विज्ञापन
4 years ago
नई दिल्ली:

भारत में पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस (Coronavirus Updates) के मामलों में एक बार फिर तेजी देखी जा रही है. नए मरीजों के आंकड़ों में तेजी का सिलसिला जारी है. पिछले कुल दिनों से रोजाना 40 हजार से ऊपर नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में COVID-19 के कुल 42,766 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 308 लोगों की कोविड की वजह से मौत भी हुई है.

देश में कोविड-19 से संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर अब 3 करोड़ 29 लाख 88 हजार 673 हो गई है जबकि कुल 4,40,533 लोगों की मौत इस महामारी की वजह से हो चुकी है.

फिलहाल, देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 4,10,048 है, जो कुल मामलों का 1.24 फीसदी है. देश में 97.42 फीसदी रिकवरी रेट दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटों में 38,091 लोग कोरोना वायरस महामारी से ठीक हो चुके हैं. अब तक देशभर में रिकवर हुए कुल लोगों की संख्या 3,21,38,092 हो गई है.

Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :
 

उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के एक और मरीज की मौत, 18 नये संक्रमित मिले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्‍तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोविड- 19 से एक मरीज की मौत हो गई और 18 नये संक्रमित पाए गए हैं. रविवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में रायबरेली जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित एक मरीज की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 22,856 हो गई है.
पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के 707 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पश्चिम बंगाल में घनी आबादी वाले कोलकाता और उत्तरी 24 परगना जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. राज्य में पिछले 24 घंटे में 707 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 15,52,071 हो गई है.
दिल्ली में लगातार पांचवें दिन कोरोना से नहीं हुई एक भी मौत, 24 घंटे में आए 30 नए केस
राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना महामारी (Delhi Covid-19 Update) की लगातार कम हो रही रफ्तार से सरकार, प्रशासन के साथ-साथ दिल्ली के लोगों को बड़ी राहत मिली है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक दिल्ली में लगातार पांचवें दिन कोरोना के चलते एक भी मौत नहीं हुई है. अभी तक दिल्ली में कोरोना की चपेट में आकर जान गंवाने वालों की संख्या 25,082 है.
केरल में कोविड-19 के 26,701 नये मामले, 74 मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में रविवार को कोविड-19 के 26,701 नये मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 42,07,838 हो गयी जबकि 74 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 21,496 पर पहुंच गयी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी.

जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 110 नए मामले आए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में रविवार को कोविड-19 के 110 नए मामले आए जिन्हें मिलाकर केंद्र शासित प्रदेश में महामारी की चपेट में आने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3,25,940 हो गई है. वहीं, गत 24 घंटे के दौरान किसी संक्रमित की मौत दर्ज नहीं की गई है. यह जानकारी अधिकारियों ने दी.
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 4057 नए मामले
NDTV के संवाददाता के अनुसार, महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटो में कोरोना संक्रमण के 4057 नए मामले सामने आए जबकि 67 और मरीजों की जान चली गई. पिछले 24 घंटे में राज्य में 1,93,193 टेस्ट किए गए. यहां कोरोना पॉजिटिविटी रे 2 फीसदी है जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 50,095 हो गई है.
मुंबई में कोरोना के 496 नए मामले, 2 मरीजों की मौत
NDTV के संवाददाता के अनुसार, देश की आर्थ‍िक राजधानी मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 496 नए मामले सामने आए जबकि 2 और मरीजों की मौत इस वायरस की वजह से हो गई. लगातार पांचवें दिन शहर में 400 से ज्यादा नए मरीज मिले हैं.
पुदुच्चेरी में कोविड-19 के 103 नए मामले
केंद्रशासित प्रदेश पुदुच्चेरी में रविवार को कोविड-19 के 103 नए मामले सामने आए और एक मरीज की मौत हो गई. इसके साथ ही कुल संक्रमितों और मृतकों की संख्या बढ़कर क्रमश: 1,24,152 और 1,817 हो गई.
ओडिशा में कोविड-19 के 805 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, ओडिशा में रविवार को कोविड-19 के कम से कम 805 नए मामले सामने आए. इनमें खुर्दा और कटक से ही 55 फीसदी मामले आए हैं. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि नए मामलों में से 346 मामले खुर्दा जिले से सामने आए हैं. राजधानी भुवनेश्वर इसी जिले का हिस्सा है. वहीं, कटक से 98 मामले सामने आए.
Coronavirus Updates: कोविड-19 पाबंदियों में ढील ऑक्सीजन की उपलब्धता पर निर्भर करेगी : उद्धव ठाकरे
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को कहा कि राज्य में कोविड-19 महामारी की वजह से लगी पाबंदियों में छूट ऑक्सीजन की उपलब्धता पर निर्भर करेगी. उन्होंने कहा कि यह 'लोगों पर है कि वे महामारी की तीसरी लहर को रोकें या उसे आमंत्रित करें.'' डिजिटल माध्यम से चिकित्सा सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए ठाकरे ने राजनीतिक दलों से कहा कि वे राजनीति नहीं करें और उन स्थानों को खोलने की मांग नहीं करें, जहां पर भीड़ से नहीं बचा जा सकता है. 

