है. पॉजिटिविटी रेट 3.27 फीसदी है. डेथ रेट 1.45 प्रतिशत है. 5 दिसंबर को 11,01,063 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए. अभी तक कुल 14,69,86,575 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

Here are the updates on India Coronavirus Cases:

तमिलनाडु में कोविड-19 के 1,320 नए मामले, पंजाब में 802 नए मरीज सामने आए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, तमिलनाडु में रविवार को कोरोना वायरस के 1,320 नए मरीज सामने आए, जबकि 16 और संक्रमितों की मौत हो गई. वहीं कर्नाटक में कोविड-19 के 1,247 नए मरीज सामने आए.
कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,321 नए मामले, गोवा में 112 नए मरीज मिले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कर्नाटक में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,321 नए मामले सामने आए और कोविड-19 से 10 मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 8,93,006 हो गए और मृतकों की संख्या 11,856 पर पहुंच गई.
दिल्ली में कोरोना के 2706 नए मामले सामने आए, 69 की मौत
NDTV के संवाददाता के अनुसार, देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का कहर कम होता द‍िख रहा है. पिछले 24 घंटे में यहां कोरोना संक्रमण के 2706 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 5,92,250 हो गई. दिल्ली में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 4% के भी नीचे आ गई है. वहीं पिछले 24 घंटों में राजधानी में 69 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 9643 हो गया.
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमित 20 और लोगों की मौत, 2089 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 2089 नये मामले रविवार को आये. इससे अब तक राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 2,80,585 हो गई है. वहीं संक्रमण से 20 और लोगों की मौत हो गई जिसके बाद मरने वालों का कुल आंकड़ा 2429 तक पहुंच गया है.

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,757 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,757 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या 18,52,266 तक पहुंची; 40 मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 47,734 हुई : स्वास्थ्य विभाग.
कोविड—19 से उत्तर प्रदेश में 24 और लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित 24 और लोगों की मौत के साथ राज्य में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 7924 हो गयी है. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 24 और लोगों की मौत हो गयी जिसके बाद राज्य में वायरस से अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 7924 हो गयी है.
मेघालय में कोविड-19 के 73 नये मामले, दो और मरीजों की जान गयी
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मेघालय में 73 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद रविवार को राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12,237 हो गयी. स्वास्थ्य सेवा निदेशक अमन वार ने बताया कि कोविड-19 से दो और मरीजों की मौत हो जाने से राज्य में अब तक 120 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है.
केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,777 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,777 नये मामले सामने आये, जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 6,36,392 गयी है जबकि संक्रमण से 28 और लोगों की मौत के साथ मरने वालों की संख्या बढकर 2,418 हो गयी है.
आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 667 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में रविवार को कोविड-19 के 667 नये मामले आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 8.71 लाख हो गयी है. एक बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गयी है. बुलेटिन में कहा गया है कि रविवार सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटों में 914 मरीज संक्रमण मुक्त हुये हैं. इसके बाद स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या राज्य में बढ़कर 8,59,029 हो गयी है.
ओडिशा में कोविड-19 के 393 नए मामले, छह और लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, ओडिशा में रविवार को कोविड-19 के 393 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,21,196 हो गई. वहीं छह और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,771 हो गई.
पुडुचेरी में कोविड-19 के 35 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पुडुचेरी में रविवार को कोविड-19 के 35 नए मामले सामने आए, जिसके बाद केंद्रशासित प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 37,244 हो गई. संक्रमण से पिछले 24 घंटे में किसी नए मरीज की मौत नहीं हुई और मृतकों की कुल संख्या 614 है.
ठाणे में कोविड-19 के 611 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 2,32,401 हुई
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के 611 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही यहां इस घातक वायरस से संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,32,401 हो गई. एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि संक्रमण से सात और लोगों की मौत हुई, जिससे मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 5,733 हो गई.
Covid-19 LIVE Updates: गौतम बुद्ध नगर जनपद में कोरोना के 140 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश के जनपद गौतम बुद्ध नगर मे रविवार को कोरोनावायरस के 140 नए मरीज सामने आए, जिसके बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 23,458 हो गई है. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.
Covid-19 LIVE Updates: अंडमान निकोबार में कोविड-19 के पांच नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के पांच नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,747 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि केंद्रशासित क्षेत्र में संक्रमण से 61 लोगों की मौत हुई है.
Coronavirus LIVE News: तेलंगाना में कोविड-19 के 622 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, तेलंगाना में कोविड-19 के 622 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2.73 लाख से अधिक हो गई. वहीं संक्रमण से दो और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,472 हो गई.
Coronavirus Latest News LIVE: पुडुचेरी में कोविड-19 के 35 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पुडुचेरी में रविवार को कोविड-19 के 35 नए मामले सामने आए, जिसके बाद केंद्रशासित प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 37,244 हो गई. संक्रमण से पिछले 24 घंटे में किसी नए मरीज की मौत नहीं हुई और मृतकों की कुल संख्या 614 है. वहीं 62 और मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई.
Coronavirus LIVE: 70 फीसदी से ज्यादा लोग पहले से बीमार थे

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 482 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र में 95, दिल्ली में 77, पश्चिम बंगाल में 49, केरल में 32, हरियाणा में 25, पंजाब में 24, उत्तर प्रदेश में 23, छत्तीसगढ़ में 21 और राजस्थान में 20 लोगों की जान गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बात पर जोर दिया कि मृतकों में से 70 फीसदी से ज्यादा लोग पहले से ही अन्य बीमारियों के शिकार थे.
Coronavirus Latest News LIVE: तमिलनाडु कांग्रेस प्रमुख कोरोना पॉजिटिव

