भारत में पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस (Coronavirus Updates) के मामलों में एक बार फिर तेजी देखी जा रही है. नए मरीजों के आंकड़ों में तेजी का सिलसिला जारी है. पिछले कुल दिनों से रोजाना 40 हजार से ऊपर नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में COVID-19 के कुल 42,766 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 308 लोगों की कोविड की वजह से मौत भी हुई है.
देश में कोविड-19 से संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर अब 3 करोड़ 29 लाख 88 हजार 673 हो गई है जबकि कुल 4,40,533 लोगों की मौत इस महामारी की वजह से हो चुकी है.
फिलहाल, देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 4,10,048 है, जो कुल मामलों का 1.24 फीसदी है. देश में 97.42 फीसदी रिकवरी रेट दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटों में 38,091 लोग कोरोना वायरस महामारी से ठीक हो चुके हैं. अब तक देशभर में रिकवर हुए कुल लोगों की संख्या 3,21,38,092 हो गई है.
Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोविड- 19 से एक मरीज की मौत हो गई और 18 नये संक्रमित पाए गए हैं. रविवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में रायबरेली जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित एक मरीज की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 22,856 हो गई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पश्चिम बंगाल में घनी आबादी वाले कोलकाता और उत्तरी 24 परगना जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. राज्य में पिछले 24 घंटे में 707 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 15,52,071 हो गई है.
राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना महामारी (Delhi Covid-19 Update) की लगातार कम हो रही रफ्तार से सरकार, प्रशासन के साथ-साथ दिल्ली के लोगों को बड़ी राहत मिली है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक दिल्ली में लगातार पांचवें दिन कोरोना के चलते एक भी मौत नहीं हुई है. अभी तक दिल्ली में कोरोना की चपेट में आकर जान गंवाने वालों की संख्या 25,082 है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में रविवार को कोविड-19 के 26,701 नये मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 42,07,838 हो गयी जबकि 74 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 21,496 पर पहुंच गयी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में रविवार को कोविड-19 के 110 नए मामले आए जिन्हें मिलाकर केंद्र शासित प्रदेश में महामारी की चपेट में आने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3,25,940 हो गई है. वहीं, गत 24 घंटे के दौरान किसी संक्रमित की मौत दर्ज नहीं की गई है. यह जानकारी अधिकारियों ने दी.
NDTV के संवाददाता के अनुसार, महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटो में कोरोना संक्रमण के 4057 नए मामले सामने आए जबकि 67 और मरीजों की जान चली गई. पिछले 24 घंटे में राज्य में 1,93,193 टेस्ट किए गए. यहां कोरोना पॉजिटिविटी रे 2 फीसदी है जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 50,095 हो गई है.
NDTV के संवाददाता के अनुसार, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 496 नए मामले सामने आए जबकि 2 और मरीजों की मौत इस वायरस की वजह से हो गई. लगातार पांचवें दिन शहर में 400 से ज्यादा नए मरीज मिले हैं.
केंद्रशासित प्रदेश पुदुच्चेरी में रविवार को कोविड-19 के 103 नए मामले सामने आए और एक मरीज की मौत हो गई. इसके साथ ही कुल संक्रमितों और मृतकों की संख्या बढ़कर क्रमश: 1,24,152 और 1,817 हो गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, ओडिशा में रविवार को कोविड-19 के कम से कम 805 नए मामले सामने आए. इनमें खुर्दा और कटक से ही 55 फीसदी मामले आए हैं. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि नए मामलों में से 346 मामले खुर्दा जिले से सामने आए हैं. राजधानी भुवनेश्वर इसी जिले का हिस्सा है. वहीं, कटक से 98 मामले सामने आए.
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 46 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसके बाद राज्य में कोविड-19 के कुल मामले 10,04,611 हो गए हैं. राज्य में शनिवार को 21 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 25 लोगों ने घर में पृथकवास की अवधि पूरी की. राज्य में शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि आज संक्रमण के 46 नए मामले आए हैं. रायपुर जिले से एक, दुर्ग से एक, राजनांदगांव से दो, धमतरी से एक, बिलासपुर से चार, रायगढ़ से छह, कोरबा से दो, जांजगीर चांपा से दो, मुंगेली से तीन, सुरगुजा से एक, कोरिया से दो, जशपुर से चार, कोंडागांव से दो, दंतेवाड़ा से तीन, सुकमा से पांच, कांकेर से पांच और बीजापुर से एक मामला सामने आया है.
कर्नाटक में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 983 नए मामले सामने आए तथा 21 और मरीजों की मौत हो गई. वहीं, पड़ोसी राज्य तेलंगाना में शनिवार को कोविड-19 के 306 नए मामले सामने आए तथा तीन और संक्रमितों ने दम तोड़ दिया. बेंगलुरु में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कर्नाटक में कुल मामलों की संख्या 29,54,047 तक पहुंच गई है तथा मृतक संख्या 37,401 हो गई है. राज्य में 30 अगस्त को 973 मामले दर्ज किए गए थे. शनिवार को 1620 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिसके बाद संक्रमण मुक्त हुए मरीजों की संख्या 28,98,874 हो गई है. बेंगलुरु शहरी क्षेत्र में 289 नए मामले मिले तथा सात संक्रमितों की मौत हुई. राज्य में 17,746 लोग संक्रमण का इलाज करा रहे हैं.