मुख्यमंत्री ने कहा, ''लोगों की जिंदगी से नहीं खेलें. विरोध करें लेकिन कोविड-19 के खिलाफ. यह हम पर है कि कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर को रोकें या उसे आमंत्रित करें.''  (भाषा)

Coronavirus Live Updates: रवि शास्त्री समेत स्टाफ के 4 सदस्य COVID पॉजिटिव
टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री और बॉलिंग कोच भरत अरुण सहित 4 लोग नियमित टेस्ट में कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. टीम इंडिया के सभी सदस्यों सहित स्टॉफ के तमाम लोगों का शनिवार रात और आज रविवार सुबह नियमित रूप से होने वाला टेस्ट किया गया था, जिसमें कुल मिलाकर चार सदस्य कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. 

COVID-19 India: अब तक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोविड-19 टीके की 66.89 करोड़ खुराक दी गई
केंद्र की ओर से राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अबतक कोविड-19 रोधी टीके की 66.89 करोड़ से अधिक खुराक मुहैया कराई गई हैं. इसके अलावा 1.56 करोड़ से ज्यादा खुराक उपलब्ध कराने की प्रक्रिया जारी है. मंत्रालय ने बताया कि अब भी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास टीके की 4.37 करोड़ से ज्यादा खुराक उपलब्ध है, जिनका इस्तेमाल किया जाना है. 

मंत्रालय की तरफ से बताया गया कि टीके की खुराक की उपलब्धता बढ़ने से टीकाकरण की गति बढ़ेगी और टीके की उपलब्धता संबंधी जानकारी पहले ही मुहैया कराने से राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को टीकाकरण की बेहतर योजना बनाने में मदद मिल रही है और सुचारु आपूर्ति सुनिश्चित हो रही है. (भाषा)

Coronavirus Updates: आयुष दवाएं वितरित करने के सरकार के कदम से प्रतिरक्षा बढ़ाने में मिलेगी मदद: पीएचडीसीसीआई
उद्योग मंडल पीएचडीसीसीआई ने रविवार को कहा कि सरकार द्वारा देश के 75 लाख लोगों को आयुष रोगनिवारक दवाएं और भोजन तथा जीवन शैली के संबंध में लिखित दिशानिर्देश वितरित करने के अभियान से महामारी के इस गंभीर दौर में प्रतिरक्षा युक्त जीवन शैली को बढ़ावा मिलेगा.

पीएचडीसीसीआई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप मुल्तानी ने एक बयान में कहा, ''महामारी के इस गंभीर दौर में यह पहल प्रतिरक्षा युक्त जीवन शैली सुनिश्चित करने की दिशा में एक बड़ा कदम है, खासतौर से बुजुर्गों और अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं के लिए ऐसा है.'' 

यह अभियान केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल और आयुष राज्यमंत्री मुंजपारा महेंद्रभाई ने दो सितंबर को शुरू किया था. (भाषा)
Coronavirus Live Updates: लद्दाख में कोविड-19 के तीन नए मामले, संक्रमितों की सख्या 20,578
लद्दाख में कोविड-19 के तीन नए मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,578 हो गई. वहीं 13 और मरीजों के संक्रमण मुक्त होने के बाद यहां इलाज करा रहे मरीजों की संख्या घटकर 59 हो गई. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सभी नए मामले लेह जिले से सामने आए हैं. अब तक संक्रमण से केंद्रशासित प्रदेश में 207 मरीजों की मौत हो चुकी है.

अधिकारियों ने बताया कि लद्दाख में अब तक 20,312 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. यहां 59 मरीजों का उपचार चल रहा है, जिनमें से 47 लेह से हैं और 12 करगिल से हैं. (भाषा) 
कोविड-19 अपडेट: अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 85 नए मामले
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 85 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 53,302 हो गई. वहीं एक दिन में 114 लोगों के संक्रमण मुक्त होने से स्वस्थ होने की दर बढ़कर 98.07 फीसदी हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को बताया कि 762 मरीजों का उपचार चल रहा है और अब तक 52,276 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. 

अधिकारी ने बताया कि राज्य में संक्रमण से दो और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 264 हो गई. इसी बीच राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी दिमोंग पाडुंग ने बताया कि अब तक 9,96,954 लोगों को टीके की खुराक दी गई है. (भाषा)
COVID-19 India: पालघर में कोरोना के मामले बढ़कर 1.34 लाख से ऊपर
महाराष्ट्र के पालघर जिले में कोविड-19 के मामले बढ़कर 1,34,704 हो गए हैं जबकि मृतक संख्या 3,293 हो गई है. पालघर के जिलाधिकारी डॉ मानिक गुरसल ने बताया कि शनिवार को 76,673 लोगों को कोविड-19 रोधी टीका लगाया गया जिसके बाद जिले में कुल 11,94,752 लोगों को टीका लग चुका है.
(भाषा)
कोरोना वायरस अपेडट्स: "वैक्सीन कहीं नकली तो नहीं?", केंद्र ने राज्यों को टीका लगाने से पहले जांच करने का दिया निर्देश
केंद्र सरकार ने राज्यों को चिट्ठी लिखकर कहा है कि  लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने से पहले यह जांच कर लें कि कहीं वो नकली तो नहीं हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को चिट्ठी लिखकर इसलिए सचेत किया क्योंकि हाल ही में साउथ ईस्ट एशिया और अफ्रीका में फर्जी कोविशील्ड पायी गयी थी, जिसके बाद WHO ने नकली वैक्सीन को लेकर एलर्ट किया था. (एनडीटीवी संवाददाता)