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, तमिलनाडु कांग्रेस प्रमुख के एस अलागिरि कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं. पार्टी ने रविवार को यह जानकारी दी. तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग के अध्यक्ष ए गोपन्ना ने एक बयान में बताया कि पूर्व लोकसभा सदस्य को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Coronavirus LIVE Updates: अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 17 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 17 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 16,384 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के राज्य निगरानी अधिकारी डॉक्टर एल जाम्पा ने रविवार को बताया कि संक्रमण के 17 नए मामलों में से छह मामले कैपिटल कॉम्प्लेक्स क्षेत्र से सामने आए हैं.
Coronavirus LIVE Updates: मिजोरम में कोविड-19 के 21 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मिजोरम में कोविड-19 के कम से कम 21 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें सीमा सुरक्षा बल के दो जवान भी शामिल हैं. इसके साथ ही संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 3,934 हो गई है.
Coronavirus LIVE News: तमिलनाडु में कोरोना के 1,366 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, तमिलनाडु में शनिवार को कोरोनावायरस के 1,366 नए मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 7,88,920 हो गए. कोविड-19 से 15 और मरीजों की मौत हो गई, जिससे मृतकों की संख्या 11,777 पर पहुंच गई.
Coronavirus Latest News LIVE: अमेरिकी फार्मा कंपनी फाइजर ने किया आवेदन

अमेरिकी फार्मा कंपनी फाइजर और उसकी भारतीय इकाई ने उसके द्वारा विकसित की गई कोविड-19 वैक्सीन के देश में आपातकालीन इस्तेमाल की औपचारिक मंजूरी के लिए भारतीय औषधि महानियंत्रक के पास आवेदन दिया है. फाइजर का यह अनुरोध ब्रिटेन और बहरीन में कोविड-19 टीके के इस्तेमाल की मिली इजाजत के बाद आया है.
Coronavirus LIVE: नगालैंड में कोविड-19 के 35 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, नगालैंड में शनिवार को कोविड-19 के 35 नए मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 11,340 हो गई है. हालांकि, इस दौरान कोई और मरीज संक्रमण मुक्त नहीं हुआ. इससे एक दिन पहले रिकॉर्ड संख्या में मरीज स्वस्थ हुए थे.
Coronavirus Updates: 24 घंटे में कोरोना के 36,011 नए मामले

NDTV संवाददाता के मुताबिक, स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 96,44,222 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 36,011 नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों में 41,970 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान 482 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. अब तक कुल 91,00,792 मरीज ठीक हो चुके हैं. 1,40,182 लोगों की जान गई है. कोरोना के मौजूदा मामलों की संख्या करीब 4 लाख है. इस समय देश में 4,03,248 एक्टिव केस हैं. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 94.36 प्रतिशत पर पहुंच गया है. पॉजिटिविटी रेट 3.27 फीसदी है. डेथ रेट 1.45 प्रतिशत है.
Covid-19 LIVE Updates: UP में कोविड-19 से 23 और लोगों की मौत

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से 23 और लोगों की मौतें होने के साथ महामारी से मरने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 7900 हो गई. वहीं, इस अवधि में 1,940 नए मामले भी सामने आए हैं.
Coronavirus Updates: आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 630 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 630 नए मामले आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 8,71,305 हो गई है. बुलेटिन में कहा गया है कि शनिबार सुबह 9 बजे तक पिछले 24 घंटों में 882 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं. इसके बाद स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या राज्य में बढकर 8,58,115 हो गई है.
छत्तीसगढ़ में 1583 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 1583 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसके बाद राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 2,45,580 हो गई है. राज्य में शनिवार को 178 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 1080 लोगों ने गृह पृथक-वास पूर्ण किया है. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित 21 लोगों की मौत हुई है. 

प्रयागराज में कोरोना वायरस संक्रमण के 59 नए मामले

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में शनिवार को 59 व्यक्तियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई, जिसके बाद यहां संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 26,929 तक पहुंच गई. जिले के नोडल अधिकारी (कोविड-19) डॉ ऋषि सहाय ने बताया कि अब तक जिले में कोविड-19 से 348 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है. 
पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण के 644 नए मामले, 23 और मरीजों की मौत

पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण के 644 नए मामले सामने आने के बाद शनिवार को इस बीमारी के कुल मामले बढ़कर 1,55,424 हो गए. कोविड-19 से 23 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या राज्य में बढ़कर 4,905 पर पहुंच गई. 
प बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,175 नए मामले

पश्चिम बंगाल में 3,175 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद शनिवार को संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 4,99,697 हो गए. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई. 
मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 1352 नए मामले, और 12 लोगों की मौत

मध्यप्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1352 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 2,13,050 तक पहुंच गयी, राज्य में पिछले 24 घंटों में 12 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है, जिससे मरने वालों की कुल संख्या बढ़ कर 3,326 हो गयी है. 
राजस्थान में कोरोना वायरस से संक्रमित 20 और लोगों की मौत, 2076 नये मामले

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,076 नये मामले शनिवार को आये. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर अब 2,78,496 हो गई है। वहीं, राज्य में संक्रमण से 20 और लोगों की मौत हो गई, जिससे राज्य में कुल मृतक संख्या 2,409 तक पहुंच गई. 
झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण से एक और मरीज की मौत

झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 979 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग की आज रात जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com