Coronavirus Updates: महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के 325 नये मामले, तीन मरीजों की मौत
महाराष्ट्र में ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 325 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमण की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 5,52,662 हो गई है. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि शनिवार को सामने आए इन नये मामलों के अलावा, वायरस के कारण तीन और मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद जिले में मृतक संख्या बढ़कर 11,312 हो गई है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि ठाणे में कोविड-19 से मृत्यु दर 2.04 प्रतिशत है.

जिलाधिकारी राजेश नरवेकर ने बताया कि शनिवार को, ठाणे में पहली बार एक दिन में कोविड-19 टीके की एक लाख से ज्यादा खुराकें दी गईं जब 1,01,297 लोगों को टीके लगाए गए. उन्होंने बताया कि इसके साथ ही ठाणे जिले में अब तक 51,25,876 लोगों को टीका लग चुका है. (भाषा)
Coronavirus Live Updates:देश में 24 घंटे में 42 हजार से ज्यादा केस
- कुल टीकाकरण- 68.46 करोड़ डोज़

- पिछले 24 घंटे में आये नए केस- 42,766

- भारत में कुल एक्टिव केस- 4,10,048

- रिकवरी रेट- 97.42%

- पिछले 24 घंटों में ठीक हुए मरीज- 38,091

- कुल ठीक हुए मरीज- 3,21,38,092

- साप्ताहिक संक्रमण दर- 2.62 प्रतिशत 

- दैनिक संक्रमण दर - 2.45%

- बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना से मौेतें- 308

- पिछले 24 घंटे में टीकाकरण - 71,61,760

(एनडीटीवी संवाददाता)
छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 46 नए मामले
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 46 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसके बाद राज्य में कोविड-19 के कुल मामले 10,04,611 हो गए हैं. राज्य में शनिवार को 21 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 25 लोगों ने घर में पृथकवास की अवधि पूरी की. राज्य में शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि आज संक्रमण के 46 नए मामले आए हैं. रायपुर जिले से एक, दुर्ग से एक, राजनांदगांव से दो, धमतरी से एक, बिलासपुर से चार, रायगढ़ से छह, कोरबा से दो, जांजगीर चांपा से दो, मुंगेली से तीन, सुरगुजा से एक, कोरिया से दो, जशपुर से चार, कोंडागांव से दो, दंतेवाड़ा से तीन, सुकमा से पांच, कांकेर से पांच और बीजापुर से एक मामला सामने आया है.
कर्नाटक में कोविड-19 के 983, तेलंगाना में 306 नए मामले
कर्नाटक में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 983 नए मामले सामने आए तथा 21 और मरीजों की मौत हो गई. वहीं, पड़ोसी राज्य तेलंगाना में शनिवार को कोविड-19 के 306 नए मामले सामने आए तथा तीन और संक्रमितों ने दम तोड़ दिया. बेंगलुरु में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कर्नाटक में कुल मामलों की संख्या 29,54,047 तक पहुंच गई है तथा मृतक संख्या 37,401 हो गई है. राज्य में 30 अगस्त को 973 मामले दर्ज किए गए थे. शनिवार को 1620 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिसके बाद संक्रमण मुक्त हुए मरीजों की संख्या 28,98,874 हो गई है. बेंगलुरु शहरी क्षेत्र में 289 नए मामले मिले तथा सात संक्रमितों की मौत हुई. राज्य में 17,746 लोग संक्रमण का इलाज करा रहे हैं.
मुंबई में शनिवार को 1.3 लाख लोगों को लगाया गया टीका

मुंबई (Mumbai) में शनिवार को 1.3 लाख लोगों को कोविड रोधी टीका लगाया गया. शहर की 80 फीसदी पात्र आबादी को टीके की पहली खुराक लगा दी गई है और महानगर टीकाकरण प्रतिशत के हिसाब से शीर्ष पर है.बृहन्मुंबई महानगरपालिका के आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने बताया कि शहर की 30 फीसदी पात्र आबादी को टीके की दूसरी खुराक भी लगा दी गई है. उन्होंने कहा, "शनिवार को मुंबई में 1.3 लाख खुराक लगाई गईं. इसी के साथ शहर की 80 फीसदी आबादी को कोविड रोधी टीके की कम से कम एक खुराक लगा दी गई है. हम देश के प्रमुख शहरों में इस अभियान के तहत शामिल आबादी के प्रतिशत के मामले में नंबर एक हैं."

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे: